आज हम भले ही सर्च कर रहे हो कि Caller Tune Kaise Lagaye लेकिन बहुत पहले से ही कंपनियां अपने कस्टमर को Caller Tune लगाने की सुविधा प्रदान कर रही है। आज से 15 साल पहले अगर किसी को कॉलर ट्यून लगानी होती थी। तब एक तो यह थोड़ी महँगी भी पड़ती थी। और गानों के विकल्प भी बहुत कम होते थे। कॉलर ट्यून लगाने के लिए कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर फ़ोन करना पड़ता था। या फिर USSD नंबर डायल करना पड़ता था। और इसके चार्जेस भी आपके टॉपअप करवाए पैसों से ही कंपनियों द्वारा काटे जाते थे।

लेकिन आज के मॉडर्न जमाने में यह काम बहुत ही आसान और लगभग फ्री ही है। आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल से ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। न आपको कस्टमर केयर के पास कॉल लगनी है और न ही आपको USSD नंबर डायल करना है। सबसे अच्छी बात आपको कोई अलग से चार्जेज भी नहीं देने हैं।
तो दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप किसी भी कंपनी के सिम कार्ड में कॉलर ट्यून लगा पाएंगे। वो भी घर बैठे। अपने स्मार्टफोन से और बिना किसी अन्य चार्ज दिए।
Caller Tune Kaise Lagaye – कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?
कॉलर ट्यून लगाना बेहद आसान है। आप अपने स्मार्टफोन से ही अपनी मनपसंद कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। आप किसी भी तरह का गाना या धुन कॉलर ट्यून में लगा सकते हैं। सब कुछ डिजिटल होने की वजह से गानों की लिस्ट भी बहुत लम्बी है। जो ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
आप अपने हिसाब से अपने मनपसंद का गाना तो लगा ही सकते हैं। सबसे ख़ास बात यह है कि कुछ गानों में आपको caller tune लगाने के लिए उसी गाने के कई पार्ट्स मिल जाते हैं। आप उन पार्ट्स में से अपना पसन्दीदा भाग चुन कर उसे कॉलर ट्यून में लगा सकते हैं।
तो चलिए जानते हैं मोबाइल से Caller Tune Kaise Lagaye. यहाँ हम Airtel, Jio और VI तीनों कंपनियों के सिम में caller tune लगाने की विधि को समझेंगे।
एयरटेल में फ्री कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?
यदि आपको एयरटेल का सिम है। तो आप आसानी से एयरटेल में कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। कॉलर ट्यून लगाने के लिए आपको निचे दिए यह तीन स्टेप्स को फॉलो करना है।
Step 1: Wynk Music App डाउनलोड करें
दोस्तों सबसे पहले आपको प्लेस्टोर पर जाकर Wynk Music App डाउनलोड करना है। यह एक ऑनलाइन म्यूजिक लिसनिंग ऐप भी हैं और इसी से एयरटेल में कॉलर ट्यून भी लगेगी।
Step 2: Wynk Music App में लॉगिन करें
अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं। तब आपको इसमें लॉगिन करने में कोई परेशानी नहीं होगी। इस ऐप में लॉगिन करने के लिए आपको अपने एयरटेल नंबर का इस्तेमाल करना है। ये आपने आप आपके एयरटेल के नंबर से सिंक हो जाएगा।
यह भी पढ़ें – Mobile Ka Lock Kaise Tode | मात्र 10 मिनट में
मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए आपके पास otp आएगा। otp दर्ज करने के बाद आप Wynk Music App में लॉगिन हो जाएंगे।
Step 3: Airtel Caller Tune Kaise Lagaye
Wynk Music ऐप में लॉगिन होने के बाद आप इस ऐप की होमस्क्रीन पर आ जाएंगे। यहाँ नीचे आपको Hellotunes वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। इसके बाद आप अपना मन पसंदीद गाना चुन कर या फिर आप ऊपर सर्च बार में सर्च करके भी चुन सकते हैं।
बस इसके बाद आपको उस गाने को चुनकर नीचे दिए Set Free Hellotune बटन पर क्लिक कर देना। आपके एयरटेल सिम पर आपकी मनपसंदीदा कॉलर ट्यून लग जाएगी। कुछ ही सेकंड में आपके पास कॉलर तूने लग जाने का मैसेज भी आ जायेगा। यह
जिओ कॉलर ट्यून सेट कैसे करें?
