दोस्तो क्या आपको भी बस अभी अभी ATM मिला है, और आप उस एटीएम को इस्तेमाल करने जा रहे हैं। लेकिन आप एटीएम को इस्तेमाल करने से पहले ये जानना चाहते हैं कि ATM Se Paise Kaise Nikale . ये जरुरी भी है क्योंकि हमारी इसी नासमझ का फायदा कोई और उठा लेता है।

तो दोस्तों इस आर्टिकल में सीखेंगे कि ATM Se Paise Kaise Nikale. इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद यकीनन आप एटीएम से पैसे निकालना सीख जाएंगे।
ATM Se Paise Kaise Nikale
इस आर्टिकल में मैंने फोटो के साथ समझाया। जिससे आपको समझने और सीखने में आसानी होगी। इसी आर्टिकल में मैंने ATM से सम्बंधित क्या सावधानियां हैं जिन्हे हमें समझना चाहिए। जिसके बाद हम भविष्य में किसी भी तरह से ATM या Debit Card से सम्बंधित फ्रॉड से बच सकते हैं।
तो चलिए सीखते हैं कि हम ATM Se Paise Kaise Nikale. लेकिन उससे पहले आपको एटीएम के बारे में पता होना चाहिए। इसलिए सबसे पहले हम सीखते हैं एटीएम क्या होता है? एटीएम मतलब क्या होता है? और एटीएम का कार्य क्या है?
ATM क्या होता है और ATM का मतलब क्या होता है?
ATM का पूरा नाम या फुल फॉर्म Autometed Teller Machine है। यह एक ऐसे मशीन है जिसकी सहायता से हम बैंक गए बिना अपने अकाउंट से पैसे निकल सकते हैं। इसके आलावा इस मशीन से हम और भी कई चीज़ें कर सकते हैं। जैसे आप इस मशीन से बैलेंस चेक कर सकते हैं। अपने अकाउंट की एक मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। एटीएम का पिन बदल सकते हैं।
यह मशीन सभी बैंकों द्वारा अपने कस्टमर की सुविधा के लिए शहर और गांव दोनों जगह लगाई जाती है। इस मशीन की खास बात यह है। की आप किसी भी बैंक के एटीएम से अपने किसी भी बैंक अकाउंट के डेबिट कार्ड का उपयोग करके पैसे निकल सकते हैं। हर बैंक अपने कस्टमर को एक ट्रांसक्शन लिमिट देता है।
यानि की आप महीने में 4 से लेकर 6 बार तक फ्री में एटीएम में जाकर फ्री में पैसे निकल सकते हैं। यह लिमिट पूरी होने बाद भी आप पैसे निकाल सकते हैं। लेकिन इसके बाद आपको कुछ फीस देनी होती है। जो आपके ट्रांसक्शन के हिसाब से भी हो सकती है। और एक फिक्स्ड फीस भी हो सकती है।
तो चलिए अब सीखते हैं एटीएम से पैसे कैसे निकालें?
एटीएम मशीन के भाग
आईये अब स्टेप बाय स्टेप सीखते हैं कि एटीएम से पैसे कैसे निकालें?. दोस्तों सबसे पहले हम सीखेंगे कि SBI के ATM Se Paise Kaise Nikale क्योंकि सबसे ज़्यादा और हर जगह स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ATM ही देखने को मिलते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने किसी भी नजदीकी ATM में जाना है। वहां पर पैसे निकालने के लिए एक मशीन होती है। उसे ATM Machine कहते हैं।
एटीएम मशीन में सबसे पहले एक डिस्प्ले होती है जो कई मशीनों में टचस्क्रीन भी होती है और कई सारी मशीने ऐसी भी हैं जिसमें टचस्क्रीन के साथ साथ साइड में बटन दिए होते हैं।
डिस्प्ले पर दिख रहे अलग अलग ऑप्शंस पर जाने के लिए इन बटनों का प्रयोग किया जाता है। डिस्प्ले के थोड़ा नीचे ही कीपैड दिया होता है। जिसमें 1 से 9 तक नंबर, और कुछ बटन होते हैं। इस कीपैड का इस्तेमाल एटीएम पिन, मोबाइल नंबर और अमाउंट डालने के लिए किया जाता है।
इसके साइड में ही आपको मशीन में अपना कार्ड डालने के लिए एक छोटा सा स्लॉट दिया होता है। जिसमें आपको अपना डेबिट कार्ड डालना होता है। इस स्लॉट में डालते ही यह कार्ड को मजबूती से पकड़ लेता है। आप मशीन से पैसा निकालने के बाद या प्रोसेस को कैंसिल करने के बाद ही कार्ड को निकाल सकते हैं।
