ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye | 10 Best Free Methods | घर बैठे (2023) 

जब से ChatGPT लांच हुआ है। तब से यह चर्चा में बना हुआ है। उसका कारण यह है कि यह AI चैटबॉट कई मायनों में हमसे काफी गुना सक्षम है। इसका मतलब यह नहीं है के ये हमसे ज़्यादा समझदार है। जब भी हम इससे कोई सवाल पूछते हैं तो यह जवाब देने के लिए अपने पास पड़े एक बड़े डाटा के भंडार का उपयोग करता है। जिससे हमें काफी सटीक जवाब मिल जाता है। 

ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye | 10 Best Free Methods | घर बैठे (2023) 

लांच होने के बाद से लोग इस ChatGPT नाम के AI चैटबॉट का इस्तेमाल अपने और काम करने में भी करने लगे। धीरे धीरे लोगों ने अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके ChatGPT के ज़रिये पैसे कमाने शुरू कर दिए। हालाँकि सीधे तौर पर अभी के लिए ChatGPT से पैसे नहीं कमाया जा सकता। लेकिन यदि हम इसका इस्तेमाल क्रिएटिव तरीके से करें तो इसकी मदद हम ऐसे कई तरह के ऑनलाइन काम कर सकते हैं। जो हमें पैसे कमा कर देंगे। 

हमें सोशल मीडिया और यूट्यूब पर आये दिन ऐसा कंटेंट देखने को मिलता रहता है। जिसमे अलग अलग लोगों के बारे में बात की गयी होती है कि उन्होने chatGPt के उपयोग से इतने रूपये कमाए। तब हमारे मन में यह सवाल आता है कि हम ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye 

तो दोस्तों बने रहे मेरे साथ इस आर्टिकल के अंत तक। इस आर्टिकल में मैंने कुछ ऐसे तरीके बताये हैं जो आपको पैसा कमाने में आपकी मदद करेंगे। 

ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye  

ChatGPT नवंबर 2022 में लांच हुआ था। तब से लेकर अब तक इसके मेकर्स ने इसमें कई नए और कमाल के बदलाव किये है। पहले यह सिर्फ अंग्रेजी भाषा को ही सपोर्ट करता था लेकिन अब यह लगभग 40 भाषाओँ को सपोर्ट करता है।

इसका एक प्रीमियम प्लान भी OpenAI कंपनी द्वारा लांच किया गया है। लेकिन फ्री प्लान में यह उतना कर देता है जिससे शुरू में हमें प्रीमियम प्लान लेने के जरुरत नहीं है। 

यह 2021 तक ऑनलाइन अवेलेबल डाटा का उपयोग करके बनाया गया है। जैसे जैसे लोग इसमें अपनी क्वेरीज़ पूछते हैं और फीडबैक देते हैं। उस हिसाब से यह अपने आप को और इम्प्रूव कर लेता है। जिस वजह से लांच होने से लेकर अब तक इसका यूजर एक्सपीरियंस काफी कमाल का हो गया। 

जब हम कोई भी क्वेरी ChatGPT पर पूछते तो है उसे Prompt कहा जाता है। इसी Prompt के आधार पर ChatGPT आपको जवाब देता है। जितना डिटेल में और अच्छा Prompt आप इसको देंगे। यह उतना ही अच्छा जवाब आपको देगा। 

आपका सवाल – ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye?

जवाब – जब हम थोड़ा स्मार्ट तरीके से ChatGPT को Prompt देते हैं तो यह उतना ही अच्छा और कमाल का जवाब हमें देता। इसी का उपयोग करके ऐसे कई ऑनलाइन तरीके हैं जिनके लिए आप ChatGPT द्वारा कंटेंट लिखवा सकते हैं और ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। 

यहाँ आपको ऐसे 10 तरीके जानने को मिलेंगे जिन पर काम करके आप एक अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं.

