अक्सर हम किसी ना कसी वजह से ट्रेन की यात्रा करते हैं। चाहे कहीं दूर अपने किसी ख़ास रिश्तेदार के घर जाना हो या छुट्टियां मनाने फैमिली के साथ जाना हो। हम ट्रेन को ही सबसे पहली चुनते हैं। क्योंकि एक तो इसमें सफर करना काम खर्चीला होता है। और दूसरा ट्रेन से सफर करने का अलग ही मजा है। कई लोगों की तो इससे पुरानी यादें जुडी होती हैं।

तो दोस्तों अगर आपको कहीं जाना है और आप यह जाना चाहते हैं कि घर बैठे ट्रेन की टिकट कैसे बुक करते हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। क्योंकि समय न होने की वजह से या स्टेशन दूर होने की वजह से ऑनलाइन टिकट बुक करना एक बेहतरीन विकल्प है।
इस आर्टिकल में मैंने घर बैठे ट्रेन की सीट कैसे बुक करते हैं और इसके अलावा ट्रेन और टिकट बुक करने से सम्बंधित कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताई हैं जिनके बारे में आपको जानकारी होनी जरुरी है। इसीलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए क्या करना होगा?
ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए आपको अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जाना होगा। वहां से आपको टिकट बुक करवाने के लिए फॉर्म लेकर उसमें अपनी यात्रा का विवरण, नाम व पता दर्ज करना होगा।
इसके साथ ही फॉर्म में बताना होगा कि आपको Sleeper में से सीट बुक करवानी है या AC में । फॉर्म जमा करते ही आपकी टिकट बुक कर दी जाएगी और उसी समय आपको टिकट भी मिल जायेगी।

लेकिन, जनरल डिब्बे में सफर करने के लिए आपको फॉर्म भरने की जरुरत नहीं होती। आपको बस टिकट काउंटर पर जाना है। और उन्हें बताना है कि आपको कहाँ से कहाँ तक यात्रा करनी है और कितने लोग हैं। आपकी जनरल टिकट बुक हो जाएगी और आपको टिकट मिल जाएगी।
स्लीपर की टिकट बुक होते ही PNR नंबर आपके द्वारा दिए मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाता है। जिसके जरिये आप कहीं से भी अपनी टिकट को निकलवा सकते हैं। और अगर टिकट गुम हो जाए तो आप PNR नंबर दिखा सकते हैं।
लेकिन ध्यान दें, अपनी जनरल डिब्बे की टिकट को संभाल कर रखें। क्योंकि अगर यह खो जाए तो आपको ट्रेन से उतरते ही TC पकड़ पकड़ सकता है और आपको जुरमाना देना पड़ सकता है।
घर से ऑनलाइन ट्रेन की टिकट कैसे बुक करें?
इसके लिए आपकी irctc.co.in पर ID बनी होनी चाहिए तब ही आप टिकट बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए आपको confirmtkt.com वेबसाइट पर जाना है। फिर आपको From में उस जगह का नाम सेलेक्ट करना है जहाँ से ट्रेन पर बैठना है।
To में आपको उस जगह का नाम सेलेक्ट करना है जहाँ आपको जाना है। फिर आपको वो डेट सेलेक्ट करनी है। जिस दिन अपने ट्रेन से यात्रा करनी है।
इसके बाद आपको Search पर क्लिक करना है। अब आपको वो ट्रेन और कोच सेलेक्ट करनी है इसके बाद एक विंडो खुलेगी जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है। जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। OTP को एंटर करते ही आप लॉगिन हो जाएंगे।
उसके बाद ध्यानपूर्वक अपनी डिटेल एंटर करनी है। और फिर Proceed पर क्लिक कर देना है। फिर पेमेंट करते ही आपकी घर बैठे ऑनलाइन Seat बुक हो जायेगी। और आपके पास SMS में टिकट की डिटेल आ जाएगी।
रेलवे स्टेशन पर टिकट मिल रहा है क्या?
रेलवे स्टेशन पर जाने के बाद आप किसी भी तरह की टिकट बुक करवा सकते हैं। जैसे AC, Sleeper, Waiting, General Ticket, Plateform Ticket आदि।
रेलवे स्टेशन पर एक टिकट खिड़की होती है। जहाँ से हर तरह की टिकट बुक करवा सकते हैं। कई रेलवे स्टेशन ऐसे भी जहाँ पर एक मशीन लगी होती है। और उस मशीन के पास रेलवे का एक कर्मचारी होता है। आप उस मशीन से जनरल टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट ले सकते हैं।
जनरल टिकट कितने घंटे पहले ले सकते हैं?
