किसी भी नंबर की Mobile Se Call Detail Kaise Nikale | 2023

कभी न कभी हमारे साथ ऐसा होता है कि किसी न किसी कारणवश हमें किसी नंबर की कॉल डिटेल या कॉल हिस्ट्री की जरुरत पड़ती है। इसका कारण कोई भी हो सकता है। ऐसे में सबसे पहले हम मोबाइल के फ़ोन ऐप में जाते हैं और वहां जाकर हम कॉल डिटेल या कॉल हिस्ट्री चेक करते हैं। लेकिन किसी किसी मोबाइल में ज़्यादा पुरानी डिटेल नहीं मिल पाती। 

किसी भी नंबर की Mobile Se Call Detail Kaise Nikale | 2023
मोबाइल से कॉल डिटेल कैसे निकालें

तो हम कई तरीके आजमाते हैं लेकिन कुछ काम करते हैं। और कुछ काम नहीं करते। तब हम लोग परेशान हो जाते हैं। तो दोस्तों यदि आप भी मोबाइल से कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं।

तो मेरा यह आर्टिकल Mobile Se Call Detail Kaise Nikale आप ही के लिए है। इस आर्टिकल में आप Airtel, JIO और VI तीनों के कॉल डिटेल निकालना सीखेंगे। 

किसी भी नंबर की Mobile Se Call Detail Kaise Nikale

हमारे सामने कभी न कभी ऐसी समस्या आ जाती है जिस वजह से हमें अपनी या किसी दूसरे की कॉल डिटेल निकालने की जरुरत पड़ती है। लेकिन हमें कोई सही तरीका मिलता जो हमारी इस काम मदद करे। तब हम निराश हो जाते हैं। 

किसी भी नंबर की Mobile Se Call Detail Kaise Nikale
Mobile Se Call Detail Kaise Nikale

तो दोस्तों आपको बिलकुल भी निराश होने की जरुरत नहीं है। यह आर्टिकल आपके लिए ही लिखा गया है। इस आर्टिकल को पढ़कर आप आसानी से किसी भी नंबर की कॉल डिटेल आसानी से निकाल पाएंगे।

वैसे तो कई ऐप हैं जो कॉल डिटेल निकालने के लिए प्लेस्टोर पर उपलब्ध हैं लेकिन इस आर्टिकल में Mubble App और E2PDF App के बारे में जानेंगे। 

और अगर आप बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल किये JIO, Airtel और VI की कॉल डिटेल निकलना चाहते हैं। तो वह भी आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर आसानी से निकाल पाएंगे। तो चलिए पूरी प्रक्रिया को स्टेप स्टेप बाय स्टेप समझते हैं। 

Mubble App क्या है? Call Detail कैसे निकालें?

Mubble App को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए विकसित किया गया है और यह एक फोन रिकॉर्डिंग ऐप है जिसका उपयोग यूजर्स अपने मोबाइल फ़ोन पर कॉल, मैसेज, इंटरनेट और अन्य डेटा के रिकॉर्डिंग के लिए कर सकते हैं। और कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। 

किसी भी नंबर की Mobile Se Call Detail Kaise Nikale | 2023
किसी भी नंबर की Mobile Se Call Detail Kaise Nikale | 2023

इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन और एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। जब आप इस ऐप को अपने मोबाइल फ़ोन पर इंस्टॉल करते हैं, तो यह आपके मोबाइल नंबर से जुड़े सभी कॉल डेटा और डेटा उपयोग के डिटेल को रिकॉर्ड करने लगता है।

यह भी जरूर पढ़ें – Mobile Se IMEI Number Kaise Nikale

Mubble App के माध्यम से आप आसानी से अपने मोबाइल की 30 दिन की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं और अपने दैनिक कॉल और डेटा उपयोग को स्टोर कर सकते हैं। यह आपको अपने मोबाइल फ़ोन का उपयोग करके आसानी से समझने और उपयोग करने में मदद करता है।

Mubble App – Mobile Se Call Detail Kaise Nikale

जैसा की आपने अभी पढ़ा Mubble App एक ऐसा App है जिससे आप कॉल डिटेल निकल सकते हैं। तो यहाँ हम स्टेप बाय स्टेप समझते हैं कि कैसे आप इस ऐप का इस्तेमाल करके आसानी से कॉल डिटेल निकल सकते हैं। 