ChatGPT से पैसे कमाने के 10 तरीके 

यह दस तरीके ऐसे हैं जो पूरी तरह लीगल है और जेन्युइन हैं। इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अच्छी खासी अमाउंट में पैसा कमा सकते हैं। ये सभी तरीके ऑनलाइन हैं। इसका मतलब आप कहीं पर भी रहकर इन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

इनमें से कुछ तरीके ऐसे हैं जिन पर काम करने के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर की जरुरत भी नहीं है आप केवल मोबाइल से भी काम कर सकते हैं। 

ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye | 10 Best Free Methods | घर बैठे (2023) 

यह तरीके ऐसे तरीके हैं जो आपको लम्बे समय तक पैसा कमाने में आपकी मदद करेंगे। लेकिन जो बात ध्यान देने योग्य है। वो यह है कि यह सभी तरीके आपको एक दिन में पैसे कमा कर नहीं देंगे।

जब आप इन तरीकों पर काम करना शुरू करेंगे तब आप धीरे धीरे इन कामों में एक्सपर्ट होते जायेंगे जिसके बाद कुछ ही महीनों की मेहनत करने के बाद आपको रिजल्ट मिलना शुरू जायेगा। 

आइये देखते हैं यह 10 तरीके कौन कौन से हैं। 

  1. Blogging
  2. Faceless Youtube Channel
  3. Freelancing
  4. Instagram Page
  5. Coding 
  6. Notes
  7. E-Book 
  8. Course Making
  9. Copy Writing
  10. Prompt Expert 

चलिए अब बारी बारी से इन सभी तरीकों को विस्तार से समझते हैं। 

ChatGPT से Blogging करके पैसे कैसे कमाए

ब्लॉगिंग को ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है। इसमें आप अपनी वेबसाइट पर अपनी नॉलेज के आधार पर कंटेंट लिखते हैं। जब आपका कंटेंट लोगों को पसंद आने लगता है तब आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने लगता है।

 इसके बाद आप किसी भी Ad नेटवर्क जैसे Google Adsense का अप्रूवल लेते हैं। अप्रूवल लेने के बाद आपकी वेबसाइट पर AD शो होने लगती है और जब कोई उस Ad पर क्लिक करता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है। 

ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye | 10 Best Free Methods | घर बैठे (2023) 

सबसे पहले आपको Blogger.com पर वेबसाइट बनानी है। क्योंकि यह बिलकुल फ्री है। यूट्यूब पर कई तरह के विडोज़ हैं जिनको  देख कर आप वेबसाइट बनाना सीख सकते हैं।

उसके बाद अब आपको अपनी केटेगरी चुननी है। जिसमें आप आर्टिकल लिखेंगे। जैसे Tech, Finance आदि  उसके बाद आपको ChatGPT पर आना है। यहाँ आकर आपको ChatGPT से पहले अपने ब्लॉग की आउटलाइन लिखवा लेनी है। 

अब जो आउटलाइन ChatGPT आपको लिख कर देगा। उस आउटलाइन की एक एक हैडिंग ChatGPT से लिखवा लेनी है। अब ये हैडिंग एक एक करके कॉपी करनी हैं और Google Docs में पेस्ट करनी है। इस तरह आप एक आर्टिकल लिख लेंगे। 

ChatGPT से ब्लॉगिंग करना बहुत आसान है बस आपको पहले थोड़ा सीखना पड़ेगा और समय देना पड़ेगा। क्योंकी जब आप chatgpt से आर्टिकल लिखवाने के लिए बार बार prompt देंगे तब आपको chatgpt से एक अच्छा आर्टिकल लिखवाना आ जायेगा।

इसके बाद जब आप आर्टिकल लिखलें तब इसको गूगल डॉक्स से कॉपी करके अपनी वेबसाइट पर पेस्ट करने और  इसमें SEO करके आप यह आर्टिकल अपनी वेबसाइट पर पोस्ट कर दें।  

इस तरह से आप ब्लॉगिंग करके पैसे कमा सकते हैं। 

Faceless Youtube Channel

यूट्यूब में कितनी कमाई है यह तो आप जानते ही होंगे। यूट्यूब पर कई यूटूबेर अपनी इनकम शेयर करते हैं। जिसमें वह हजारों से लाखों रूपये यूट्यूब से कमाने का दावा करते हैं। हम लोग भी यूट्यूब चैनल बनाने की सोचते हैं लेकिन समस्या यह होती हैं के हम चैनल बनाएं कोनसा और उसमें क्या अपलोड करेंगे। 

ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye | 10 Best Free Methods | घर बैठे (2023) 

ChatGPT से यह काम बहुत ही आसान है। आप ChatGPT से कंटेंट लिखवाएं और वीडियो  बना कर अपलोड कर सकते हैं। ChatGPT की मदद से आप Motivational चैनल बना सकते हैं, Fact चैनल बना सकते हैं। 

