Bank Me Application Kaise Likhe | Bank Ko Application Kaise Likhe | सभी बैंक के लिए | बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे
दोस्तों बैंकों में एप्लीकेशन लिखना एक बहुत ही जरुरी स्किल है जो हर किसी को जिसका भी बैंक में है चाहे वह प्राइवेट बैंक में या सरकारी बैंक में हो सब को बैंक में एप्लीकेशन लिखना आना चाहिए यदि नहीं भी आता है तो जल्द जल्द इसे सीखना चाहिए। एक Bank Application के ज़रिये हम अपनी जरूरतों,समस्याओं और यदि कोई अन्य बैंक से संबंधित जानकारी लेनी है या शिकायत दर्ज करवानी है तो इन सब मुद्दों को व्यक्त कर सकते हैं।
अपनी बात बैंक अधिकारी के सामने रखने का यह बहुत ही अच्छा तरीका है। कई बार बैंक अधिकारी हमें खुद ही एप्लीकेशन लिखकर लाने के लिए कहते हैं। क्योंकि एप्लीकेशन के द्वारा अपनी समस्या बताना आपके लिए भी आसान हो जाता हैं। और एप्लीकेशन के ज़रिये आपकी समस्या को समझने और उस पर उचित एक्शन लेना बैंक अधिकारी के लिए भी आसान हो जाता है।
Bank Me Application Kaise Likhe ( बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे )
दोस्तों एप्लीकेशन एक ऐसी चीज़ है जो आपके बड़े बड़े काम मिनटों में करवा सकती है। आज के टाइम में भारत के लगभग हर नागरिक का खता बैंक में जरूर है। जो लोग अनपढ़ हैं उनको छोड़ कर अन्य सभी लोग फिर चाहे वह कम पढ़ें हो या ज़्यादा सबको एप्लीकेशन लिखना आना चाहिए।
आप बैंक में देने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं लेकिन आपको यह नहीं पता कि एप्लीकेशन कैसे लिखनी है। इसी लिए आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं Bank Me Application Kaise Likhe. तो मैं आपको बता दूँ आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप Bank में जमा करने के लिए एप्लीकेशन लिखना सीख जाएंगे।
Bank Application के प्रकार
वैसे तो और भी कई प्रकार की एप्लीकेशन बैंक में दी जाती है। लेकिन यहाँ हम कुछ ऐसी ही एप्लीकेशन के बारे में जानेंगे जो ज्यादातर लोगों को बैंक में जाने के बाद लिख कर जमा करनी पड़ती हैं। तो आइये पहले इनके बारे में समझते हैं। इसके बाद हम सीखेंगे कि इन्हें कैसे लिखते हैं।
बैंक में खाता खोलने के लिए एप्लीकेशन
जब हमें बैंक में नया खाता खोलने की जरूरत होती है। तब हमें शाखा प्रबंधक या बैंक मैनेजर को में एक खाता खोलने के लिए एप्लिकेशन लिखकर देनी पड़ती है। इस एप्लिकेशन में हमें अपनी पर्सनल डिटेल और अन्य डिटेल जैसे नाम, घर का पता, हमारा पहचान पत्र, प्रमाण पत्र, और कभी कभी पैसे जमा करने की राशि के बारे में भी जानकारी प्रदान करनी होती है।
इस एप्लीकेशन को देने के बाद हमारा खाता खोलने में और बैंक मैनेजर को हमारे बारे में जानने में आसानी होती हैं। क्योंकि हमने सभी डॉक्यूमेंट भी साथ में लगाएं और एक बढ़िया एप्लीकेशन भी साथ में लगायी तोह इससे हमारा खता बहुत जल्द खुल जायेगा। कर हमें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें – ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye
ATM ब्लॉक या चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन
कभी कभी ATM बनवाने के बाद हमारे पास ATM देर से पहुँचता है। जिस वजह से वह टेम्पररी ब्लॉक हो जाता है। जिसे दुबारा अनब्लॉक करवाने के लिए उचित दस्तावेज और एक एप्लीकेशन लिख कर देनी होती।