App Name Mubble 
Version 3.18.3  
Rating 4.1 
Downloads 1.5 M 
Link Click Here 
किसी भी नंबर की Mobile Se Call Detail Kaise Nikale | 2023

अभी यह एप प्लेस्टोर पर उपलब्ध नहीं है इसीलिए आपको इस निचे दिए लिंक से अपने मोबाइल पर इनस्टॉल कर लेना है। 

स्टेप 1. Mubble App को Download करें और इनस्टॉल कर लें।  

स्टेप 2.  अब इस ऐप को खोलें और अपनी भाषा को सेलेक्ट करें 

स्टेप 3. यह जो भी परमिशन मांगे सभी परमिशन को Allow कर लें। 

स्टेप 4. अब यहाँ आपको वही वाला नंबर एंटर करना है जिस नंबर की आपको Call Detail निकालनी है। 

स्टेप 5. अब आपको एक ईमेल आईडी एंटर करनी क्योंकि इसी ईमेल आईडी पर Call Detail आपको प्राप्त होंगी। 

स्टेप 6. अब आपको Mobile Balance Checker इस ऑप्शन को On करना है। 

स्टेप 7. अब आपको इस App के होमपेज पर आपको एक या दोनों नंबर दिखेंगे। इसमें से जिस भी नंबर की Call Detail आपको निकालनी है। उसके आगे दिए Bill वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें। 

स्टेप 8. यहाँ आप 30 दिन की कॉल डिटेल निकल सकते हैं इसीलिए यहाँ Last 30 Days सेलेक्ट करें और Get Bill By Email पर क्लिक कर दें। 

इसके बाद आपकी 30 दिनों की पूरी कॉल डिटेल आपकी ईमेल आईडी पर आ जाएगी। 

ई2पीडीएफ़ (E2PDF) एक भारतीय एंड्रॉयड ऐप है जो आपको अपने मोबाइल फोन से कॉल डेटा और अन्य महत्वपूर्ण डेटा को सहेजने और एक स्थान पर रखने की अनुमति देता है।

यह ऐप आपको अपने सिम की कॉल डेटा जैसे कि कॉल रेकॉर्ड, कॉल टाइम, दूरी, वैधानिक मेसेजेस आदि को बड़ी आसानी से एक ही स्थान पर निकालने की अनुमति देता है।

E2PDF App क्या है?

ई2पीडीएफ़ (E2PDF) एक भारतीय एंड्रॉयड ऐप है। जो आपको अपने मोबाइल फोन से कॉल डेटा और अन्य जरुरी डेटा को स्टोर और एक स्थान पर रखने की अनुमति देता है। यह ऐप आपको अपने सिम की कॉल डेटा जैसे कि कॉल रेकॉर्ड, कॉल टाइम, दूरी, वैधानिक मेसेजेस आदि को बड़ी आसानी से एक ही स्थान पर निकाल सकता है।

किसी भी नंबर की Mobile Se Call Detail Kaise Nikale | 2023
किसी भी नंबर की Mobile Se Call Detail Kaise Nikale

यह ऐप काफी सरल तरीके से काम करता है। जब आप ऐप को अपने मोबाइल फोन पर इंस्टॉल करते हैं, तो आपको अपना ईमेल आईडी और अन्य जरूरी जानकारी देनी होगी। उसके बाद, ऐप आपके फोन के सभी कॉल डेटा और मेसेजेस को ऑटोमैटिक तरीके से स्टोर और बैकअप करने लग जाता है। इस तरह E2PDF App से कॉल डिटेल निकाली जा सकती है।  

E2PDF App से Mobile Se Call Detail Kaise Nikale 

E2PDF App के माध्यम से भारत के किसी भी सिम की कॉल डेटा निकालने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें 

स्टेप 1. सबसे पहले, आपको अपने एंड्रॉयड फोन पर E2PDF ऐप को इंस्टॉल करना होगा। इसे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लें। 

स्टेप 2. इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद, उसे ओपन करें और आवश्यक जानकारी भरें, जैसे कि आपका ईमेल आईडी और अन्य जरूरी जानकारी आदि। 

यह भी जरूर पढ़ें – Mobile Se Delete Photo Kaise Nikale

स्टेप 3. जब आप ऐप को सेटअप कर लेते हैं, तो यह आपके सभी कॉल डेटा और मेसेजेस को ऑटोमैटिक तरीके से स्टोर करना शुरू कर देता है।

