Mobile Hang होने की समस्या एक ऐसी समस्या है जो हर एंड्राइड स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले को कभी ना कभी झेलनी पड़ती है। चाहे आपके पास कितना भी महंगा स्मार्टफोन क्यों न हो कभी ना कभी तो आपका मोबाइल जरूर हैंग होता है।
इस समस्या के कई कारण हैं। लेकिन कई बार इस समस्या के बहुत ही छोटा कारण होता है। हमें उसे सही करना नहीं आता और हमारा मोबाइल हैंग होने लगता है। जिस वजह से हमें काफी परेशान होना पड़ता है।

तो दोस्तों मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूँ कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको मोबाइल हैंग होता है तो क्या करना चाहिए? इसका जवाब तो मिलेगा ही इसके आलावा और भी ऐसी चीज़ें जानेंगे जिससे आप अपने मोबाइल को दुबारा हैंग होने से बचा सकते हैं।
Mobile Hang क्यों होता है?
मोबाइल के हैंग होने के कई कारण हैं जिनमें से मुख्य कारण है सॉफ्टवेयर का पुराना हो जाना या हमारे द्वारा पुराने मोबाइल में नए ऐप चलाना। सबसे ज़्यादा पुराने मोबाइल ही हैंग होते हैं। ऐसा इसलिए होता है।
क्योंकि जब हम पुराने मोबाइल में नए और ज़रुरत से ज़्यादा ऐप डाल लेते हैं। तो उन ऐप को चलने के लिए जो रिसोर्सेज लगते हैं। वो पुराने मोबाइल में कम पड़ जाते हैं। जिस वजह से हमारा मोबाइल हैंग होने लग जाता है।
मोबाइल हैंग होने के लक्षण
मोबाइल के हैंग होने के ऐसे कई लक्षण हैं जिनकी वजह से हमारा मोबाइल हैंग होने लगता है। यहाँ हम ऐसे ही 10 लक्षणों के बारे में जानेंगे। जिससे आपको ये पता चलेगा कि अगर आपका फ़ोन हैंग हो रहा है तो उसके क्या लक्षण हैं।
आईये मोबाइल हैंग होने के इन 10 लक्षणों को समझते हैं।
स्क्रीन जैम हो जाना
स्क्रीन जैम होना मोबाइल के हैंग होने के लक्षणों में सबसे आम है। क्योंकि ज़्यादातर इसी से हमें लगता है कि हमारा मोबाइल हैंग हो गया है। जब भी हम मोबाइल में कुछ कर रहे होते हैं तो अचानक मोबाइल की स्क्रीन रुक जाती है। चाहे जितना बैक बटन दबा लें चाहे जितना होम बटन दबा लें। स्क्रीन कुछ समय के लिए जाम हो जाती है।
अनुपयुक्त इनपुट
अनुपयुक्त इनपुट का मतलब होता है कि जब आप अपने मोबाइल में कुछ काम करने की कोशिश करते हैं, तो ये आपकी कमांड्स को सही तरीके से समझ नहीं पता। जिस वजह से आपके द्वारा दिए गए कमांड्स को मोबाइल गलत तरीके से समझ लेता है या समझ ही नहीं पाता और प्रणामस्वरूप आपका मोबाइल सही से काम नहीं करता।
उदाहरण के लिए, अगर आप स्क्रीन पर किसी एप्लिकेशन को खोलने की कोशिश करते हैं और ये किसी दूसरी एप्लिकेशन को खोल देता है। या फिर किसी एप्लीकेशन को खोलता ही नहीं है। अगर ऐसा है तो आपका मोबाइल हैंग हो गया है।
इस समस्या के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि सॉफ़्टवेयर की समस्या, टचस्क्रीन की खराबी, या हार्डवेयर में कमी जोकि पुराने मोबाइल में हो सकते हैं।
बैटरी खत्म होना
