About

हमारी वेबसाइट ‘Sab Hindi Me’ में आपका स्वागत है। मेरा मिशन है उन सभी लोगों को टेक्नोलॉजी से जोड़ना जिन्होंने अभी अभी इंटरनेट चलाना शुरू किया है। और तेज गति से बढ़ती जा रही टेक्नोलॉजी और उनसे जुडी समस्याओं से समाधान से अनजान हैं।

जहाँ तक मैंने देखा है टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी ज्यादातर अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध है। हालाँकि अब अब ये जानकारी हिंदी में भी उपलब्ध होना शुरू हो चुकी है। लेकिन फिर भी मेरे प्यारे पाठकों को उन्हें पढ़ने और समझने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मैंने पाठकों की इस समस्या को दूर करने के लिए ही मैंने इस वेबसाइट की शुरुआत की। 

मेरा तकनीकी क्षेत्र में रूचि और टेक से जुडी समस्याओं को हल करने में तजुर्बा होने के कारण मैंने यह एक पूरी तरह से हिंदी टेक ब्लॉग शुरू करने का निर्णय लिया। और यही Sab Hindi Me वेबसाइट की शुरुआत की कहानी है।

Sab Hindi Me‘ वेबसाइट पर आपको उन सभी समस्याओं का हल और सवालों का जवाब मिलेगा। जिन्हें हल कर पाना  हमारे दैनिक जीवन में कभी न कभी हमारे लिए मुश्किल हो जाता है। और हमें न चाहते हुए भी छोटी से छोटी समस्या के लिए भी किसी दूसरे पर निर्भर होना पड़ता है। 

About

‘Sab Hindi Me’ वेबसाइट पर हम ‘How to’, ‘Mobile’ से सबंधित टिप्स एवं ट्रिक्स, कंप्यूटर से सम्बंधित टिप्स एवं ट्रिक्स, Fintech यानि कि ऐसे टॉपिक जिनमे Finance और Tech दोनों शामिल होते हैं, आदि टॉपिक पर हम आपके लिए आर्टिकल लिखते हैं। 

Sab Hindi Me‘ वेबसाइट के हर एक आर्टिकल में हमारी यह पूरी कोशिश रहती है। कि हम आपकी परेशानी को पूरी तरह से दूर कर सकें। ताकि जब आप हमारी वेबसाइट पर आकर कोई भी नयी जानकारी प्राप्त करें तो आप उस जानकारी से पूरी तरह संतुष्ट हो जाएँ और आपको दूसरी वेबसाइट पर जाने की जरुरत ही न पड़े। 

Sab Hindi Me – Author के बारे में 

मैं Sab Hindi Me वेबसाइट का ऑथर एवं ओनर, Anish Maurya हूँ। जिन लोगों को टेक्नोलॉजी का ज्ञान नहीं है और अपनी छोटी समस्यों के लिए किसी दूसरे के पास जाते हैं। और वह दूसरा आदमी उनकी मदद करने की एवज में पैसा भी ले लेता हैं जब कि वह बिलकुल छोटी समस्या होती है। 

Anish Maurya  owner and author of Sabhindime.in website
Anish Maurya

जिसका समाधान बड़ी आसानी और कॉमन सेंस का इस्तेमाल कर के किया जा सकता है। मुझे उन लोगों की मोबाइल एवं कंप्यूटर से जुडी समस्याओं का समाधान करना अच्छा लगता है। इस काम को मैं लोकल लेवल पर तो करता ही था लेकिन बड़े लेवल पर काम को करने के लिए मैंने यह ब्लॉग बनाया है। 

ताकि सभी लोग इस ब्लॉग की आसान भाषा को पढ़कर अपनी समस्यों को सुलझा सकें। 

मैं  B.Sc (PCM) से ग्रेजुएट हूँ। मेरी स्किल्स इस प्रकार हैं। 

  • Web Designing (Blogger, WordPress, Wix, Google Sites)
  • Graphic Designing (Canva, Adobe Express )
  • Content Writing, Copy Writing and Article Writing  (Hindi, Punjabi)

इसके आलावा मेरी रूचि शेयर मार्किट में भी है।

तो दोस्तों यदि किसी आर्टिकल से समबन्धित आप कुछ जानना चाहते हैं या आपका कोई सवाल है तो आप आर्टिकल के नीचे कमेंट कर सकते हैं।

आप किसी भी सवाल का जवाब जानने के लिए मुझे इंस्टाग्राम पर भी मैसेज कर सकते हैं। इसके लिए मुझे इंस्टाग्राम पर Follow जरूर करें – Instagram

हमें फॉलो करें

आप हमारे वेबसाइट के ऑफिसियल Social Media Account को भी जरूर Follow करें।

हमारा पता

दोस्तों अभी हमारा कोई ऑफिस नहीं है। लेकिन यदि आपको कोई परेशानी है और आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमें Comment करके , Eamil करके या फिर Instagram के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

Telegram Group (Join Us)Join Now
Whatsapp Group (Join Us)Join Now

Contact Us – info@sabhindime.in

Spread the love
Scroll to Top