स्टेप 4. आप अपने कॉल डेटा और मेसेजेस को ऐप के डैशबोर्ड पर देख सकते हैं। आप किसी ख़ास तारीख के डाटा को देख सकते हैं और फिर आप इसे ईमेल के माध्यम से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इस तरह से, आप E2PDF ऐप के माध्यम से भारत के किसी भी सिम की Call Detail को आसानी से निकाल सकते हैं और इसे एक स्थान पर Download कर सकते हैं। 

Airtel, JIO और VI नंबर की Mobile Se Call Detail Kaise Nikale 

दोस्तों वैसे तो आप Mubble ऐप के इस्तेमाल से अपने Airtel, JIO और VI की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। लेकिन इस ऐप के माध्यम से आप सिर्फ 30 दिनों की ही कॉल डिटेल सकते हैं। तो यहाँ आप अलग अलग सिम के ऑफिसियल मेथड से भी कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। 

किसी भी नंबर की Mobile Se Call Detail Kaise Nikale | 2023
Mobile Se Call Detail Kaise Nikale

अब हम एक एक करके ऑफिसियल तरीके से कॉल डिटेल निकालना सीखेंगे। यह तरीके बिलकुल जेन्युइन हैं। लेकिन यह तरीके किसी सिम में फ्री हैं और किसी सिम में पैसे देने पड़ते हैं।

जैसे JIO और Airtel में कॉल डिटेल निकालना फ्री है। उसी तरह  VI नंबर की कॉल डिटेल निकालने की प्रक्रिया भी फ्री है। तो चलिए एक एक करके सभी कंपनी के नंबरों की कॉल डिटेल निकालना सीखते हैं। 

Airtel की Call Detail Kaise Nikale 

अगर आप Airtel नंबर की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान है आप एक मैसेज भेज कर अपनी कॉल डिटेल अपनी किसी भी जीमेल आईडी पर मंगवा सकते हैं। बस आपको यह ध्यान रखना है। कि  वह सिम आपके या किसी के भी मोबाइल लगा होना चाहिए और चालू होना चाहिए। 

किसी भी नंबर की Mobile Se Call Detail Kaise Nikale | 2023
Mobile Se Call Detail Kaise Nikale

आपको वह सिम जिसके नाम पर है उसकी जन्म तिथि पता होनी चाहिए। क्योंकि आपकी ईमेल आईडी पर कंपनी द्वारा जो कॉल डिटेल भेजी जाएगी उसमें पासवर्ड लगा होता है। जो पहले चार अंक आपकी जन्म का साल और बाकी के चार आपके मोबाइल के आखरी 4 अंक होते हैं। 

यह भी जरूर पढ़ें – Mobile Se Bijli Bill Kaise Nikale (UPPCL) | 2023

तो चलिए स्टेप बाय स्टेप देखते हैं कि कैसे आपको मैसेज द्वारा आपके Airtel नंबर की कॉल डिटेल मिलेंगे 

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मैसेज में आना है और 121 नंबर टाइप करना है। यह कंपनी का नंबर है। 

स्टेप 2. अब आपको निम्न दिया मैसेज टाइप करना है। 

EPRBILL (आपको किस महीने की कॉल डिटेल चाहिए) (आपकी ईमेल आईडी)

किसी भी नंबर की Mobile Se Call Detail Kaise Nikale | 2023
Mobile Se Call Detail Kaise Nikale

उदहारण के लिए इसे इस प्रकार टाइप करना है। 

EPRBILL June aapkigmailid@gmail.com 

इसके बाद आपको इस मैसेज को सेंड कर देना है। आपने जो भी ईमेल आईडी टाइप की होगी और जिस महीने का नाम आप टाइप करेंगे। उस महीने की कॉल डिटेल आपके द्वारा टाइप की गयी ईमेल आईडी पर भेज दी जायेगी। यह कॉल डिटेल PDF फॉर्मेट में होती है। इस फाइल को खोलने के लिए इस पर क्लिक करें। 

इसमें पासवर्ड लगा होता हैं। इसका पासवर्ड बहुत ही आसान है। इसे खोलने के वो सिम जिसके भी नाम पर होगी उसके जन्म का वर्ष और उस मोबाइल नंबर के आखरी 4 अंक, इसे मिलकर इसका पासवर्ड बनता है। 

जैसे मान लीजिये आपकी सिम है आपका जन्म 2001 में हुआ था और आपके मोबाइल के आखरी चार अंक 8899 हैं। 

तो आपका पासवर्ड होगा  (जन्म वर्ष- मोबाइल नंबर के आखरी चार अंक ) 

