[10 मिनट में ] किसी भी मोबाइल का लॉक तोड़े | Mobile Ka Lock Kaise Tode? |

दोस्तों अक्सर हम मोबाइल में पससवर्ड लगाकर भूल जाते हैं। ज़्यादातर ऐसा तब होता है जब हम पासवर्ड बदलते हैं। ऐसी स्थिति में हमारे मन में यही सवाल आता है कि अब Phone ka Lock Kaise Tode या Mobile Ka Lock Kaise Tode. तो दोस्तों हम लोग परेशान हो जाते हैं अब क्या करें। क्योंकि हमारे मोबाइल में हमारी कुछ जरुरी चीज़ें जैसे फोटो, वीडियो और फाइल्स होती हैं जो अब फॉर्मेट हो सकती हैं।

[10 मिनट में ] किसी भी मोबाइल का लॉक तोड़े | Mobile Ka Lock Kaise Tode? |
मोबाइल का लॉक तोड़ना सीखें

तो दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको आपके सवाल मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े का जवाब मिल जाएगा। आप लोग घर पर ही अपना Phone Unlock कर पाएंगे। और इस आर्टिकल में मैंने यह भी बताया है, जब आप अपने Mobile ko Unlock कर लेते हैं, तो अब अपना डेटा कैसे सुरक्षित करना है। मैंने यह भी बताया है, यदि आपका Data Delete या Format हो जाए तो आपको अपना जरुरी Data Restore या Recover कैसे करना है।

तो चलिए शुरू करते हैं।

Mobile Ka Lock Kaise Tode (मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े)

Mobile Ka Lock Kaise Tode? इस सवाल का जवाब जानना तब हमारे लिए जरुरी हो जाता है जब हम अपने Mobile का पासवर्ड भूल जाते हैं। जल्दबाज़ी में हम कोई भी पासवर्ड रख लेते हैं चाहे वो Pin, Password या Pattern ही क्यों न हो।

इसलिए कहा जाता है जल्दबाज़ी में कोई भी काम नहीं करना चाहिए। Mobile में हमारा जरुरी डेटा रखा होने की वजह से मोबाइल को किसी तरह अनलॉक करना हमारे लिए बहुत जरुरी होता जाता है।

[10 मिनट में ] किसी भी मोबाइल का लॉक तोड़े | Mobile Ka Lock Kaise Tode? |
मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े | Very Easy Method

ऐसी स्थिती में मोबाइल का लॉक तोड़ने के तीन आसान तरीके हैं। लेकिन एक तरीका सभी मोबाइल पर काम नहीं करता। तो दोस्तों मोबाइल का लॉक तोड़ने के तीन तरीकों के बारे में हम यहाँ बात करेंगे।

वैसे तो इसके और भी कई तरीके हैं। लेकिन आप यदि नवसिखिया हैं तो आपको इन तीन तरीकों से मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हैं।

Mobile Ka Lock Kaise Tode – 3 बेहद आसान तरीके

यहाँ हम मोबाइल का लॉक तोड़ने के तीन तरीकों के बारे में जानेंगे।

  • Google Account द्वारा Password Reset करके
  • Dr Fone Software का इस्तेमाल करके
  • Factory Reset करके
  • नया सॉफ्टवेयर चढ़वा कर

1. तरीका Google Account द्वारा Password Reset करके

दोस्तो यह तरीका बहुत ही आसान है। लेकिन यह तरीका सभी Mobile पर काम नहीं करता। आप इसको Try करके देख सकते हैं। जब आप Mobile Unlock करने का प्रयास करते हैं। तो आपके मोबाइल पर कुछ समय या 30 सेकण्ड के लिए एक टाइमर चलने लगता है। जब आप बार बार प्रयास करते हैं तो उस टाइमर का समय भी बढ़ता जाता है।

[10 मिनट में ] किसी भी मोबाइल का लॉक तोड़े | Mobile Ka Lock Kaise Tode? |
मोबाइल का लॉक तोड़ने के आसान तरीके

तो ऐसे में कुछ मोबाइल में यह फीचर होता है जब आप कई बार Password Try कर लेते हैं। तो नीचे Forget Password का ऑप्शन आ जाता है। जब आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको अपनी E-Mail Id एंटर करनी होगी।

यहाँ पर आपको वही Gmail ID डालनी है जो आप यूट्यूब और प्लेस्टोर पर यूज़ करते हैं। उसके बाद उस जीमेल का पासवर्ड डालते ही Password Reset करने का ऑप्शन आ जायेगा और आप अपने मोबाइल का पासवर्ड चेंज कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें:- Mobile से घर बैठे खेत कैसे नापें

2. तरीका Dr Fone Software का इस्तेमाल करके

यह तरीका भी बहुत आसान है लेकिन इस तरीके से अपने मोबाइल के लॉक को तोड़ने के लिए आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए। आप Dr Fone के Android Data Recovery Software का इस्तेमाल करके Samsung, Xiaomi, Redmi, Oppo, Realme आदि मोबाइल का लॉक Dr Fone Software से तोड़ सकते हैं।