यदि हमारा एटीएम खो जाये या फिर चोरी हो जाए। तब भी हमें अपने ATM कार्ड को परमानेंट ब्लॉक करवाने के लिए एप्लीकेशन लिख कर बैंक मैनेजर को देनी होती है।
बैंक से लोन लेने के लिए एप्लीकेशन
अक्सर ऐसा होता है जब हमें बैंक से लोन लेने की जरुरत पद जाती है। जैसे घर खरीदने के लिए, कोई नया बिजनेस शुरू करने के लिए, या फिर पढ़ाई के लिए। इस तरह के लोन लेने के लिए हमें एक लोन एप्लिकेशन लिख कर देनी पड़ती है।
जिसमें हमें हमारे लोन की राशि, लोन वापसी की अवधि, व्याज दर, और व्याज के भुगतान के लिए डिटेल प्रदान करना होता है। इसके साथ ही हमें अपनी आय प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र आदि कागजात, और अन्य दस्तावेजों की फोटोकॉपी भी लगनी होती है।
बैंक में शिकायत दर्ज करने के लिए एप्लीकेशन
अगर हमें किसी बैंक द्वारा प्रदान की जानी वाली सेवा, बैंक के किसी उत्पाद, या फिर बैंक के किसी कर्मचारी के साथ संबंधित कोई समस्या होती है। तो हमें बैंक में शिकायत दर्ज करने के लिए एप्लिकेशन लिखकर देनी पड़ती है।
इस एप्लीकेशन में हमें अपनी समस्या को संक्षेप में बताना होता है और जो भी संभावित समाधान हो सकता हो उसके लिए अनुरोध करना होता है।
यह भी पढ़ें – Mobile Se Khet Kaise Nape | घर बैठे ही मात्र 5 मिनट में मोबाइल से नापें
बैंक एप्लीकेशन लिखने की विधि (Bank Me Application Kaise Likhe)
ध्यान देने योग्य बातें
बैंक में एप्लीकेशन देने से पहले ध्यान देने योग्य बिंदुओं को समझना चाहिए और कुछ जरुरी बातों पर ध्यान देना चाहिए। जब भी आप Application लिखे तो वह साफ साफ़ शब्दों में लिखें। हर एक शब्द समझ में आना चाहिए। आपके द्वारा एप्लीकेशन में लिखी गयी जानकारी गलत नहीं होनी चाहिए।
अपनी किसी भी डिटेल को एप्लीकेशन में लिखने से पहले अच्छी तरह से मिला कर फिर लिखें। एप्लीकेशन बिलकुल साफ़ सुथरी होनी चाहिए। अपनी डिटेल दर्ज करते समय काट पीट करने से बचें। और आप्लिकेशन के एक अच्छे प्रारूप या आउटलाइन को फॉलो करते हुए एप्लीकेशन लिखे। इससे आपकी एप्लीकेशन कभी भी रिजेक्ट नहीं होगी।
एप्लीकेशन के लिए सही प्रारूप या आउटलाइन
बैंक में देने के लिए एप्लिकेशन को लिखते समय, हमें एक अच्छे और उचित प्रारूप का पालन करना चाहिए। इसके लिए हमें अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, और खाता संख्या जैसी जानकारी को साफ, स्पष्ट और सही क्रम में लिखना चाहिए। हमें अपनी एप्लिकेशन को छोटा, स्पष्ट, और अच्छी भाषा में लिखना चाहिए। इसे हम उदहारण में अच्छे तरीके से समझेंगे।
जरुरी और संबंधित जानकारी का उल्लेख
बैंक में देने के लिए एप्लिकेशन में हमें जरुरी और संबंधित जानकारी को सही तरीके से उल्लेख करना चाहिए। जैसे कि खाता खोलने के लिए एप्लिकेशन में हमें अपनी पेर्सनल और वित्तीय जानकारी, जैसे घर का पता, पहचान प्रमाण पत्र, और पैसे जमा करने की राशि को स्पष्ट करना होता है।
इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जो भी जानकारी दर्ज करें सही होनी चाहिए।
Bank Me Application Kaise Likhe – Example, बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे? उदाहरण
[ दिनांक ]
माननीय बैंक प्रबंधक
[ बैंक का नाम ]
[ शाखा का पता ]
[ शहर/गांव, पिनकोड ]
विषय: खाता खोलने के लिए एप्लीकेशन ( आप जिस काम के लिए एप्लीकेशन जमा कर रहे हैं )