आप एक स्टोरी चैनल बना सकते हैं जैसे बच्चों के लिए कहानियां, मोटिवेशनल कहानियां अदि अलग अलग चैनल में अपनी आवाज में उलोड कर सकते हैं। सारा कंटेंट ChatGPT लिखेगा। 

वह कंटेंट पहले इंग्लिश में होगा आपको बस उसे कॉपी करके गूगल ट्रांसलेटर की मदद से हिंदी में ट्रांसलेट करना है। उस कहानी को अपनी आवाज में रिकॉर्ड करना है और स्टॉक फोटो वीडियो लगाकर एडिट कर लेना है।इसके बाद इस कहानी को यूट्यूब पर अपलोड करदें। 

आप ChatGPT से फैक्ट लिखवा कर या मोटिवेशनल लाइन का एक यूट्यूब चैनल बना सकते हैं। जिसमें आप मोटिवेशनल या फैक्ट अपनी आवाज में एडिट करके यूट्यूब  शॉर्ट्स में अपलोड करेंगे।  यूट्यूब पर कई विडोज़ हैं जिनको देखकर आप इस तरह के वीडियो एडिट करना सीख सकते हैं। और यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। 

Freelancing करके ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye 

आप Freelancing करके भी ChatGPT की मदद से पैसे कमा सकते हैं। कंटेंट राइटिंग में भी कई केटेगरी होती हैं। जैसे Copy Writing, Article Writing, Email, Technical Writing आदि। आप यूट्यूब से फ्री में कंटेंट राइटिंग के जितने भी प्रकार हैं उनमें से जसमें आप काम करना चाहते हैं उसे सीख सकते हैं। 

ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye | 10 Best Free Methods | घर बैठे (2023) 

कोन्टेनेट राइटिंग सीखने के बाद आपको 4 – 5 फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना लेना हैं। इन फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अकाउंट कैसे बनाना है। और अपनी प्रोफाइल को कैसे अट्रैक्टिव बनाना है ताकि  फ्रीलांसिंग काम मिलने में आसानी हो। यह भी आप यूट्यूब से सीख सकते हैं। 

जब आप कंटेंट राइटिंग के किसी क्षेत्र को अच्छे से समझ लेते हैं और उसकी बारीकियां सीख लेते हो। तब आपको ChatGPT की मदद लेनी है। फिर अच्छे से अच्छे और अट्रैक्टिव सैंपल बना लेने हैं। जिसे आप अपनी प्रोफाइल में सैंपल की तरह इस्तेमाल करेंगे। 

जब कोई आपको वर्क देने के लिए आपकी प्रोफाइल को ओपन करेगा। आपके द्वारा  बनाये गए सैंपल को देखेगा। उसके बाद ही वह आपको वर्क देगा। इसलिए आप सैंपल को बहुत ही सुन्दर और अट्रैक्टिव बनाएं ताकि जब भी कोई आपकी प्रोफाइल पर आये आपको काम देकर ही जाए। 

यह भी पढ़ें – Laptop Me Screenshot Kaise Le

फ्रीलांसिंग सीखने के लिए आपको किसीका भी कोर्स खरीदने की जरुरत नहीं है। आप यूट्यूब से फ्री में यह सब कुछ सीख सकते हैं। और घर बैठे ChatGPT से काम करवा कर पैसा कमा सकते हैं। 

Instagram Page बनाकर ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye

आप लोगों ने इंस्टाग्राम पर मोटिवेशनल पेज तो देखे ही होंगे और आपने उन पेज को फॉलो भी किया होगा। अब आप ChatGPT की मदद से मोटिवेशनल कोट्स लिखवाकर उसे अपने मोटिवेशनल पेज पर अपलोड का देना है। 

Motivation में भी कुछ केटेगरी हैं। जैसे Attitude Motivation, Power Motivation, Success Motivatin, Business Motivation, Finance Motivation, Trading Motivation आदि। थोड़ी सी Research करने पर आपको और भी Instagram Motivational पेज आईडिया मिल जाएंगे।  

ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye | 10 Best Free Methods | घर बैठे (2023) 

