दोस्तों अक्सर ही हम Instagram Reels और Youtube Shorts पर कुछ ऐसी वीडियो देखते हैं। जिनमें अलग अलग फोटो को जोड़कर एक वीडियो बनाई गयी होती है। जिसमें गाना भी लगा होता है। तो ठीक ऐसी ही वीडियो आप भी बना सकते हैं। यह बहुत आसान है।
मैंने भी बड़ी आसानी से इस तरह की वीडियो बनाता हूँ। तो दोस्तों इस आर्टिकल में आप इसी के बारे में जानेंगे कि आप अपनी Photo Se Video Kaise Banaye और वो Photo Se Video Bnane Wala App कौन सा।

Photo Se Video Banana बहुत ही आसान है। आप इस आर्टिकल को पढ़कर समझ जाएंगे कि फोटो से Video कैसे बनाई जाती है। वो भी अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके। तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं।
Photo Se Video Kaise Banaye (अपनी फोटो से वीडियो कैसे बनाएं )
जैसे कि मैंने अभी बताया फोटो से वीडियो बनाना बहुत ही आसान है आप अपने किसी भी मोबाइल से इस तरह की वीडियो बना सकते हैं। इसके लिए आपको बस प्लेस्टोर से कुछ App डाउनलोड करने पड़ेंगे। यहाँ मैंने 5 App बताएं हैं जिनकी सहायता से आप आसानी से अपनी Photo Se Video बना सकते हैं।
फोटो से वीडियो बनाने वाले ऐप | Photo Se Video Bnane Wala App
यहाँ मैंने 5 ऐप दिए हैं। जिसका इस्तेमाल हर छोटे से बड़ा वीडियो क्रिएटर करता है। तो ये पांच Photo Se Video Bnane Wala App इस प्रकार हैं।
- KineMaster
- VN
- VITA
- InShot
चलिए एक एक करके सीखते हैं कि कैसे आप इन App का इस्तमाल करके फोटो से वीडियो बनाएंगे।
KineMaster – Photo Se Video kaise Banaye
यह एक बहुत ही लोकप्रिय ऐप है क्योंकि इस ऐप का इस्तेमाल कई लोग करते है जिनका यूट्यूब चैनल है। इससे आप कई तरह की वीडियो बना सकते हैं। यह Free भी है और Paid भी है। इस App को आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

हालाँकि Kinemaster एक Professional Video Editor App है। इस ऐप पर वीडियो बनाने के लिए पहले आपको इसे थोड़ा सा सीखना पड़ेगा। जो आप नीचे दी हुई वीडियो से सीख सकते हैं। बेसिक तौर पर इस App का इस्तेमाल करके फोटो से वीडियो बनाने के लिए आपको बस निम्न स्टेप्स को फॉलो करना है।
यह भी पढ़ें:- Data Kya Hai, Computer Mein Data Kaise Save kare
Step 1 – Kinemaster को Install करें।
सबसे पहले आपको प्लेस्टोर पर जाना है और सर्च करना है Kinemaster और फिर इस App को Install कर लेना है।
Step 2 – Kinemaster को Open करें।
इनस्टॉल होने के बाद इस App को ओपन करें और सभी Permission को Allow करदें। अब नीचे दिए Create बटन पर क्लिक करें। और फिर Create New पर क्लिक करें। इसके बाद जिस भी तरह की वीडियो बनानी उसके लिए Aspect Ratio Select करें। जैसे Youtube के लिए 16:9, Reels या Shorts के लिए 9:16 को सेलेक्ट करें। इसके बाद Create पर क्लिक कर दें।
Step 3 – Photo Se Video बनाने की प्रक्रिया।

- अब आपको अपने मोबाइल के कई सारे फोल्डर दिखेंगे। यहाँ आपको वो फोटो सेलेक्ट करनी है जिसकी आपको वीडियो बनानी है।

- Photo Select करने के बाद ऊपर दिए ( X ) पर क्लिक करें। अब आप इस App की होमस्क्रीन पर आ जायेंगे। अब आप Side में दिए Audio पर क्लिक करें और फिर पांचवें नंबर पर स्थित Songs पर click करके गाना चुनें और गाने के आगे दिए (+) बटन पर क्लिक करें। इससे वो गाना एड हो जाएगा।

- अब स्क्रीन पर कहीं भी क्लिक करके होमस्क्रीन पर वापिस आ जाएँ।
Step 4 Video को Export करें।