यदि आप Jio का सिम इस्तेमाल करते हैं। तो आपके लिए भी अपने Jio के नंबर पर कॉलर ट्यून सेट करना बहुत आसान है। आप नीचे दिए 3 स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने मन पसंद की कॉलर ट्यून लगा पाएंगे।
Step 1: My Jio App डाउनलोड करें
आपको अपने मोबाइल के प्लेस्टोर पर जाना है। यहाँ से आपको My Jio ऐप डाउनलोड करना है। यह Jio का ओफ्फिसिअल ऐप है। इस एक ही ऐप के माध्यम से आप Jio के द्वारा प्रदान की जानी वाली कई सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
Step 2: My Jio App में लॉगिन करें।
My Jio App में भी लॉगिन करना काफी आसान है। इस ऐप को खोलने के बाद आपको अपना Jio का नंबर दर्ज करना है। आपका नंबर वेरीफाई करने के लिए आपके पास एक OTP आएगा। इस OTP को दर्ज करने के बाद आप My Jio App में लॉगिन हो जाएंगे।
Step 3: Jio Caller Tune Kaise Lagaye
जब आप My Jio App को ओपन करेंगे तब आप इस ऐप की होमस्क्रीन पर आ जायेंगे। यहाँ आपको नीचे दिए Jio Tunes पर क्लिक करना है। इसके बाद Jio Tunes खुल जाएगा। अब आप जिस भी गाने को Caller Tune पर सेट करना चाहते हैं उसे ऊपर दिए सर्च बार में सर्च करना है।
यह भी पढ़ें – ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye | घर बैठे
अब आपका वह गाना आ जायेगा। बस उस गाने पर क्लिक करना है और नीचे दिए Set Jio Tune बटन पर क्लिक कर देना है। आपका मनपसंदीदा गाना आपके Jio Sim की कॉलर ट्यून पर सेट हो जाएगा।
वोडाफोन में फ्री में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?
Vodafone यानी कि VI में आप फ्री में कॉलर ट्यून सेट नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ चार्जेज देने पड़ेंगे। इन चार्जेज को पे करने के बाद आप अपनी पसंद के अनुसार कॉलर ट्यून लगा सकते हैं । वोडाफोन के सिम पर कॉलर ट्यून सेट करने के दो तरीके हैं।
पहला तरीका है जिसमें आप VI का ऑफिसियल ऐप डाउनलोड करते हैं। और वहां से अपनी पसंदीदा कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।
दूसरा तरीका है जिसमें आप वोडाफोन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर और वहां से कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। हम दोनों तरीकों के बारे में जानेंगे ताकि आपको जो तरीका आसान लगे। आप वहां से अपनी मन पसंद कॉलर ट्यून सेट कर पाएं।
VI App se Caller Tune Kaise Lagaye
सबसे पहले हम Vi ऐप के द्वारा कॉलर ट्यून सेट करना सीखेंगे। इसे भी हम तीन स्टेप में समझेंगे।
Step 1: VI के official App को डाउनलोड करें।
आप प्लेस्टोर से VI के ऑफिसियल ऐप को डाउनलोड करना है और इनस्टॉल कर लेना है। इनस्टॉल करने के बाद अपना वोडाफोन का नंबर दर्ज करने के बाद लॉगिन कर लेना हैं।
Step 2: VI Me Caller Tune Kaise Lagaye
VI App में लॉगिन हो जाने के बाद आपको Caller Tune ऑप्शन को सेलेक्ट करना हैं। इसके बाद आपको गानों की लिस्ट देखने को मिलेगी आप इस लिस्ट से भी अपने पसंद का गाना चुन सकते हैं। नहीं तो आप ऊपर सर्च बार में भी सर्च कर सकते हैं। आपके मन पसंद गाने पर क्लिक करना है।
Step 3: Vi Caller Tune plans