जनरल टिकट लेने से पहले एक बार अपनी ट्रेन की जानकारी जरूर लेलें क्योंकि जब हम जनरल टिकट लेते हैं तो वो 3 घंटे तक वैलिड होती है। इसका मतलब है अगर अपने 10 बजे टिकट ली तो वो टिकट 1 बजे से पहले तक ही मान्य होगी।
अगर आप टिकट लेने के तीन घंटे बीतने के बाद ट्रेन से सफर करते हैं तो उतरने के बाद अगर TC ने आपको पकड़ लिया तो जुर्माना देना पड़ सकता है।
मोबाइल से ट्रेन टिकट कैसे खरीदें?
अगर आप Phonepe या GPay इस्तेमाल करते हैं तो आपको इन App में Train सर्च करना और फिर Train के ऑप्शन में जाकर आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। लेकिन आपका IRCTC पर अकाउंट बना होना जरुरी है। इसके बिना आप कहीं भी ऑनलाइन खुद से टिकट बुक नहीं कर सकते।
ट्रेन को ट्रैक करने के लिए कौन सा ऐप यूज करें?
ट्रैन को ट्रैक करने के लिए आप Where is My Train या Ixigo इन दोनों Apps में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह दोनों ही ऐप बहुत अच्छे हैं। लेकिन अगर आपको सिर्फ ट्रेन की डिटेल देखनी है और अपनी ट्रेन को ट्रैक करना है तो आपके लिए Where is My Train ऐप सबसे बढ़िया है।
लेकिन अगर आप ट्रेन की ट्रैकिंग के साथ बुकिंग भी और भी कुछ करना चाहते हैं तो आपको Ixigo App इस्तेमाल करना चाहिए।
ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें?
Train में जनरल डिब्बे को पहचानना बहुत ही आसान है। जब आप रेलवे स्टेशन में जाएँ तो ऐसे कुछ तरीके हैं जिनके माध्यम से आप जनरल डिब्बे की पहचान कर सकते हैं।
सबसे पहला तरीका, अगर आपके पास Where is my Train ऐप है तो आप उसमें देख सकते हैं कि उस ट्रेन में कितने डिब्बे हैं और वो कहाँ कहाँ लगे हैं।
दूसरे तरीके में आप ट्रेन के जनरल डिब्बे को बाहर से देखकर पहचान सकते हैं। जनरल डिब्बे के बाहर GN लिखा होता है। अगर कोई स्लीपर डिब्बा होगा तो उसके बहार Sleeper Coach और डिब्बे का नंबर लिखा होता है जैसे S6, S7 आदि।
तीसरे तरीके में आप डिब्बे को अंदर से देख कर पहचान सकते हैं। स्लीपर डिब्बे में सीट के साइड में छोटी सी सीढ़ी बनी होती है। जोकि जनरल डिब्बे में नहीं होती। इसके आलावा स्लीपर डिब्बे में बाल सेट करने के लिए चार्जिंग बोर्ड के ऊपर शीशा लगा होता है।
ट्रेन में मेरा खाना शामिल है या नहीं, इसका पता कैसे चलेगा?
स्लीपर की टिकट या AC की टिकट बुक करते समय पेमेंट की डिटेल आ जाती है। जिसमें चार्जेज के बारे में जानकारी होती है। जैसे प्लेटफॉर्म फीस, फ्री कैंसलेशन फीस और Fair Price आदि।

अगर आपने टिकट बुक करते समय अपनी जीमेल आईडी भी एंटर की होगी तो TIcket की सारी जानकारी जीमेल आईडी पर आ जाएगी। आप वहां भी चेक कर सकते हैं।
अगर आप रेलवे स्टेशन पर टिकट बुक करवा रहे हैं तो आप उनसे पूछ सकते हैं कि कितने चार्जेज लगे हैं। यदि आप AC कोच में बुकिंग करवाते हैं तो उसमें खाना भी शामिल होता है।
ट्रेन टिकट बुक करने के लिए कितने दिन पहले बुक किया जा सकता है?
जिस दिन आपको यात्रा करनी है आप उस दिन से चार महीने पहले से लेकर चार्ट बनने तक टिकट बुक करवा सकते हैं।
अगर आपको पता है कि किस दिन या किस महीने में यात्रा करनी है तो आप डेढ़ से दो महीने पहले ही रेलवे स्टेशन जाकर बुकिंग करवा लें। इससे आपकी सीट कन्फर्म हो जायेगी।
ज़्यादातर लोग दूर के सफर के लिए ट्रेन का ही इस्तेमाल करते हैं इसीलिए बहुत जल्द ही ट्रेन की स्लीपर कोच की सभी सीटें बुक हो जाती हैं।
कभी कभी आपकी तत्काल बुकिंग करवाने पर सीट मिल जाती है। ये तब संभव है जब आप अकेले कहीं सफर कर रहे हों। क्योंकि अगर आपकी तत्काल सीट बुक हो जाए और बाकी लोगों की ना हो तो आप अकेले तो जाएंगे नहीं। आप सब को साथ में ही जाना है।
इसीलिए अक्सर ऐसा कहा जाता है कि यात्रा करने के बारे में पहले से विचार बनाएं रखें और डेढ़ से दो महीने पहले ही सीट बुक करवा ले। इससे आपकी सीट कन्फर्म भी हो जायेगी और आपको मनचाही सीट भी मिल जायेगी।
क्या मैं फोन से ट्रेन टिकट बुक कर सकता हूं?
