How To Transfer File From Mobile To Laptop: क्या आपको भी अपने स्मार्टफोन से लैपटॉप में डाटा ट्रांसफर करना काफी बोरिंग काम लगता है। क्या जब आप अपना डाटा मोबाइल से लैपटॉप में ट्रांसफर करते हैं तो समय लगता है। तो दोस्तों हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे। जिनके द्वारा आप आसानी से अपनी कोई भी Data File अपने लैपटॉप में आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे

कैसे करें Smartphone से Laptop में File Transfer
जब से मोबाइल में कैमरा की क्वालिटी बेहतर हुई है। तब से सभी लोग अक्सर ही पलों को तस्वीरों में कैद कर लेते हैं। लेकिन स्मार्टफोन में रखे रखे स्टोरेज फुल होने लगती है हालाँकि अब बड़ी बड़ी स्टोरेज के स्मार्टफोन आ रहे हैं लेकिन फिर भी यह स्टोरेज कम पड़ ही जाती है। तो ऐसे में हम अपने लैपटॉप में उन सभी तस्वीरों को और अन्य फाइलों को ट्रांफर करने की जरुरत पड़ती है।
तो अक्सर ही हम USB से फाइल और डाटा को ट्रांसफर करने लगते हैं। लेकिन ये तरीका अब पुराना हो गया है। USB के आलावा भी कुछ तरीके हैं जिनके इस्तेमाल से आप आसानी से अपनी किसी भी फाइल को स्मार्टफोन से लैपटॉप में ट्रांसफर कर सकते हैं। तो चलिए इनमें एक तरीके के बारे में आपको बताते हैं जिसके इस्तेमाल से आप आसानी से डाटा या फाइल ट्रांसफर कर पाएंगे।
FTP Server के ज़रिये फाइल ट्रांसफर कैसे करें
इस तरीके को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको प्लेस्टोर से एक ऐप इनस्टॉल करनी है। जिसका नाम Wifi FTP Server है। इसे इस्तेमाल करने से पहले आपका लैपटॉप और स्मार्टफोन एक ही नेटवर्क से कनेक्टेड होने चाहिए। इसके लिए आप मोबाइल हॉटस्पॉट ऑन करके और लैपटॉप में वाई फाई ऑन करके कनेक्ट कर सकते हैं।

अब इस ऐप को install करने के बाद सभी Permission को Allow करदें। अब इस ऐप को खोलने के बाद Start पर क्लिक करदें। Start पर क्लिक करते ही आपको Server URL दिखेगा। अब आपको अपना मोबाइल को hotspot से लैपटॉप से कनेक्ट करना है। इसमें इंटरनेट नहीं लगेगा। बस आपका मोबाइल लैपटॉप से hotspot के ज़रिये कनेक्टेड होना चाहिए।
अब आपको अपने लैपटॉप में Thic PC या File Explorer को खोलना है। अब आपको माउस की राइट क्लिक button को दबाना है। फिर Add a Network Location पर क्लिक करके Next पर क्लिक करना है। इसके बाद फिर आपको Next पर क्लिक कर देना है। अब आपको वही Server URL जो ftp:// से शुरू होता है उसे ध्यान से टाइप करना है।

फिर इसके बाद Next पर क्लिक कर देना है। अब आपको Log On Anonymously को टिक करके Next पर क्लिक कर देना है। अब इस नेटवर्क का जो भी नाम रखना है उसे टाइप करें और Next पर क्लिक करें और फिर इसके बाद Finish पर क्लिक करदें।

इस तरह आपके मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज के सभी फोल्डर दिखने लगेंगे। अब आप आसानी से कोई भी फाइल और डाटा को ट्रांसफर कर सकते हैं। इस तरीके को अच्छे से समझने के लिए आप नीचे दी गयी वीडियो भी देख सकते हैं।

यह भी जरूर पढ़ें:- Mobile Se Delete Photo Kaise Nikale | डिलीट फोटो वापस लाएं