बैटरी ख़तम होना भी मोबाइल के हैंग होने का लक्षण है। इसका कारण ये है कि जब मोबाइल की बैटरी काफी कम हो जाती है। तो मोइबले अपने कई तरह की प्रोसेसिंग को रोक देता है। ताकि कम से कम बैटरी खरच हो। लेकिन इस वजह से मोबाइल की प्रोसेसिंग पर असर पड़ता है जिससे प्रोसेसिंग काफी स्लो हो जाती है।
और जब हम मोबाइल में कुछ भी करने की कोशिश करते हैं तो वह पहले जैसे स्पीड में नहीं हो पता। लेकिन बार बार हमारे द्वारा क्लिक करने या इंतज़ार किये बिना मोबाइल चलाते रहने से मोबाइल या तो इसका सॉफ्टवेयर क्रैश हो जाता है या फिर ये हैंग होने लगता है।
मोबाइल का गरम होना
मोबाइल का लम्बे समय इस्तेमाल करना या फिर कम स्पेक्स वाले मोबाइल में उसकी क्षमता से ज़्यादा ऐप को इस्तेमाल करने से मोबाइल गरम हो जाता है।
जिससे मोबाइल को कुछ बैकग्राउंड में होने वाली प्रोसेसिंग को कम करना पड़ता है। इसी के चलते कुछ जरुरी प्रोसेसिंग भी कुछ समय के लिए बंद हो जाती हैं या मोबाइल द्वारा ही उन्हें रोक दिया जाता है।
इसके बावजूद अगर हम मोबाइल को उसी प्रकार चलाते रहते हैं तो मोबाइल बार बार क्रैश तो होता ही है साथ में हैंग भी हो जाता है। ऐसे में आपको अपने मोबाइल को चार्जिंग पर लगा देना चाहिए।
स्विच ऑफ़ होने में देरी
मोबाइल के स्लो होने पर कभी कभी हमें अपने मोबाइल को स्विच ऑफ करके फिर से स्विच ऑन करना पड़ता है। लेकिन अगर आपका मोबाइल स्विच ऑफ होने में या स्विच ऑन देरी लगाता है। तो यह भी आपके मोबाइल के हैंग होने का लक्षण है।
कॉल या संदेश नहीं जा पाना
जब भी आप कॉल करने की कोशिश करते हैं या मैसेज करते हैं तो आप देखेंगे कि या तो कॉल जा ही नहीं रही है फिर कॉल जाने में काफी समय लग रहा है। तो इसका मतलब भी यही है कि आपका मोबाइल हैंग हो गया है या फिर हैंग हो सकता है।
एप्लिकेशन क्रैश होना
अक्सर आपने देखा होगा। जब भी आप कोई ऐप चला रहे होते हैं तो अचानक ही वो ऐप अपने आप बंद हो जाता है या क्रैश हो जाता है। जिसके तुरंत बाद हमें स्क्रीन पर एक एरर देखने को मिलता है। इसके बाद जब आप फिर से उस ऐप को चलने की कोशिश करते हैं।
तो आपका Mobile Hang हो जाता है। ये भी मोबाइल के हैंग होने का लक्षण है। हालाँकि जरुरी नहीं है कि हर बार मोबाइल हैंग हो जाये। लेकिन अधिकतर ऐसा हो जाता है।
मोबाइल सुस्त हो जाना
अगर आपका मोबाइल खुलने में या किसी भी प्रकार से स्लो काम कर रहा है। और आपके द्वारा दिए गए निर्देशों को सही से समझ नहीं पा रहा है। तो इसका यही मतलब है की अब आपका मोबाइल हैंग होने वाला है।
क्योंकि ऐसे स्थिति में जब हम बार बार किसी ऐप को खोलने या बंद करने के कोशिश करते हैं तो अक्सर ही मोबाइल हैंग हो जाते हैं।
नेटवर्क कनेक्शन की समस्या
कई पुराने मोबाइल फ़ोन्स में यह समस्या आ जाती है। जिसमें अगर नेटवर्क सही से नहीं आ रहा होता तब भी आपका स्मार्टफोन किसी ऐसी ऐप की वजह से हैंग हो जाता है। जो ऐप इंटरनेट से चलती हो और आप जल्दबाजी में बार बार उस ऐप में क्लिक कर रहें हों।