जी हाँ, आप अपने फ़ोन से ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। फ़ोन से टिकट बुक करने के लिए आप Phonpe, GPay, Amazon Pay और ConfirmTicket App का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेकिन इन App के माध्यम से सिर्फ तब टिकट बुक करें जब सीट अवेलेबल हों। क्योंकि जब आप इन Apps के माध्यम से तत्काल टिकट या वेटिंग में टिकट बुक करते हैं तो बहुत ही काम चांस होते हैं कि आपकी सीट कन्फर्म हो।
अक्सर ऐसा देखा गया है कि टिकट खिड़की से बुक करवाई गयी टिकट चाहे वेटिंग हो, या तत्काल हो किसी थर्ड पार्टी ऐप सर्विस से जल्दी कन्फर्म होती है। और कैंसिल होने के चांस बहुत ही काम होते हैं।
अगर आप वेटिंग में बुक करवाना चाहते हैं तो रेलवे स्टेशन से ही बुक करवाएं। क्योंकि रेलवे स्टेशन से बुक की गयी सीट पहले कन्फर्म होती है।
ट्रेन की टिकट – Ghar Baithe Train Ki Ticket Kaise Book Kare tips and tricks
FAQs
ट्रेन की टिकट कैसे बुक करें?
अगर आपकी रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट पर यूजर आईडी बानी हुई है तो आप किसी भी UPI पेमेंट ऐप जैसे GPay, Phonepe, PayTm आदि से ट्रेन की टिकट बुक कर सकते। हैं
ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए कौनसी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन का उपयोग करें?
ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए कोई भी UPI App या Confirmticket App का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए कितने दिन पहले बुकिंग करनी चाहिए?
आप ज़्यादा से ज़्यादा 4 महीने पहले या फिर यात्रा से एक दिन पहले तत्काल टिकट बुक करवा सकते हैं। लेकिन अगर आप एक या डेढ़ महीना पहले सीट बुक करवाते हैं। तो आपको खाली सीट मिलने के चांस ज़्यादा होते हैं।
ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट्स आवश्यक हैं?
अगर आप स्वयं ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे हैं तो आपकी irctc यूजर आईडी होनी चाइये और आपका आधार कार्ड का नंबर। लेकिन अगर आप स्टेशन पर जाकर सीट बुक करवाते हैं तो आपको फॉर्म पर आधार नंबर लिखना होगा।
ट्रेन की टिकट की कीमत कैसे पता करें?
आप GPay, Phonepe पर Trains सर्च करके और यात्रा से सम्बंधित जानकारी दर्ज करके ट्रेन की टिकट की कीमत पता कर सकते हैं। आप रेलवे स्टेशन पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं।
ट्रेन की टिकट के लिए अपना सीट प्राथमिकता कैसे दें?
जब आप ऑनलाइन टिकट करते हैं तो उस वक्त Birth सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है जिसमें तीन ऑप्शन होते हैं – Lower Birth, Middle Birth और Upper Birth. तीनों में से हर passenger की detail में आप जरुरत के हिसाब से कोई भी Birth सेलेक्ट कर सकते हैं।
ट्रेन की टिकट बुक करते समय पेमेंट कैसे करें?
रेलवे स्टेशन पर टिकट बुक करवाते समय आपको पेमेंट कैश में ही करनी पड़ेगी। लेकिन यदि आप किसी ऐप द्वारा train ticket बुक कर रहे हैं। तो आप किसी UPI ऐप से पेमेंट कर सकते हैं।
ट्रेन की टिकट का प्रिंट आउट या मोबाइल टिकट कैसे प्राप्त करें?
इसके लिए आपको गूगल पर सर्च करना है PNR Status. इसके बाद Indian Railways के सबसे ऊपर दिए लिंक पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको Enter PNR Number वाले ऑप्शन में PNR नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक कर देना है। बस आपकी टिकट खुल जाएगी। आप चाहे इसका स्क्रीनशॉट लेलें या फिर किसी नजदीकी कॉमन सर्विस सेण्टर पर जाकर इसका प्रिंटआउट निकलवा लें।
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको Ghar Baithe Train Ticket Kaise Book Kare इसके बारे में बताया, कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताये और इसके आलावा कुछ सवालों का जवाब दिया। मुझे उम्मीद है आपको इस आर्टिकल को पढ़कर जरूर कुछ नया जानने को मिला होगा।
इसी तरह की अच्छी अच्छी जानकारी हासिल करने के लिए नीचे दिए घंटी बटन को जरूर दबाएं। और हमारी वेबसाइट Sab Hindi Me पर अपना कीमती समय देने के लिए आपका धन्यवाद।