अपना मनपसंदीदा गाना सेलेक्ट करने के बाद अब आपको Caller Tune सेट करने के लिए प्लान की लिस्ट से कोई भी एक प्लान सलेक्ट करना है। और इसके बाद Set पर क्लिक कर देना है। आपकी मन पसंदीदा Caller Tune Set हो जायेगी।
Price | Caller-tune | Validity |
₹47 | Unlimited | 28 days |
₹78 | Unlimited | 89 days |
VI की ऑफिसियल वेबसाइट से Caller Tune Kaise Lagaye
यह तरीका भी बहुत ही आसान है। VI की ऑफिसियल वेबसाइट से caller tune सेट करने के लिए आपको बस नीचे दिए स्टेप फॉलो करने हैं।
Step 1: VI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
Vi की ऑफिसियल वेबसाइट से कॉलर ट्यून लगाने के लिए आपको अपने किसी भी ब्राउज़र में vicallertunes.in सर्च करना है। आप VI की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाएंगे।
Step 2: VI की ओफ्फिसिअल वेबसाइट पर लॉगिन करें
Vi की ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको अपना VI का नंबर दर्ज करना है। इसके बाद आपके Vi के नंबर पर OTP आएगा। OTP दर्ज करने के बाद आप VI की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जायेंगे।
Step 3: VI की ऑफिसियल वेबसाइट से Caller Tune Kaise Lagaye
VI की ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको अपना मनपसंदीदा गाना सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको अपना कॉलर ट्यून सेट करने के लिए प्लान की लिस्ट से कोई भी एक प्लान सेलेक्ट करना है और सेट पर क्लिक कर देना पेमेंट करने के बाद आपके VI के मोबाइल नंबर पर कॉलर ट्यून लग जायेगी।
Caller Tune Kaise Lagaye Video – कॉलर ट्यून कैसे लगाएं? वीडियो
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
फ्री में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं Airtel?
आप Wynk Music App से फ्री में कॉलर ट्यून लगा सकते हैं।
जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?
आप My Jio App या Jio Saavan App से भी जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।
Vi फ्री में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?
Vi में कॉलर ट्यून लगाने के लिए आप Vi का App प्लेस्टोर से इनस्टॉल कर सकते हैं। और आप Vi की ऑफिसियल वेबसाइट से भी कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। लेकिन आप सिर्फ प्रोफाइल ट्यून ही फ्री में लगा सकते हैं। कॉलर ट्यून लगाने के लिए आपको कुछ चार्जेज देने पड़ेंगे।
एयरटेल में कॉलर ट्यून लगाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?
एयरटेल में कॉलर ट्यून लगाने के लिए प्लेस्टोर से Wynk Music ऐप डाउनलोड करें।
मैं अपने जिओ कॉलर ट्यून इतिहास की जांच कैसे करूं?
आप Jio Saavan ऐप से जिओ कॉलर ट्यून इतिहास की जांच कर सकते हैं।
निष्कर्ष
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप तीनों कंपनियों के नंबर पर Caller Tune Kaise Lagaye यह सीख गए होंगे। मैं आशा करता हूँ आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा। sabhindime.in वेबसाइट पर अपना कीमती समय देने के लिए आपका धन्यवाद।
यदि आपको किसी भी टेक से सम्बंधित टॉपिक में कोई डाउट है। तो आप नीचे कमेंट जरूर करें। मुझे आपका डाउट क्लियर करने में बहुत ख़ुशी होगी।