Video बन जाने के बाद आप सबसे ऊपर साइड में दिए Export के बटन पर क्लिक करें। उसके बाद जिस भी Resolution में Video Export करना चाहते हैं। उसे सेलेक्ट करें और Save As Video पर क्लिक कर दें। आपकी Video Export हो जायेगी।
Kinemaster के फीचर और फायदे
Kinemaster एक Professional Video Editting App है। इसके माध्यम से आप कई तरह की प्रोफेशनल वीडियो बना सकते हैं। इस ऐप में कई तरह के फीचर हैं जैसे फोटो में Zoom Effect लगाना, एक फोटो से दूसरी फोटो में Transition लगाना, Animation लगाना आदि।
इसके साथ ही इसी ऐप में काइनमास्टर का एक स्टोर भी है जहाँ से आप कई तरह के फीचर जैसे Transition, Sticker, Effects, Animations आदि Install करके अपनी वीडियो में लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- Whatsapp Web में चैट मैनेज करना होगा अब और भी आसान, देखें कैसे!
VN App से फोटो से वीडियो कैसे बनाएं।

VN Video Editor कमाल का Video Editing App है। इस App की मदद से अपनी Photo से Video आसानी से बना सकते हैं। इस App की प्लेस्टोर पर Rating 4.5 है और इस App का Size 126 MB है।
इस App का इस्तेमाल करके अपनी Photo से Video बनाने के लिए आपको बस निम्न आसान स्टेप्स को फॉलो करना है।
Step 1. VN Video Editor App को प्लेस्टोर से डाउनलोड करें।
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्लेस्टोर पर जाएँ और टाइप करें VN Video Editor App. इसके बाद इस App को Install करें और सभी परमिशन को Allow कर दें।
Step 2. VN से Photo Se Video Kaise Banaye

- इसके लिए जैसे ही इस App को आप खोलेंगे तो आपको New Project पर Click करना है। और सभी परमिशन को Allow करने के बाद आपको ऊपर दो ऑप्शन दिखेंगे।
- पहला होगा Video फिर होगा Photo इसमें से आप अपनी Photo या Video को select करें और फिर नीचे दिए Next बटन पर क्लिक कर दें।
Step 3. Video को Edit करें।

- अब आप इस app के एडिटर में आ जायेंगे यहाँ आपको नीचे कई तरह के ऑप्शन देखने को मिलेंगे। जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी वीडियो को और भी आकर्षक बना सकते हैं।
- तो इस वीडियो में गाना सेलेक्ट करने के लिए आपको आपको Tap to add music पर क्लिक करने के बाद Music वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। फिर आपको My Music पर क्लिक करके अपना गाना सेलेक्ट कर लेना है। और नीचे दिए सही के निशान पर क्लिक कर देना है। वो गाना आपकी फोटो में एड हो जाएगा।
Step 4. Video को Export करें।
अपनी वीडियो को एक्सपोर्ट करने के लिए ऊपर दिए नीले रंग के एक्सपोर्ट बटन पर क्लिक करें। और फिर Export Setting से अपनी वीडियो की Quality को Select करें और नीचे दिए Export के button पर क्लिक कर दें। इस तरह आप VN App का इस्तेमाल करके एक बेसिक वीडियो बना सकते हैं।
VN App के फीचर
VN App में आपको कई फीचर देखने को मिलते हैं। जैसे Video में लगाने के लिए Filter, Video Clip को छोटा या बड़ा करने के लिए Trim, Animation लगाने के लिए FX, Video Clip को दो हिसों में काटने के लिए Split, किसी वीडियो या फोटो को डिलीट करने के लिए Delete अदि।
इसके आलावा भी और कई फीचर हैं इस App में। जो आपकी वीडियो में चार चाँद लगा सकते हैं।
VITA – Photo Se Video Kaise Banaye
यह भी एक कमाल का ऐप है जिसका इस्तेमाल कई लोग अपनी वीडियो को और आकर्षक बनाने के लिए करते हैं। इस App के मदद से आप Youtube, Shorts, Instagram Reels, Facebook आदि सब के लिए वीडियो बना सकते हैं।

