Vi Ka Number Kaise Nikale | Vi सिम का नंबर कैसे पता करें | Very Easy Method | 2023
कभी कभी ऐसा हो जाता है कि हमारा कोई VI का पुराना SIM जो लम्बे समय से एक कोने में पड़ा होता है वो हमें मिलता है। हम उसका नंबर भूल चुके होते हैं। तो ऐसे में हमें उस सिम का नंबर पता करना होता है। लेकिन हमें Vi का नंबर पता करने का तरीका नहीं पता होता। कई बार इस वजह से हम परेशान भी हो जाते हैं।

खैर, वजह कोई भी हो मेन बात यह है कि Vi ka Number kaise nikale (Vi सिम का नंबर कैसे पता करें?) तो दोस्तों यह आर्टिकल इसी बारे में हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपना या किसी और का Vi का नंबर निकालना सीख जायेंगे।
Vi Ka Number Kaise Nikale (Vi सिम का नंबर कैसे पता करें)

Vi का नंबर पता करना बहुत आसान है आप बिना किसी झंझट के आसानी से मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं। वैसे तो एक आसान तरीका है जो हर कोई सबसे पहले करता है। उस नंबर से दूसरे नंबर पर कॉल करके नंबर पता करना। लेकिन यह तरीका तब काम नहीं आता जब उस सिम में बैलेंस ही ना हो। ऐसे में जो तरीका सबसे ज़्यादा उपयोगी है वो है USSD कोड।
आप अच्छे से समझ पाएं इसके लिए मैंने नीचे एक वीडियो भी इस आर्टिकल में ऐड की हुई आप उसे भी देख सकते हैं।
USSD क्या होता है?

USSD Code संचार का एक ऐसा प्रोटोकॉल होता है जिसके इस्तेमाल से कोई भी व्यक्ति बिलकुल मुफ्त में किसी कंपनी द्वारा अपने कस्टमर्स के लिए उपलब्ध कराई गयी सेवाओं का लाभ उठा सकता है। जैसे बैलेंस पता करना, रिचार्ज चेक करना, प्लान की जानकारी हासिल करना और इसके अलावा भी कई काम USSD कोड द्वारा किये जा सकते हैं।
USSD Code काम कैसे करता है?

जब भी कोई यूजर USSD कोड डायल करता है तो एक रिक्वेस्ट जाती है वह रिक्वेस्ट USSD गेटवे से फॉरवर्ड हो जाती है और USSD एप्लीकेशन के पास पहुँच जाती है। इस बाद वह एप्लीकेशन रिक्वेस्ट को प्रोसेस करती है और रिक्वेस्ट के मुताबिक़ यूजर को मैसेज भेज देती है। मैसेज एप्लीकेशन द्वारा फिर वापिस गेटवे के पास पहुँचता है और फिर गेटवे उस मैसेज को यूजर के पास भेज देता है।
इस प्रकार जब यूजर अपने मोबाइल में USSD कोड डायल करके कॉल के बटन को दबाता है तो उसे मैसेज में रिप्लाई मिल जाता है। तो इस तरह USSD कोड काम करता है। आगे आप जानेंगे Vi Ka Number Kaise Nikale
- Airtel Ka Number Kaise Nikale Hindi
- Mobile Se Ration Card Kaise Check Kare
- Mobile Se Delete Photo Kaise Nikale
USSD Code से Vi Ka Number Kaise Nikale

USSD कोड दूसरा सबसे आसान तरीका है किसी भी कंपनी के सिम का नंबर निकलने के लिए। तो वोडाफोन ने भी अपने कस्टमर के लिए कुछ ऐसे USSD जारी किये हुए हैं जो यूजर की कई तरह मदद करते हैं। आइए इस प्रक्रिया को समझते हैं।
USSD Code | *199#, *121#, *555#, *111# |
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के फ़ोन ऐप को खोलना है।
- अब आपको *199# डायल करके कॉल का बटन दबाना है।
- अब आपको कुछ सेकंड Wait करना है।
- और आपके स्क्रीन पर उस VI का नंबर शो हो जायेगा जिसे आप पता करना चाहते हैं तो।
तो इस तरह आप अपने किसी भी मोबाइल में VI का नंबर पता कर सकते हैं।
(FAQs) अक्सर पूछे जाने प्रश्न
यहाँ मैंने कुछ ऐसे सवालों का जवाब दिया हो जो अक्सर ही लोग सर्च करते हैं।
Vi सिम का नंबर कैसे पता करें?
Vi सिम का नंबर पता करने के लिए आपको *199# पर कॉल करना है। आपकी स्क्रीन पर VI के सिम का नंबर शो हो जाएगा।
वीआईपी नंबर कैसे प्राप्त करें?
आपको जिस भी कंपनी के सिम का वीआईपी नंबर प्राप्त करना है, उस कंपनी के रिटेलर या नजदीकी ऑफिस में जाना है। वहां जाकर आप वीआईपी नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
वी इंडिया सिम का नंबर कैसे निकाले?
वी इंडिया सिम का नंबर निकालने के लिए *199#, *121#, *555#, *111# इनमें से किसी भी कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं
निष्कर्ष
Vi अपने यूज़र्स को कई तरह की सुविधाएं देती है। जिनका सीधा लाभ Vi के यूज़र्स को मिलता है। इसी के तहत ही आप अपने VI के सिम का नंबर निकला सकते हैं। कंपनी अपने कस्टमर्स को स्पेशल ऑफर देता है। जिससे इनके यूज़र रात को 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक Unlimited इंटरनेट का लाभ ले सकते हैं।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको इस आर्टिकल को पढ़कर अपने Vi सिम का नंबर निकालना आ गया होगा। और आप सीख गए होंगे कि Vi Ka Number Kaise Nikale. इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे साइड में दिए बेल्ल बटन को जरूर दबाये।
इससे यह होगा कि जब भी हम कोई आर्टिकल पोस्ट करेंगे तो उसकी नोटिफिकेशन आपके पास आ जाएगी। अपना कीमती समय हमारी वेबसाइट पर देने के लिए आपका धन्यवाद।