Whatsapp Tips and Tricks: दुनियाभर में लोग Whatsapp का इस्तेमाल आपस में ऑनलाइन चैट करने के लिए करते हैं। ऐसे में Whatsapp की तरफ से भी आये दिन कोई न कोई फीचर्स लॉन्च होता ही रहता हैं। इसी कड़ी में Whatsapp द्वारा एक फीचर लॉन्च किया गया। जिससे अब आप एक ही Whatsapp में दो अकाउंट आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। क्या है पूरी प्रोसेस जानेंगे विस्तार से।

एक ही व्हाट्सएप में दो नंबर कैसे चलाएं?
पहले Whatsapp में आप सिर्फ एक ही अकाउंट चला सकते थे। अगर दूसरा अकाउंट चलाना भी है तो उसके लिए या तो Whatsapp business में अकाउंट बनाना पड़ता था या फिर Dual app का इस्तेमाल करना पड़ता था। लेकिन Whatsapp ने अपने प्लेटफॉर्म के यूज़र एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की कड़ी में एक और नया फीचर जोड़ दिया है।
अब whatsapp पर आप एक अकाउंट के साथ साथ दूसरा अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अब किसी भी तरह का dual app या क्लोन ऐप इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। आप अपने मोबाइल में इन्सटाल्ड एक ही Whatsapp में दो अकाउंट बड़ी आसानी से चला सकते हैं। कैसे इस फीचर का इस्तेमाल करना है। इसकी पूरी प्रोसेस समझते हैं।

यहाँ पढ़ें पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप
अपने एक ही Whatsapp में दो मोबाइल नंबर इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले एक बात का ध्यान रखना है। या तो वो सिम आपके मोबाइल में लगी होनी चाहिए।
- अब आपको Whatsapp खोलना है और ऊपर दी हुई तीन बिंदियों पर क्लिक करके सेटिंग में जाना है।
- फिर आपको Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Add Account पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको दूसरा नंबर टाइप करना है। और Next पर क्लिक कर देना है।
- अब उस नंबर पर या तो कॉल जायेगा या OTP जायेगा। OTP एंटर करने के बाद आपका दूसरा Whatsapp अकाउंट आपके Whatsapp पर लॉगिन हो जायेगा।
तो कुछ इस तरह से आप एक ही Whatsapp पर दो अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके आलावा यदि आप अपनी चैट को सिक्योर रखना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
यह भी जरूर पढ़ें: Whatsapp पर अपनी चैट को रखना है सिक्योर और प्राइवेट तो करें ये काम, नहीं तो पड़ सकता है भारी!