यहीं नहीं इस App की मदद से आप Photo भी एडिट कर सकते हैं। यह App Photo और Video दोनों को Edit करने में एक्सपर्ट है। आप इस App का इस्तेमाल अपनी Youtube Shorts या Instagram Reels के लिए वीडियो बनाने के लिए कर सकते हैं।
इस App का इस्तेमाल कई बड़े बड़े Youtuber और Instagram पर वीडियो बनाने वाले Influencer करते हैं। क्योंकि इस ऐप की सहायता से Reels, Shorts, Vlog Video को Edit करना बहुत ही आसान है। इस App को भी आप प्लेस्टोर से Free में डाउनलोड कर सकते हैं।
Vita App का इस्तेमाल करके अपनी Photo से Video बनाने के लिए आप निम्न दी हुई वीडियो से विस्तार से और आसानी से सीख सकते हैं।
InShot Video Editor & Maker
इस App का भी कोई जवाब नहीं। यह भी Video एडिट करने और Photo Se Video Bnane में काफी एक्सपर्ट है। इस कमाल के ऐप को भी आप बिलकुल मुफ्त में गूगल प्लेस्टोर से Install कर सकते हैं।

Install करने के बाद इस App में अपनी Video Editing शुरू कर सकते हैं। आप जैसे ही इस App को खोलेंगे। तो आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे। Video, Photo और Collage आदि।
Video वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके आप अपनी Photo से Video बना सकते हैं। Photo वाले ऑप्शन पर सेलेक्ट करके आप Photo Edit कर सकते हैं। और Collage वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके आप कई फोटोज एक ही फोटो में अलग अलग तरह के फ्रेम में सेट कर सकते हैं।
इसके आलावा नीचे Material का भी सेक्शन है। जहाँ आप See All पर क्लिक करके इस App द्वारा उपलब्ध कई तरह के Animation और Effects अपनी Video में लगा सकते हैं।
Inshot App का इस्तेमाल करके अपनी Photo Se Video Bnana सीखने के लिए नीचे दी हुए कमाल की वीडियो से सीख सकते हैं।
YouCut
यह भी काफी अच्छा ऐप है जिसका इस्तेमाल आप Photo से वीडियो बनाने के लिए सकते हैं। इसे भी आप प्लेस्टोर से Free में डाउनलोड कर सकते हैं। यह Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है।

यह ऐप Video को Trim करने, Split करने, गाना एड करने, इफेक्ट्स को जोड़ने और कई तरह के एडिटिंग के काम को करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।
YouCut App एक बहुत ही सरल और इस्तेमाल करने में आसान इंटरफ़ेस प्रदान करता है जो वीडियो एडिटिंग को ऐसे लोगों के लिए भी आसान बनाता है जिन्हें Photo से Video बनाना नहीं आता।
YouCut App का इस्तेमाल Youtube Shorts, Instagram Reels, Whatsapp Status और Insta Story और इसके अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए किया जा सकता है।
इस App के ज़रिये Video Editing सीखने के लिए आप नीचे दिए हुई वीडियो को देख सकते हैं।
FAQs
फोटो के साथ में वीडियो कैसे बनाएं?
फोटो से वीडियो बनाने के लिए कई तरह के ऐप हैं। जिसके इस्तेमाल से आप अपनी फोटो से वीडियो बना सकते हैं। यह सभी ऐप प्लेस्टोर से डाउनलोड किये जा सकते हैं।
वीडियो बनाने का ऐप कौन सा है?
यह कुछ ऐसे ऐप हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को वीडियो में बदल सकते हैं। CapCut, स्क्रीन रिकॉर्डर – XRecorder, Video Editor APP – VivaCut, YouCut, KineMaster, GoPro Quik, Video.Guru, PowerDirector.
क्या Kinemaster Free है?
Kinemaster के Free वर्ज़न को प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। लेकिन फ्री वर्ज़न में Kinemaster का वाटर मार्क होता है।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। और आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में पता चला होगा। जिनका इस्तेमाल करके आप Photo Se Video बना सकते हैं।
इस लेख के माध्यम से आपने जो भी सीखा या पढ़ा उसमें से अगर आपको कुछ भी समझ में नहीं आता है तो आप मुझे नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
तो दोस्तों अपना कीमती समय हमारी वेबसाइट पर देने के लिए आपका धन्यवाद। इसी तरह के और भी लेख पढ़ने और हमारी वेबसाइट Sab Hindi Me पर अपलोड होने वाले नए लेख की नोटिफिकेशन पाने के लिए साइड में दिए लाल रंग के घंटी के बटन को जरूर दबाएं।