तो आप एटीएम के बारे में जान गए होंगे। चलिए अब समझते है इस मशीन का इस्तेमाल कैसे करते हैं और पैसे कैसे निकाले जाते हैं।
यह भी जरूर पढ़ें – Bank Me Application Kaise Likhe | हर बैंक में मान्य | 2023 में
SBI के एटीएम से पैसे निकालने की Step by Step प्रक्रिया।
आईये अब स्टेप बाय स्टेप सीखते हैं एटीएम से पैसे कैसे निकाले जाते हैं।
Step 1 – ATM Card को मशीन के कार्ड Slot में डालें
- कार्ड डालने से पहले देखले कोई ट्रांसक्शन पहले से ही प्रोसेसिंग में न हो। यदि है तो कुछ पल वेट करें या कीपैड में दिए कैंसिल बटन को दबा दें। उसके बाद होम स्क्रीन खुल जायेगी या पहले से ही खुली होगी और उसमें Insert Your Card लिखा होगा।
- अब आपको स्लॉट में कार्ड डालना है। ध्यान रखें कार्ड में जो Sim की तरह गोल्डन कलर की चिप लगी होती है वह ऊपर और आगे की तरफ रहेगी।
- कार्ड डालते ही कुछ प्रोसेसिंग के बाद आपका डेबिट कार्ड एक्सेप्ट हो जाएगा।
Step 2 – लैंग्वेज चुने और दो अंक दर्ज करें
- यहाँ हिंदी और इंग्लिश में से आपको एक भाषा का चुनाव करना है। लेकिन आप इंग्लिश लैंग्वेज का ही चुनाव करे। चुनाव करने के लिए या तो स्क्रीन को टच करें या आप साइड में दिए बटन द्वारा भी भाषा का चुनाव कर सकते हैं।
- इसके बाद नयी स्क्रीन में 10 से 99 तक कोई भी दो अंक कीपैड से टाइप करें और Yes को सेलेक्ट कर लें।
Step 3 – Pin एंटर और बैंकिंग ऑप्शन
- अब यहाँ दोस्तों आपको अपने ATM का Pin दर्ज करना है। पिन दर्ज करते ही कीपैड में दिए हरे रंग के बटन को दबा देना है। यदि आप Pin बनाना चाहते हैं तो Pin Generation ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- अब नयी स्क्रीन में कुछ ऑप्शन खुल जाएंगे। इन ऑप्शन में से आपको Banking वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
Step 4 – Transaction और Account का टाइप सेलेक्ट करें
- अब जो स्क्रीन खुलेगी इसमें आपको Withdrawal सेलेक्ट कर लेना है।
- इसके बाद जो स्क्रीन खुलेगी इसमं आपको अपने अकाउंट का सेलेक्ट करना है। यदि आपका करंट अकाउंट है तो Current नहीं तो Savings पर ही क्लिक करना है।
Step 5 – Withdrawal Amount सेलेक्ट करें।
- जितने पैसे आप निकलना चाहते हैं। वह अमाउंट कीपैड की सहायता से दर्ज करें और फिर इसके बाद Yes पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपके ट्रांसक्शन की प्रोसेसिंग होगी।
Step 6 – धनराशि प्राप्त करें और एटीएम निकल लें
- अब आपके पैसे नीचे निकल आएंगे। पैसे लेने के बाद स्क्रीन पर आपको ATM निकलने के लिए कहा जायेगा। और ATM स्लॉट भी ब्लिंक करने लगेगा। अब आपको अपना ATM Card भी निकाल लेना है।
तो दोस्तों यह थे वह छह स्टेप जिनको फॉलो करके आप SBI के किसी भी ATM से पैसे निकाल सकते हैं। पैसे लेने के बाद ATM कार्ड जरूर ले लें। और एक बाद नोट भी गईं लें।
यह भी जरूर पढ़ें – ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye | 10 Best Free Methods | घर बैठे (2023)
SBI ATM Se Paise Kaise Nikale Video
इस वीडियो को देखने के बाद आप SBI ATM से पैसा निकलना सीख सकते हैं।
HDFC Atm Se Paise Kaise Nikale Video
यह वीडियो आपको HDFC बैंक के ATM को इस्तेमाल सीखा देगी।
BOB ATM Se Paise Kaise Nikale Video
PNB ATM Se Paise Kaise Nikale Video
Yes Bank ATM Se Paise kaise Nikale Video
Kotak Mahindra Atm Se Paise Kaise Nikale Video
Canara ATM Se Paise Kaise Nikale Video
Union ATM Se Paise Kaise Nikale Video
ATM से सम्बंधित सावधानियां क्या है?