लेकिन वो ऐप नेटवर्क कनेक्शन न होने की वजह से आगे खुल न रही हो तो ऐसी स्तिथि में भी अधिकतर स्मार्टफोन हैंग हो जाते हैं।
प्रोसेसिंग में खराबी
पुराने स्मार्टफोन में ऐसा संभव है। क्योंकि जब आप काम स्पेक्स वाले स्मार्टफोन में हैवी ऐप चलते हैं तो मोबाइल को जरुरत से ज़्यादा रिसोर्स इस्तेमाल करने पड़ते हैं। जिस वजह से मोबाइल गरम हो जाता है। और प्रोसेसिंग में खराबी का कारण बनता है। ऐसे स्तिथि में भी ज़्यादातर मोबाइल हैंग होने लगते हैं।
मोबाइल को हैंग होने से बचाने के उपाय
आपने मोबाइल हैंग होने के लक्षणों के बारे में पढ़ा। अब आप यहाँ पढ़ेंगे कि किस प्रकार अपने मोबाइल को हैंग होने से बचा सकते हैं। यहाँ मैंने तीन ऐसे उपाय बताये हैं जिनकी मदद से आपके मोबाइल को हैंग होने की समस्या काफी कम हो जायेगी। और आपका डाटा भी सुरक्षित रहेगा।
– नियमित अपडेट्स का महत्व
कोई भी मोबाइल कंपनी जब अपना कोई स्मार्टफोन लांच करती है। तो उसमें पहले से निर्धारित होता है। कि उस स्मार्टफोन के मॉडल में कब तक अपडेट देनी।
ये अपडेट कई प्रकार की होती हैं। कभी कंपनियां मोबाइल की सिक्योरिटी को इम्प्रूव करने के लिए अपडेट निकालती है तो कभी मोबाइल की परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के साथ साथ किसी न किसी बग को ठीक कर देती हैं।
लेकिन जब मोबाइल पुराना हो जाता है। और उसमें अपडेट आना बंद हो जाती है। तो कुछ सिक्योरिटी में कमी और मोबाइल में कोई न बग आ ही जाता है। आपका मोबाइल अपडेट नहीं हो रहा है लेकिन कुछ ऐसी ऐप जो आपके मोबाइल को हानि पहुंचा सकती हैं वो अपडेटेड होती हैं।
जो आपके मोबाइल की कमियों का फायदा उठा कर आपका डाटा चुराने के साथ साथ हैवी होने की वजह से आपके फ़ोन के हैंग होने का भी कारण बनती हैं।
इसी लिए आपने स्मार्टफोन को बीच बीच में चेक करते रहें और समय समय पर अपने मोबाइल को अपडेट करते रहें।
– अनावश्यक ऐप्स को हटाएँ
अक्सर ही हम कुछ ऐसी ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं। जो या तो हमारे उतनी काम की नहीं होती या फिर हमारे किसी काम ही नहीं आती। ऐसे में उन ऐप को डिलीट कर देना ही अच्छा है। क्योंकि ये ऐप आपके फ़ोन में पड़े पड़े बैकग्राउंड में कोई न कोई प्रोसेस करती रहती है।
इन ऐप्स की वजह से बिना मतलब के उतनी स्टोरेज भरी रहती। और अगर आप इन ऐप को अपडेट न करें तो किसी न किसी बग की वजह से ये मोबाइल को स्लो और हैंग करने में अहम् भूमिका निभाती हैं।
इसीलिए अपनी मोबाइल से अनावश्यक ऐप को तुरंत अनइंस्टाल करदें।
– आटोमेटिक बैकअप और डेटा सिंक्रनाइज़ेशन
ये बहुत ही अच्छा तरीका है। मोबाइल में पड़े आपके जरुरी डाटा को बैकअप करने का। हर मोबाइल में डाटा को बैकअप करने का ऑप्शन होता है। जिसके माध्यम से आप मोबाइल के ऐप्स का डाटा, फोटोज, वीडियोस और अन्य डाटा को आसानी से अपनी किसी भी जीमेल आईडी में बैकअप कर सकते हैं।
और डाटा सिंक्रोनाइजेशन की मदद से आप अपने बैकअप हुए डाटा को नए मोबाइल में पुनः प्राप्त कर सकते। हैं। डाटा को समय समय पर बैकअप करना इसलिए जरुरी है।