यानि कि आपका पासवर्ड है 20018899 

JIO की कॉल डिटेल कैसे निकाले 

यदि आप JIO के नंबर की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तो आपके लिए यह बहुत ही आसान प्रक्रिया है। आप बड़ी ही आसानी से My Jio ऐप द्वारा अपने या किसी के भी नंबर की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। बस आपको इस ऐप पर उस नंबर से लॉगिन करना होगा। 

किसी भी नंबर की Mobile Se Call Detail Kaise Nikale | 2023
Mobile Se Call Detail Kaise Nikale

चलिए स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया देखते हैं। जिससे आप अपने Jio नंबर की कॉल डिटेल निकालेंगे। सबसे आपको My Jio ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर लेना है। अगर आपके पास पहले से ही My Jio ऐप है और उसमें आपका नंबर पहले से ही लॉगिन है तो आप स्टैप 2. से पूरी प्रक्रिया को समझें। अब आपको नीचे दिए स्टेप फॉलो करने हैं 

स्टेप 1. My Jio ऐप में मोबाइल नंबर से लॉगिन करना है।     

स्टेप 2. उसके बाद राइट साइड में में नीचे की तरफ दी हुई तीन लाइन पर क्लिक करना है।  

स्टेप 3. अब आपको थोड़ा नीचे आना और My Usage के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

स्टेप 4. अब आपको बीच में दिए Calls क्लिक करना है। 

स्टेप 5. यहाँ आपको नीचे दिए Previous Usage Statement पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको कितने दिन की कॉल डिटेल निकालनी है। इसे सेलेक्ट करें और नीचे दिए Download Statement को सेलेक्ट लें। 

दोस्तों इस तरह आप अपनी या किसी के भी जीओ नंबर की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। बस आपको ऊपर दिए स्टेप को फॉलो करना है और आप आसानी से और बिलकुल मुफ्त में कॉल डिटेल निकल सकेंगे। 

VI नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले 

VI नंबर की कॉल डिटेल निकालना बहुत ही आसान है। आसानी ही नहीं बल्कि इसकी कॉल डिटेल निकालना मुफ्त भी है। आप अगर वीआई का नंबर इस्तेमाल करते हैं और अपने या किसी और के वीआई नंबर की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तो यह तरीका आपके बहुत काम आ सकता हैं।

वीआई नंबर की कॉल डिटेल निकालने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से वीआई नंबर की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। 

किसी भी नंबर की Mobile Se Call Detail Kaise Nikale | 2023
Mobile Se Call Detail Kaise Nikale

स्टेप1. अपने मोबाइल के Message में जाएँ। 

स्टेप 2. अब आपको 199 टाइप करना है जिसे आप मैसेज भेजेंगे। 

स्टेप 3. अब आपको मैसेज में EBIL और इसके बाद जिस महीने की कॉल डिटेल आप निकलना चाहते हैं। उस महीने के पहले तीन अक्षरों को लिखना है। और सेंड कर देना है। 

उदाहरण के लिए मान लीजिये आपको जनवरी महीने की कॉल डिटेल निकालनी है तो आपको मैसेज में EBIL JAN टाइप करना होगा। 

वीआई नंबर की कॉल डिटेल आपकी वीआई नंबर की रजिस्टर्ड ईमेल पर कंपनी द्वारा तुरंत ही भेज दिया जाएगा। इस प्रकार आप वीआई नंबर की कॉल डिटेल मुफ्त में निकाल सकते हैं। 

वीडियो – Mobile Se Call Detail Kaise Nikale


किसी भी नंबर की Mobile Se Call Detail Kaise Nikale | 2023

निष्कर्ष 

 दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना कि कैसे आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। इस आर्टिकल में आपने जाना Mubble App और E2PDF App क्या हैं और इन एप्स की मदद से कितनी आसानी से आप कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। 

Note – अगर आप अपनी कॉल डिटेल निकालते हैं फिर तो ठीक है लेकिन आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके किसी दुसरे की कॉल डिटेल निकलते हैं वो भी बिना उसकी  जानकारी के तो यह बिलकुल भी अच्छी बात नहीं है और यह एक कानूनी अपराध है। 

मुझे उम्मीद है आपको कॉल डिटेल निकालना आ गया होगा। यदि आपको कहीं कुछ भी दिक्कत आती है तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं। और आप अपने मोबाइल से कॉल डिटेल निकालना सीख गए होंगे। तो दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। 



Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top