- अपने एटीएम का पिन नंबर कभी भी किसी अनजान व्यक्ति को न बताएं, न ही किसी को अपना ATM का पिन नंबर देखने दें। इससे आपकी सुरक्षा बनी रहेगी।
- एटीएम का इस्तेमल करते समय, किसी भी व्यक्ति के बिलकुल पास ना खड़े हो। हमेशा एटीएम के आस-पास ध्यान रखें और अन्य लोगों से दुरी बना कर रखें
- हर बार एटीएम से पैसे निकालते समय अपने लेनदेन की रसीद जरूर ले लें।
- इससे आपको पता चलेगा कि जो ट्रांसक्शन अपने किया है उसका स्टेटस क्या है और लेनदेन रिकॉर्ड रहेगा इसके साथ ही आपको पैसे निकलने की पुष्टि भी मिल जायेगी।
- एटीएम के कीपैड पर बटन को अच्छे से चेक करें। यदि कोई भी छिपा, डैमेज या चिपका हुआ कीपैड आपको लगता है तो वहां पर ट्रांजैक्शन न करें।
- एटीएम के पास कोई अजीब सी चीज, केबल या डिवाइस को ना देखें या छुएं। अगर आपको कुछ अजीब लगे तो तुरंत ही एटीएम गार्ड को या सम्बंधित बैंक को सूचित करें।
- एटीएम से लेनदेन करते समय, किसी भी व्यक्ति को अपना ATM न दें और न ही पिन बताएं। बैंक के अधिकारी को भी नहीं। फ़ोन पर भी किसी बैंक अधिकारी या अन्य व्यक्ति को एटीएम पिन न बताएं। यदि कोई पूछे तो समझ जाएँ वह फ्रॉड है।
- पैसे निकालते समय, कैश को जल्दी से अपनी जेब या पर्स में रखें। एटीएम के बाहर खड़े होकर या पैसे गिनते वक्त पैसे को कसी के आगे उजागर न करें।
- अपने बैंक खाते नियमित चेक करते रहे और एटीएम लेनदेन को निगरानी में रखें। किसी कोई अनजान लेनदेन हुआ है तो उस अनजान लेनदेन के बारे में बैंक को तुरंत अवगत करें।
- एटीएम में ट्रांसक्शन पूरा होने पर कैश प्राप्त करें एटीएम निकालें। और इसके बाद कैंसिल बटन को दबाना न भूलें जब तक रसीद नहीं निकल जाती।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
एटीएम खो जाने पर क्या करना चाहिए?
अगर आपका एटीएम खो गया है, तो आपको तुरंत अपने बैंक में जाकर सूचित करना चाहिए और एटीएम को तुरंत बंद करवाना चाहिए।
एटीएम से पैसा निकलने के लिए ट्रांज़ैक्शन लिमिट क्या है?
हर बैंक अपने एटीएम कार्ड द्वारा एक दिन में कार्ड के ज़रिये पैसे निकालने की सीमा निर्धारित करती है। जब आपको एटीएम प्राप्त होता है तो उसके साथ ही एक छोटी सी बुकलेट भी मिलते है। जिसमें यह सभी जानकारी दी होती है। आप अपने बैंक के कस्टमर केयर को फ़ोन करके भी जानकारी ले सकते हैं।
एटीएम का पिन भूल गए हैं तो क्या करना चाहिए?
यदि आप एटीएम का पिन भूल गए हैं तो आपको अपने बैंक के नजदीकी एटीएम में जाना है। आप वहां से आसानी से अपने एटीएम का नया पिन बना सकते हैं। बस आपके पास वही मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आपके खाते में लगा है।
एटीएम ट्रांज़ैक्शन में समय लगने पर क्या करना चाहिए?
अगर कभी आपके एटीएम ट्रांसक्शन पूरा होने के लिए अधिक समय लेता है या अटक जाता है, तो आपको तुरंत कैंसिल बटन देना चाहिए। तब तक कैंसिल बटन दबाते रहें जब तक ट्रांसक्शन कैंसिल न हो जाए। इसके बाद आप बैंक को इस बारे में सूचित करें।
क्या दूसरे व्यक्ति के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके पैसे निकलना सही है?
किसी दूसरे के एटीएम से पाइए निकलना वो भी उसकी जानकारी के बिना तो यह एक अपराध है। आप अपने सगे सम्बन्धी या किसी जानकार का एटीएम इस्तेमाल तो कर सकते हैं लेकिन उसको इस बारे में पता होना चाहिए। यदि आप किसी अनजान व्यक्ति या अपने सगे सम्बन्धी का एटीएम भी उसकी इजाजत के बिना इस्तेमाल करते हैं। तो आपके ऊपर मुकदमा हो सकता है।
निष्कर्ष
दोस्तों मुझे उम्मीद है आप इस आर्टिकल को पढ़कर ATM से पैसे निकालना सीख गए होंगे। यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो कमेंट करके जरूर बताएं। यदि बैंक से सम्बंधित आपको कोई परेशानी है तो मुझे कमेंट में जरूर बताएं। मैं आशा करता हूँ आपको ATM Se Paise Kaise Nikale इस सवाल का जवाब मिल गया होगा।