अब आपको पहले  इंस्टाग्राम पर अन्य जो भी मोटिवेशनल पेज हैं उनको देखना है कि उन्होंने किस तरह अपने पेज को ऑप्टिमाइज़ किया है। कैसा Username रखा है। Bio कैसा रखा है। आपको उन सभी मोटिवेशनल पेज से सिर्फ आइडिया लेना और अपने तरीके से एक अट्रैक्टिव और प्रोफेशनल इंस्टाग्राम पर मोटिवेशनल पेज बनाना है उनको कॉपी नहीं करना है। 

इसके बाद जब आप एक अट्रैक्टिव और प्रोफेशनल इंस्टाग्राम मोटिवेशनल पेज बना लेंगे तब। आपको अपने पेज का एक थीम चुनना है। यह एक सिंपल कलर भी हो सकता है। और अलग अलग डिज़ाइन में भी हो सकता है। 

आपने कुछ पेज ऐसे देखे होंगे जिनकी हर पोस्ट में या तो डिज़ाइन होता है या फिर वह पोस्ट एक सिंपल कलर में अलग अलग कलर कॉम्बिनेशन में बनाई गयी होती है।

बस आपको भी वैसा ही करना है। और अपना एक यूनिक थीम रखना है। आप canva.com वेबसाइट पर जाकर बड़ी आसानी से अपना एक यूनिक थीम डिज़ाइन कर सकते है। 

इसके बाद ChatGPT से मोटिवेशनल कोट्स अपनी केटेगरी के हिसाब से लिखवानी हैं। अब  Canva में जो आपने थीम बनाया होगा उसे पहले टेम्पलेट बना लें। बस आपको chatGPT से कोट्स लिखवानी है और canva पर आकर वह कोट उस डिज़ाइन में पेस्ट कर देनी है। आपकी पोस्ट बन कर  तैयार है। 

अब इसको डाउनलोड करे और अपना एक समय निर्धार्रित करें जिस समय आप डेली मोटिवेशनल कोट पोस्ट करेंगे और फिर उसी समय पर उसको अपलोड करदेना है। आप कैप्शन भी chatGPT से ही लिखवा सकते है।

 जैसे जैसे आपका इंस्टाग्राम पेज ग्रो होने लगेगा वैसे वैसे आपके पास स्पोंसरशिप्स आने लगेंगी। और आप पैसा कमाना शुरु कर देंगे। यूट्यूब से आप डिटेल में मोटिवेशनल कोट पेज बनाना और इससे पैसे कैसे कमाएं यह सब आसानी से सीख सकते हैं। 

Coding करके ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye

इसके लिए आपको कोडिंग आनी जरुरी है। आप चैट्जीपीटी से भी सीख सकते हैं हैं लेकिन इसमें आपको बहुत समय लगेगा। आप यूट्यूब से कोडिंग सीख कर chatGPT से कोड लिखवा सकते हैं। उन कोड द्वारा बनाई गयी स्क्रिप्ट को बेच कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। 

मान के चलते हैं आपने कोडन सीख ली या आपको पहले से ही कोडन करनी आती है। अब आप Web Page बना सकते हैं। कोई ऑनलाइन टूल बना सकते हैं। आज कल कई तरह के ऑनलाइन कनवर्टर ट्रेंडिंग में चल रहे हैं। जैसे png to jpg converter, Video to audio converter आदि। 

ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye | 10 Best Free Methods | घर बैठे (2023) 

आप chatGPT के मदद लेकर बस कुछ ही मिनटों में एक बेहतरीन टूल बना सकते हैं। आपको पहले उस टूल का एक Design या Blueprint बना लेना है कि वह टूल कैसा दिखना चाहिए, कलर कैसे होने चाहिए, वह टूल काम कैसे करेगा, यूजर एक्सपीरियंस कैसा होगा। 

Design बनाने के बाद अब आपको ChatGPT को अपने Design के अनुसार डिटेल में एक्प्लेन करते हुए Prompt देना है और उस टूल के लिए जिस भी तरह के कोड लिखवाने हैं लिखवा लेने हैं। टूल बनाने के बाद उसे अच्छे से चेक करके जो भी कमियां हैं उनको दूर करके या तो आप खुद की वेबसाइट पर उन्हें लगा कर पैसे कमा सकते हैं। 

या फिर उन टूल को ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हैं। ChatGPT से कोड लिखवाने का फायदा यह है कि वह आपके Design के अनुसार अलग अलग कोड बस कुछ ही मिनटों में लिख कर दे देगा। आपको बस उसे चेक करना है। यदि कोई कमी लगती है तो उसे दूर कर देना है। 

