(5 Free Tools) Youtube Video Download Kaise Kare Windows 10, 11 में

(5 Free Tools) Youtube Video Download Kaise Kare Windows 10, 11

यूट्यूब पूरी दुनिया का दूसरा सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Search Engine है। एक स्टैटिस्टिक्स के मुताबिक हर महीने यूट्यूब पर 2 बिलियन सर्च होते हैं। और हर मिनट 100 घंटे का कंटेंट क्रिएटर्स द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किया जाता है। 

(5 Free Tools) Youtube Video Download Kaise Kare Windows 10, 11

ऐसे में फ्री में कुछ सीखने के लिए यूट्यूब सबसे बढ़िया प्लेटफार्म है। लेकिन दिक्कत ये है कि ये ऑनलाइन ही चल सकता हैं। मतलब आप कंप्यूटर पर यूट्यूब वीडियो सिर्फ ऑनलाइन ही देख सकते हैं। मोबाइल में तो आप वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन कंप्यूटर में डाउनलोड करने का कोई ऑप्शन नहीं है। 

जिस वजह से हम सर्च करते हैं Youtube Video Download Kaise Kare . तो दोस्तों आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अपने Windows 10 और 11 में यूट्यूब वीडियो आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे। और आप मूवी, क्लास या कोई भी यूट्यूब की वीडियो ऑफलाइन अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में देख पाएंगे। 

Youtube Video Download Kaise Kare 2023

यूट्यूब से किसी वीडियो को तब हम डाउनलोड करते हैं जब हमें कोई मूवी डाउनलोड करनी हो, कोई बड़ी टुटोरिअल वीडियो डाउनलोड करनी हो या फिर हमें कोई क्लास की प्लेलिस्ट ही डाउनलोड करनी हो। 

लेकिन जो दिक्कत आती है। वो ये कि हम यूट्यूब से हाई क्वालिटी वीडियो डाउनलोड करें कैसे। तो आपकी इसी परेशानी को हल करने के लिए मैंने ये आर्टिकल लिखा है। 

इस आर्टिकल को पढ़कर आप Youtube Video Download Kaise Kare इसके बारे में जानेंगे। यहाँ मैंने 5 वेबसाइट बताई हैं ताकि आप किसी भी यूट्यूब की वीडियो डाउनलोड कर पाए वो भी हाई क्वालिटी में।

5 Websites – Youtube Video Download Kaise Kare Windows 10, 11 Me

अब मैं आपको कुछ वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिनकी मदद से आप आसानी से यूट्यूब की वीडियो चुटकियों में डाउनलोड कर पाएंगे। इन सभी वेबसाइट से वीडियो डाउनलोड करना बेहद आसान है। ये 5 वेबसाइट इस प्रकार हैं। 

अब इन पाँचों वेबसाइट की मदद से Youtube Video Download Kaise Kare ये स्टेप बाय स्टेप समझते हैं। 

ssyoutube.com से Youtube Video Download Kaise Kare Windows 10, 11 Me

ssyoutube.com एक यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए एक तरह से ऑनलाइन टूल है। जिसके ज़रिये आप यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। आईये पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप समझते हैं। 

#Step 1 – सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में जो भी ब्राउज़र इस्तेमाल करते हैं उसमें ssyoutube.com सर्च करना है। सर्च करते ही आप इस वेबसाइट के होमपेज पर आ जायेंगे। 

(5 Free Tools) Youtube Video Download Kaise Kare Windows 10, 11

#Step 2 –  अब आपको यूट्यूब ओपन करना है। और जिस भी वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं। उस वीडियो का लिंक कॉपी कर लेना हैं। लिंक कॉपी करने के लिए आप उस वीडियो के ऊपर माउस के पॉइंटर को ले जाकर Right Click करें। और Copy Link Addres पर क्लिक कर दें। 

(5 Free Tools) Youtube Video Download Kaise Kare Windows 10, 11

आप वीडियो के साइड में दिए 3 बिंदुओं पर क्लिक करके भी लिंक को कॉपी कर सकते हैं। 

#Step 3 –  अब आपको उस यूट्यूब वीडियो के लिंक को ssyoutube.com पर जाकर पेस्ट कर देना है। और फिर Download बटन पर क्लिक कर देना है। कुछ सेकंड की प्रोसेसिंग के बाद आपके सामने अलग अलग क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करने के ऑप्शन खुल जाएंगे।

(5 Free Tools) Youtube Video Download Kaise Kare Windows 10, 11

अब जिस भी क्वालिटी में वीडियो को डाउनलोड करना है उसके आगे दिए Download बटन पर क्लिक कर दें।  इसके बाद फोल्डर सेलेक्ट करें जहाँ वीडियो डाउनलोड करनी है। 

(5 Free Tools) Youtube Video Download Kaise Kare Windows 10, 11

बस अब वो वीडियो आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड हो जायेगी। 

ummy.net से Youtube Video Download Kaise Kare Windows 10, 11 Me

Youtube Video Download करने के लिए ummy.net भी एक बहुत ही अच्छा टूल है। इस टूल से यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया को हम स्टेप बाय स्टेप समझते हैं। 

#Step 1 आपको अपने कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र में जाना है। फिर आपको ummy.net सर्च करना है। आप इस वेबसाइट के होमपेज पर आजायेंगे।  

(5 Free Tools) Youtube Video Download Kaise Kare Windows 10, 11

#Step 2 आपको यूट्यूब की जो भी वीडियो डाउनलोड करनी है। उसका लिंक कॉपी करना है। और इस वेबसाइट पर आके पेस्ट कर देना है। और डाउनलोड बटन पर क्लिक कर देना है। 