ताकि जब कभी आपका मोबाइल हैंग होने लगे और समस्या बढ़ने की वजह से आपको दूसरा मोबाइल लेना पड़े तो आप अपना पूरा का पूरा डाटा उसमें आसानी से जीमेल आईडी के माध्यम से सिंक कर सकें।
स्मार्टफोन की क्षमता का सही तरीके से उपयोग
दोस्तों आपने कुछ उपायों के बारे में जाना जिनकी सहायता से आप अपने स्मार्टफोन को हैंग होने से काफी हद तक बचा सकते हैं। अब हम जानेंगे कि आप अपने स्मार्टफोन को उसकी क्षमता अनुसार कैसे उपयोग कर सकते हैं।
– एप्प्स को सही तरीके से बंद करना
अक्सर हम जब किसी ऐप का उपयोग करते हैं, तो हम उन्हें बंद नहीं करते हैं या बंद करना भूल जाते हैं और वो ऐप बैकग्राउंड में चलते रहते हैं, जिससे बैटरी तो खर्च होती ही है और इसके साथ ही फ़ोन की परफॉरमेंस क्षमता पर भी प्रभाव पड़ता है।
इसलिए, जब भी कभी आप किसी एप्प का उपयोग न कर रहे हों, तो उसे ठीक से बंद जरूर करें।
– सही तरीके से मल्टीटास्किंग करना
आजकल के स्मार्टफोन्स इस प्रकार के हैं जो हमें मल्टीटास्किंग करने की अनुमति देते हैं, लेकिन यह जरूरी है कि हम इसका सही तरीके से उपयोग करें। यदि आप कई एप्प्स को एक साथ चला रहे हैं, तो ध्यान दें कि कहीं अनावश्यक मल्टीटास्किंग से आपके फ़ोन की परफॉरमेंस क्षमता पर तो कोई बुरा असर नहीं पड़ रहा है।
मल्टीटास्किंग करते हुए भी दो से अधिक ऐप को इस्तेमाल न करें। अगर आप कोई ऐसा ऐप चला रहे हैं जो काफी हैवी है या ज़्यादा डाटा या प्रोसेसिंग का इस्तेमाल कर रहा है। तो अन्य ऐप इस्तेमाल न करें। क्योंकि ऐसा करने से आपका स्मार्टफोन गर्म होने के साथ साथ स्लो भी हो जाएगा।
– समय समय पर स्टोरेज को क्लीन करना
अगर आप अपने स्मार्टफोन को समय समय पर क्लीन नहीं करते तो बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। क्योंकि जब हम किसी फाइल, फोटो या वीडियो को लम्बे समय से रखे रहते हैं। जो हमारे काम की नहीं होती तो वो अनावश्यक ही स्टोरेज को भरे रखती है।
यदि आपके मोबाइल की स्टोरेज 80% तक भर जाती है। तो इस वजह से भी ज़्यादातर फ़ोन स्लो हो जाते हैं और हैंग होने लगते हैं। इसलिए आप समय समय पर अपने फ़ोन में पड़ी फोटोज, वीडियो और फाइल्स को डिलीट करते रहें।
निष्कर्ष
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। और आप समझ गए होंगे कि आपका मोबाइल हैंग होता है तो क्या करना चाहिए।
इस आर्टिकल में मैंने आपको मोबाइल हैंग होने के लक्षण बताये, मोबाइल को हैंग होने से बचाने के उपाय बताये। जिसके ज़रिये आप जान सकते हैं कि आपका मोबाइल हैंग हो रहा है या नहीं। और आप उसे हैंग होने से कैसे बचा सकते हैं।
इसके आलावा अगर आपके मन में और कोई भी प्रशन है तो आप निचे कमेंट करके मुझसे पूछ सकते हैं। आपकी समस्या का समाधान करने से मुझे बहुत ख़ुशी होगी। और आपको आपकी समस्या का हल भी मिल जाएगा। तो दोस्तों हमारीवेबसाइट Sab Hindi Me पर अपना कीमती समय देने के लिए आपका धन्यवाद।
Thank You so much
Your Most Welcome