यह भी जरूर पढ़ें – Mobile Se Khet Kaise Nape | घर बैठे ही मात्र 5 मिनट में

इस प्रकार आप मात्र 3 – 4 घंटे या इससे भी कम समय में एक ऑनलाइन टूल या जिस भी तरह की स्क्रिप्ट आपने लिखवाई है वह बनकर तैयार हो जायेगी। इस तरह आप Coding करके ChatGPT से पैसे कमा सकते हैं। 

Notes लिखवा कर ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye

आप जिस भी क्लास में हों या कॉलेज में पढ़ते हो। आप नोट्स तो बनाते ही हैं। यदि आप अच्छे नोट्स या असाइनमेंट खुद ही बना लेते हैं  फिर तो अच्छी बात है। आप उन नोट्स या Assignement को ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हैं। 

ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye | 10 Best Free Methods | घर बैठे (2023) 

इसमें आपको अपने सिलेबस और चैप्टर में हैडिंग के अकॉर्डिंग क्रिएटिव तरीके से नोट्स और इसी तरह  क्या अस्सिग्न्मेंट हैं असाइनमेंट के बारे में डिटेल में ChatGPT को Prompt देकर उससे लिखवा लेने हैं । फिर इनको ChatGPT से कॉपी करके  MS Word या Google Docs में Paste कर लेना है। 

अब उसमें जो भी गलतियां हों उन्हें भी ठीक करना है और इसे थोड़ा बहुत चेंज भी कर देना है। इसमें यदि फोटो की जरुरत हो तो इंटरनेट से डाउनलोड करके फोटो भी लगा देनी है। अब इसको PDF Format में सेव कर लेना है। इस प्रकार आपको नोट्स या असाइनमेंट बना लेने हैं।  

Notes बना लेने के बाद आप इनको नीचे बताई गयी वेबसाइट पर बेच सकते हैं। 

  • Stuvia
  • Nexus Notes
  • OneClass
  • Docmerit
  • Oxbridge Notes
  • StudySoup
  • GradeBuddy
  • Notesale
  • Course Hero
  • Studypool

तो ऐसे आप ChatGPT की मदद से आप Notes और Assignment बना कर उन्हें इन वेबसाइट पर बेच सकते हैं। 

E-Book बनाकर ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye 

आप ChatGPT की मदद से E-Book बनाकर और उसे ऑनलाइन अपनी वेबसाइट पर या दूसरी वेबसाइट पर बेच कर पैसे कमा सकते हैं। इसके आज के समय में कई लोग E-Books पढ़ते हैं। क्योंकि ये सस्ते में मिल जाती है और कुछ वेबसाइट तो ऐसी हैं जहाँ से महँगी से महँगी E-Book फ्री में डाउनलोड हो जाती हैं। 

ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye | 10 Best Free Methods | घर बैठे (2023) 

ChatGPT से E-Book लिखवाने से पहले आपको अपनी केटेगरी सेलेक्ट कर लेनी है। जिसमें आप E-Book लिखवायेंगे। केटेगरी सेलेक्ट करने के बाद आपको ChatGPT से उस बुक के लिए अच्छा सा टाइटल लिखवा लेना है। 

इसके बाद आप 10 -12 चैप्टर की लिस्ट भी chatGPT से बनवा लें। अब आपको आपके बुक की चैप्टर वाइज आउटलाइन बनवा लेनी है। आउटलाइन के हिसाब से आपको ChatGPT से हर चैप्टर में कुछ कुछ  हैडिंग लिखवा कर उसे Google Docs में पेस्ट करते रहना है। 

इस प्रकार एक एक हैडिंग और एक एक चैप्टर लिखवाते हुए आपकी E-Book गूगल डॉक्स पर बन जाएगी। अब इस बुक के लिए Canva.com से अच्छा सा cover बना लेना है। जब आपकी बुक कम्पलीट हो जाये तो। आप उस बुक एक बार अच्छे से चेक करें और अगर कहीं तस्वीर की जरुरत पड़े तो उसे जरूर लगाए। 

सब कुछ करने के बाद अब आपकी बुक बेचने के लिए रेडी हो जायेगी। इस E-Book को आप Amazon के KDP यानि कि Kindle Direct Publishing पर बेचने के लिए अपलोड कर दें। जैसे जैसे E-Book बिकेगी आपको आपकी रॉयलिटी मिलती रहेगी। 