महोदय,
मैं [आपका पूरा नाम] अपनी इस एप्लीकेशन के माध्यम से आपसे विनम्रता से अनुरोध करता / करती हूँ कि मेरा खाता [ बैंक का नाम ] में खोला जाए और मुझे उपयुक्त बैंक पासबुक, ATM और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधाओं का लाभ दिया जाए।
मेरा व्यक्तिगत विवरण निम्नलिखित है:
नाम:
पिता का नाम:
जन्मतिथि:
पता:
मोबाइल नंबर:
ईमेल: ( इसे आप छोड़ भी सकते हैं )
मैंने इस एप्लीकेशन के साथ मेरे आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी भी लगाई है। :
- घर के पते का प्रमाण पत्र ( आधार कार्ड )
- आपका पहचान प्रमाण पत्र ( आधार कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड )
आपका धन्यवाद,
[ आपका पूरा नाम ]
[ आपका हस्ताक्षर ]
Bank Me Application Kaise Likhe – Video (बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे)
जरुरी सावधानियां – Bank Me Application Kaise Likhe
- जैसा कि मैंने पहले भी बताया आपको जो भी डिटेल भरनी है। वह सही और स्पष्ट होनी चाहिए। जिस डॉक्यूमेंट का आप एप्लीकेशन में ज़िक्र कर रहे हैं। वह आपके पास चाहिए और उसकी फोटोकॉपी भी होनी चाहिए।
- कभी भी एप्लीकेशन में अपने डेबिट कार्ड या एटीएम का पिन और CVV न डालें।
- जो भी डिटेल आप लिख रहे हैं उसे आप ओरिजिनल डॉक्यूमेंट से मिलाते हुए ही लिखें।
- बैंक में एप्लीकेशन जमा करने से पहले एक बार फिर अच्छे से चेक कर लें।
- यदि कोई गलती आपको दिख जाए तो उसे सही करदें। ध्यान दें एप्लीकेशन में ज्यादा काट पीट नहीं होनी चाहिए।
- आपके पास कम कम 2 फोटोकॉपी वाले पेज और एक बॉल पेन होना चाहिए। ताकि यदि जरुरत लगे तो आप तुरंत इन्हें इस्तेमाल कर सकें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
बैंक एप्लीकेशन कैसे लिखें?
दोस्तों एप्लीकेशन लिखने के लिए आपको निम्न बातों को ध्यान में रखना है।
1. एप्लीकेशन छोटी और स्पष्ट लिखें।
2. आप को लम्बी चौड़ी कहानी नहीं लिखनी है। जिस काम के लिए एप्लीकेशन लिख रहे हैं उसे ही लिखना है।
3. आपको एप्लीकेशन में अपनी जानकारी जैसे अकाउंट नंबर, आपका नाम, मोबाइल नंबर और आपकी जन्म तिथि जरूर लिखनी है।
4. आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर एप्लीकेशन लिखना सीख सकते हैं।
बैंक में एप्लीकेशन लिखने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
एप्लीकेशन में कोई गलती नहीं करनी हैं। यदि गलती हो जाती है। तो आप उस एप्लीकेशन को दुबारा लिखें। एप्लीकेशन में ATM का पिन और CVV नहीं लिखनी है। एप्लीकेशन में लिखा हुआ एक एक शब्द स्पष्ट और समझ में आना चाहिए। इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए यदि आप एप्लीकेशन लिखते हैं तो कभी भी आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट नहीं होगी।
बैंक एप्लीकेशन कौनसे पेज पर लिखें?
यदि आप एप्लीकेशन को साफ़ और स्पष्ट दिखाना चाहते हैं तो आप फोटोकॉपी वाले पेज यानि की A4 साइज पेज पर लिखें।
निष्कर्ष
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आप एप्लीकेशन लिखना सीख गए होंगे। मैं आशा करता हूँ। आपको Bank Me Application Kaise Likhe इसका सही जवाब मिल गया होगा। इस प्रकार की जानकारी और कुछ नया सीखने के लिए फिर से हमारी वेबसाइट sabhindime.in पर जरूर आएं और साइड में दिए बेल के बटन को दबाना मत भूलें। धन्यवाद।