(5 Free Tools) Youtube Video Download Kaise Kare Windows 10, 11 में

#Step 3 डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद आपको फोल्डर सेलेक्ट कर लेना है जिस भी फोल्डर में आप वीडियो को सेव  करना चाहते हैं। बस फिर आपको Save के बटन पर क्लिक कर देना है। 



10Downloader से Youtube Video Download Kaise Kare Windows 10, 11 Me

10Downloader टूल भी बहुत अच्छा है इस वेबसाइट से भी आप अपनी कोई भी यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। आइये इसे इस्तेमाल करने की प्रक्रिया को समझते हैं। 

#Step 1 इसमें भी आपको अपने  ब्राउज़र में 10Downloader सर्च करके इस वेबसाइट पर चले जाना है। आप इस वेबसाइट के होमपेज पर आ जायेंगे। 

(5 Free Tools) Youtube Video Download Kaise Kare Windows 10, 11

#Step 2 अब आपको इस वेबसाइट के होमपेज पर आकर अपनी यूट्यूब की वीडियो का लिंक पेस्ट करना है। और Download बटन पर क्लिक कर देना है। कुछ  प्रोसेसिंग के बाद आपके सामने कुछ वीडियो क्वालिटी के ऑप्शन आ जायेंगे। आप जिस भी क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। और Download के बटन पर क्लिक कर दें। 

(5 Free Tools) Youtube Video Download Kaise Kare Windows 10, 11

#Step 3  अब आपको अपना फोल्डर सेलेक्ट कर लेना है और Save बटन पर क्लिक कर दें। वो यूट्यूब वीडियो आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड हो जायेगी। 

SaveTube.io से Youtube Video Download Kaise Kare Windows 10, 11 Me

SaveTube.io टूल भी बिलकुल फ्री है। इस टूल के ज़रिये यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया नीचे समझते हैं। 

#Step 1 इसमें भी आपको सबसे पहले अपने ब्राउज़र में SaveTube.io सर्च करना है। आप इस वेबसाइट के होमपेज पर आजायेंगे। 

(5 Free Tools) Youtube Video Download Kaise Kare Windows 10, 11

#Step 2 इस टूल में भी आपको उसी तरह यूट्यूब वीडियो का लिंक पेस्ट करके डाउनलोड बटन पर क्लिक  देना है। 

(5 Free Tools) Youtube Video Download Kaise Kare Windows 10, 11

#Step 3 इस टूल में आपको वीडियो की क्वालिटी सेलेक्ट करने का ऑप्शन नहीं मिलता है। डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद आप दूसरे पेज पर आजायेंगे। इस पेज पर आने के बाद Download के बटन पर क्लिक करके आप उस वीडियो को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर पाएंगे। 

Save-from.net से Youtube Video Download Kaise Kare Windows 10, 11 Me

Save-from.net भी एक अच्छा टूल है यूट्यूब से वीडियो डौन्लोड करने के लिए। इस टूल को कैसे इस्तेमाल करना है। आईये स्टेप बाय स्टेप समझते हैं। 

#Step 1 ये तो आप जान ही चुके है हैं कि इसे अपने किसी भी ब्राउज़र से सर्च करना है। और फिर आप इस वेबसाइट के होमपेज पर आ जायेंगे। 

(5 Free Tools) Youtube Video Download Kaise Kare Windows 10, 11

#Step 2 अब आपको उस यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए लिंक पेस्ट करना है और Download बटन पर क्लिक कर देना है। 

(5 Free Tools) Youtube Video Download Kaise Kare Windows 10, 11

#Step 3 यहाँ आपके सामने कई सारे Video Quality के ऑप्शन दिखेंगे। इनमें आपको सिर्फ पहला 360 या 720 वाला ऑप्शन ही सेलेक्ट करना है। बाकि ऑप्शन सिर्फ ऑडियो डाउनलोड करने के लिए हैं। मतलब आप उस वीडियो की ऑडियो को भी इस टूल की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं। 

Online टूल से क्यों Youtube Video Download करे?

Online टूल या वेबसाइट के ज़रिये यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के कुछ फायदे हैं। जो इस प्रकार हैं। 

  • सबसे बड़ा फायदा ये है आपको कोई सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं पड़ती। 
  • रोज रोज यूट्यूब की डाउनलोड नहीं करनी होती इसलिए वीडियो डाउनलोड करने वाले सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर के रिसोर्स का इस्तेमाल करते रहते हैं। 
  • वेबसाइट से डाउनलोड करने पर हम अपनी मर्जी से क्वालिटी सेलेक्ट कर सकते हैं। 
  • जब भी यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करनी हो तो बस आपको कोई भी ऑनलाइन यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने वाली वेबसाइट पर यूट्यूब वीडियो का लिंक पेस्ट करना है और डाउनलोड बटन दबाते ही वीडियो डाउनलोड हो जाती है। 
  • आपको हर बार सॉफ्टवेयर को सिर्फ यूट्यूब से वीडियो डौन्लोड करने की जरुरत नहीं पड़ती। 
  • आप इन वेबसाइट को मोबाइल में भी यूट्यूब वीडियो को गैलरी में डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 

(5 Free Tools) Youtube Video Download Kaise Kare Windows 10, 11 Me

निष्कर्ष

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा। और आप मेरे द्वारा बताई पांचों वेबसाइट के बारे में अच्छे से जान गए होंगे। और Youtube Video Download Kaise kare इसके बारे में भी सब समझ गए होंगे। 

तो हमारी वेबसाइट पर अपना कीमती समय देने के लिए आपका धन्यवाद। इसी तरह की अच्छीअच्छी जानकारी पाने के लिए नीचे दिए बेल के बटन को जरूर दबाएं। इससे जब भी हम कोई आर्टिकल अपलोड करेंगे। तो आपके पास नोटिफिकेशन आ जाएगी।



Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top