यह भी जरूर पढ़ें – Instagram Reels Download Kaise Kare

यदि आपको Facebook Ad, Landing page बनाना आता है तो आप इस E-Book के लिए एक अच्छा सा लैंडिंग पेज बनाकर, इसमें एक पेमेंट गेटवे जैसे Razorpay, Instamojo, PayU आदि कनेक्ट करके Facebook Ads के ज़रिये Ad चला कर बेच सकते हैं। 

ChatGPT से E-Book कैसे बनानी है और इसे बेच कर पैसे कैसे कमाने है। यह सब आप यूट्यूब से सीख सकते हैं। 

Course बनाकर Chatgpt Se Paise Kaise Kmaye 

अगर आप किसी भी फील्ड में एक्सपर्ट हैं तो आप उसका ChatGPT की मदद से कोर्स बनाकर ऑनलाइन बेच सकते हैं। बस आपको एक बार मेहनत करके ChatGPT की मदद से कोर्स बनाना और फिर उसके बाद आप उस कोर्स को बेच कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। 

बस आपको उस कोर्स को अपडेट करना होगा और जो भी स्टूडेंट आपका कोर्स खरीदेंगे उनके लिए एक प्राइवेट Whatsapp ग्रुप या टेलीग्राम पर ग्रुप बनाना होगा। ताकि स्टूडेंट्स को आपके कोर्स से सम्बंधित कोई डाउट हो तो वह आपसे कांटेक्ट कर पाए। 

ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye | 10 Best Free Methods | घर बैठे (2023) 

कोर्स बनाने के लिए आपको पहले ChatGPT पर आना है और उसके बाद आपको ChatGPT को यह बताना है कि कोर्स किस लेवल का होगा यानि की Beginner Level, Intermediate Level या Pro लेवल। इसके उसे Step by Step कोर्स के मॉडल बनाने के लिए Prompt देना है। कोर्स में कितने मॉड्यूल रखने हैं। यह भी ChatGPT को बता दें। 

ChatGPT आपको कोर्स के चैप्टर और मॉड्यूल की लिस्ट बना कर दे देगा। आप हर एक चैप्टर को अच्छे से समझने के लिए उस चैप्टर का पीपीटी भी ChatGPT से लिखवा लेना है यदि आप खुद सकते हैं तो अच्छी बात है। पीपीटी बनाने से आप स्टूडेंट्स को अच्छे से समझा भी पाएंगे और स्टूडेंट भी आपसे कनेक्टेड रहेंगे। 

यदि आप अपना चेहरा दिखाना चाहते हैं तो ठीक है। नहीं तो आप बिना चेहरा दिखाए भी मोबाइल या लैपटॉप पर स्क्रीन रिकॉर्ड करके और अपनी आवाज जोड़ कर कोर्स बना सकते हैं। 

आप चाहें तो फ्री में कोर्स की वीडियो को एक अलग Gmail Id बनाकर उसमें अपलोड कर सकते हैं। और जब आप कोर्स को ऑनलाइन बेचोगे तो इस कोर्स के फोल्डर का लिंक शेयर कर सकते हैं। आप इस कोर्स के फोल्डर में मॉड्यूल वाइज फोल्डर बनाएंगे। 

 अब उस मॉड्यूल के जितने भी चैप्टर की वीडियो है उसे मॉड्यूल वाइज अपलोड कर देंगे। इससे आपका एक मैं फोल्डर होगा जो आपके कोर्स के नाम से होगा। उस फोल्डर में अलग अलग मॉड्यूल वाइज फोल्डर होंगे। जिनमें उन मॉडल की वीडियो होंगी। आप कहते तो उस चैप्टर में इस्तेमाल हुई पीपीटी को पीडीऍफ़ भी दे सकते हैं। 

आप Thinkific.com वेबसाइट पर भी अपना कोर्स बना कर उसको बेच सकते हैं। यह सब कुछ भी आप यूट्यूब से फ्री में सीख सकते हैं। 

CopyWriting करके ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye 

आप ChatGPT के द्वारा Copywriting की सर्विस देकर भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। Copywriting किसे कहते हैं? तो दोस्तों जब हम कोई ऐसी लाइन या वाक्य लिखते हैं जिसे देखकर या पढ़कर कोई यूजर आपके द्वारा दिया कोई एक्शन लेने के लिए मजबूर हो जाये तो उसे हम CopyWriting कहते हैं। 

ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye | 10 Best Free Methods | घर बैठे (2023) 

Copywriting में भी आप कई तरह की सर्विस दे सकते हैं। जैसे Ad Copy, Website Copy, Landing Page Copy, Sales Copy आदि। आपको इनमें से कोई भी स्किल अच्छे से सीखनी है। और आप ChatGPT का इस्तेमाल करके इससे पैसे कमा सकते हैं। 

जा आप Copywriting सीख जाएँ तब आपको इंस्टाग्राम पर अपना एक पेज बनाना है जिसमें आपको छोटे छोटे Copywriting के प्रोजेक्ट बना कर पोस्ट करने हैं। जैसे Effective Shoes Selling Copies, Handbag Selling Copies, Service Selling Copies आदि।

आप Canva से Instagram पेज के लिए आसानी से पोस्ट बना सकते हैं। पोस्ट में kam 3 –

5 स्लाइड रखें और एक स्लाइड में 2 – 3 Copy के सैंपल रखें। पोस्ट की आखरी में आप अपना प्रमोशन करें कि यदि कोई आपसे Effective और ऐसे कॉपी लिखवाना चाहता हो जो हाइली कन्वर्टेबले हो आपक्को कांटेक्ट करे। 

आप एक अलग से ईमेल आईडी बना लें ताकि अगर कोई आपसे ईमेल आईडी से संपर्क करना चाहे तो आसानी से कर सके। इसमें आप इंस्टाग्राम पेज के द्वारा तो कमाएंगे ही इसके आलावा जब कोई आपको CopyWriting के लिए कांटेक्ट करेगा तब आप chatgpt से कॉपी लिखवाकर ऐसे भी पैसे कमा पाएंगे। 

आप Copywriting भी यूट्यूब से सीख सकते हैं और इस मेथड पर काम करके ChatGPT से काम करवा कर पैसे कमा सकते हैं। 

Prompt Expert बनकर ChatGPT Se Paise kaise Kamaye 

यदि आपको ChatGPT का इस्तेमाल करना आता है तो आप Prompt Expert बन कर Online ChatGPT के माध्यम से Prompt बेच कर पैसे कमा सकते हैं। प्रांप्ट एक्सपर्ट बनने के लिए आपको ChatGPT पर अलग अलग तरह से और साथ में अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करते हुए Prompt देकर अच्छे से अच्छा और जिस तरह का रिजल्ट पाने के लिए प्रैक्टिस करनी है। 

ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye | 10 Best Free Methods | घर बैठे (2023) 

Google Web Store पर कई तरह की एक्सटेंशन्स मुजूद हैं जो ChatGPT को और जिनका इस्तेमाल करके आप ChatGPT को फ्री में एडवांस बना सकते हैं। इसके लिए आपको ChatGPT का Pro प्लान लेने की भी जरुरत नहीं है। 

जब आप एक Prompt Expert बन जाएंगे तब आपको अलग अलग केटेगरी के लिए Prompt बनाने हैं। जैसे मान लीजिये आप ब्लॉग्गिंग के लिए प्रांप्ट बनाते हैं तो उसमें आप कुछ निम्न दिए प्रकार के प्रांप्ट बनाएंगे। 

  • कीवर्ड रिसर्च करने के लिए 
  • माइक्रो निच रिसर्च करने के लिए 
  • ब्लॉगपोस्ट आउटलाइन बनाने के लिए 
  • यूनिक आर्टिकल लिखने के लिए 
  • SEO के लिए 

इसी तरह आप अलग अलग केटेगरी के लिए बेहतरीन प्रॉम्प्ट्स बनाकर उन्हें एक पीडीऍफ़ फॉर्मेट में सेव करके ऑनलाइन अपने इस प्रॉम्प्ट्स का सेल्स पेज बनाकर बेच सकते हैं। 

जब  आपने अपने प्रॉम्प्ट्स बना लिए और सेल्स पेज भी बना लिया। तब आप उसको सोशल मीडिया पर प्रमोट करके बेच सकते हैं, आप इसे ऑनलाइन Facebook Ads और Google Ads के द्वारा Ad चला कर भी बेच सकते हैं। 

दोस्तों यह सब कुछ आप स्टेप बाय स्टेप यूट्यूब से सीख सकते हैं। और इस नए तरीके को आज़मा कर आप घर बैठे ही ऑनलाइन पैसा कमाने लग जाएंगे। 


ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye | 10 Best Free Methods | घर बैठे (2023) 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

क्या हम चैट जीपीटी से पैसे कमा सकते हैं?

आप निम्न दिए 10 से चैट जीपीटी से पैसे कमा सकते हैं।
Blogging करके
Faceless Youtube Channel बनाकर
Freelancing करके
Instagram Page बनाकर
Coding करके
Notes बनाकर
E-Book बनाकर
Course बनाकर
Copy Writing करके
Prompt Expert बनकर

चैट जीपीटी का प्रयोग कैसे करें?

चैट जीपीटी का प्रयोग करने के लिए आपको सबसे पहले chat.openai.com वेबसाइट पर जाना है। इस वेबसाइट पर आने के बाद यहाँ आपको अपनी जीमेल आईडी से अकाउंट बना लेना है। इसके बाद आप चैट जीपीटी का प्रयोग कर सकते हैं।

जीपीटी 4 से पैसे कैसे कमाए?

इस आर्टिकल में बताये मेथड्स से आप घर बैठे ही जीपीटी 4 से भी पैसे कमा सकते हैं।

पैसे कमाने का सबसे आसान काम क्या है?

ऑनलाइन काम करना पैसे कमाने का सबसे आसान काम है। आप ऑनलाइन Blogging करके, Affiliate Marketing करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

गूगल से पैसा कैसे कमाए?

आप अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस से और यूट्यूब पर चैनल बनाकर गूगल से पैसे कमा सकते हैं।

मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2023?

आप यूट्यूब पर शॉर्ट्स बनाकर, इंस्टाग्राम पेज बनाकर और ऑनलाइन रिसेल्लिंग करके मोबाइल से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं ?

पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है?

यदि आप शहर में रहते हैं तो आप एक स्ट्रीट वेंडर बनकर पैसे कमा सकते हैं। पहले आप काम लागत से शुरुआत करें। फिर जैसे जैसे कमाई बढ़ने लगे। आप अपने बिज़नेस को बढ़ा लें। यदि आप गाँव में रहते हैं तो आप चाय समोसे की दूकान खोल सकते हैं। बस कुछ हटके करना है। ताकि ज़्यादा से ज़्यादा कस्टमर आपके पास आएं।

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

सब्जी की दूकान, फल की दूकान, किराना स्टोर, चाय समोसा की दुकान और पान की दूकान यह सभी बिज़नेस गाँव में सबसे ज़्यादा चलने वाले बिजनेस हैं।

सबसे सस्ता व्यापार कौन सा है?

सब्जी का व्यापार सबसे सस्ता व्यापार है। क्योंकि इसमें आप मंडी से सस्ते में सब्जी ख़रीददते हैं। और गांव या शहर में दूकान खोलकर, लोकल बाजार में या फिर फेरी करके सब्जी बेचते हैं। इसमें बहुत ही काम लागत आती है। लेकिन सब्जी का ध्यान रखना होता है। ताकि सब्जी जल्दी ख़राब न हो और आपका नुक्सान भी न हो।

निष्कर्ष 

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको 10 ऐसे तरीके बताये जो बिलकुल लीगल हैं। इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप घर पर रहते हुए ही ऑनलाइन पैसा कमा पाएंगे। यह जितने भी तरीके मैंने आपको बताए इन्हे आप पूरे तरह से यूट्यूब से अलग अलग यूट्यूब चैनलों से सीख सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी तरह के फ्रॉड में नहीं फसना हैं। और न ही आपको कोई कोर्स लेना है। 

यह सब मेथड लॉन्ग टर्म इनकम देने में और एक अच्छी खासी इनकम देने में सक्षम हैं। लेकिन इसके लिए आपको पहले इन्हे अच्छे से सीखना होगा और मेहनत के साथ साथ अपना दिमाग लगाकर अपनी क्रिएटिविटी से काम करना होगा। जब आप प्रॉपर तरीके से और ईमानदारी से काम करेंगे तो 2 – 4 महीने में आप ऑनलाइन पैसे कमाने लग जायेंगे। 

मुझे उम्मीद है आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye इस सवाल का जवाब भी मिल गया होगा। हमारी Sab Hindi Me वेबसाइट पर अपना कीमती समय देने के लिए आपका धन्यवाद।



Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top