[10 मिनट में ] किसी भी मोबाइल का लॉक तोड़े | Mobile Ka Lock Kaise Tode? |
किसी भी मोबाइल का लॉक तोड़ा जा सकता है
  • सबसे पहले आपको Dr Fone Software को इनस्टॉल करना है। वैसे तो यह सॉफ्टवेयर एक पेड सॉफ्टवेयर है लेकिन इसके जुगाड़ हैं।
  • इस तरीके से फ़ोन का लॉक तोड़ने के लिए सब से पहले आपको Dr Fone का Android Data Recovery Software डाउनलोड करना है और इनस्टॉल कर लेना है।
  • इस सॉफ्टवेयर के सहायता से आपको Password, Pin, Pattern और Fingerprint लॉक को आसानी से तोड़ सकते हैं।
  • सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल को Data Cable द्वारा अपने PC या Laptop से कनेक्ट कर दें।
[10 मिनट में ] किसी भी मोबाइल का लॉक तोड़े | Mobile Ka Lock Kaise Tode? |
मोबाइल का लॉक तोडना बेहद आसान है
  • अब आपको Screen Unlock वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद Unlock Android Screen ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
[10 मिनट में ] किसी भी मोबाइल का लॉक तोड़े | Mobile Ka Lock Kaise Tode? |
कोई भी मोबाइल को अनलॉक कर सकता है
  • यदि यह आपका डिवाइस डिटेक्ट नहीं करता तो आपको i can’t find my device model from the list above के आगे बने डॉट को सेलेक्ट कर लेना है। यह आपके मोबाइल को अपने आप डेटेक्ट कर लेगा।
[10 मिनट में ] किसी भी मोबाइल का लॉक तोड़े | Mobile Ka Lock Kaise Tode? |
Mobile Ka Lock Kaise Tode – मात्र 10 मिनट में | Very Easy Method
  • जब आपका मोबाइल सॉफ्टवेयर डिटेक्ट कर लेगा तब आपके मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए एक Unlock का बटन आ जायेगा उसको दबा दें।
  • कुछ ही समय में आपके मोबाइल का लॉक टूट जाएगा।

दोस्तों इस प्रक्रिया के बाद आपके मोबाइल का लॉक तो टूट जाएगा लेकिन आपके मोबाइल का सारा डाटा फॉर्मेट हो जाएगा।

3. तरीका Factory Reset करके

किसी भी कंपनी के मोबाइल को Reset, Format और Factory Reset करने का यह बहुत ही आसान तरीका है। इस तरीके से आपके मोबाइल का लॉक भी टूट जायेगा लेकिन आपके मोबाइल का पूरा डाटा भी डिलीट हो जाएगा।

[10 मिनट में ] किसी भी मोबाइल का लॉक तोड़े | Mobile Ka Lock Kaise Tode? |
मोबाइल को अनलॉक करना संभव है
  • इस तरीके से मोबाइल के लॉक को तोड़ने के लिए सबसे पहले मोबाइल को पावर बटन दबाकर स्विच ऑफ़ कर लें।
  • अब आपको Android System Recovery में जाना है।
  • कुछ मोबाइल में यह Power बटन + Volume Up बटन को एकसाथ कुछ 10 सेकण्ड तक दबाने से खुलता है और कुछ मोबाइल में यह Power बटन + Volume Down बटन दबाने से खुलता है। आप दोनों को try करके देखें।
  • इसके बाद जब आप Android System Recovery में आ जायेंगे तो आप Volume Up तथा Down बटन दबाकर ऊपर या नीचे जा सकते हैं।
  • अब यहाँ आपको wipe Data / Factory Reset वाले ऑप्शन पर आकर Power बटन से सेलेक्ट कर लेना है।
  • अब आपके मोबाइल का लॉक टूट जाएगा।

4. नया सॉफ्टवेयर डाल कर

अगर आपको ऊपर बताये गए तीनों तरीके ठीक नहीं लग रहे हैं तो सबसे बढ़िया यही है कि आप अपने नजदीकी मोबाइल रिपेयर की दूकान पर जाएँ और वहां से नया सॉफ्टवेयर चढ़वा लें।

दूकान वाला 200 से 300 रूपये में आपके मोबाइल में नया सॉफ्टवेयर चढ़ा देगा। और इससे आपके मोबाइल का लॉक टूट जायेगा। इस प्रक्रिया में भी आपका सारा डाटा फॉर्मेट हो जायेगा। लेकिन आप नीचे दिए अनुसार अपने मोबाइल का डाटा वापिस ला सकते हैं।

Samsung Mobile Ka Lock Kaise Tode

Samsung Mobile Ka Lock तोडना बेहद आसान है। अगर आपके पास सैमसंग का मोबाइल है और आप उसका लॉक लगाकर भूल गए है। तो दोस्तों आप खुद से ही बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करके अपने सैमसंग के मोबाइल को अनलॉक कर सकते हैं।

[10 मिनट में ] किसी भी मोबाइल का लॉक तोड़े | Mobile Ka Lock Kaise Tode? |
क्या मोबाइल का लॉक तोडा जा सकता है – जी हाँ

इस तरीके से बिना डाटा गवाए अपने मोबाइल को अनलॉक कर सकते हैं। इसके लिए अपने मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट करने की भी जरुरत नहीं है। बस आपका सैमसंग के अकाउंट का होना जरुरी है।

तो अगर आपका सैमसंग का अकाउंट है तो आप मेरे द्वारा नीचे बताये स्टेप्स को follow करने के बाद अपने Samsung mobile ka lock tod सकते हैं।

सैमसंग मोबाइल का लॉक तोड़ने की Step By Step प्रक्रिया

Samsung Account में लॉगिन करने के प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने किसी दूसरे मोबाइल या फिर कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र में जाना और सर्च करना है findmymobile.samsung.com.
[10 मिनट में ] किसी भी मोबाइल का लॉक तोड़े | Mobile Ka Lock Kaise Tode? |
मोबाइल का पासवर्ड भूल गए हैं कैसे अनलॉक करें
  • इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Sign In पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको यहाँ पर Sign in करने के कई ऑप्शन दिखेंगे।
  • यहाँ आपको अपना Mobile No. दर्ज करना है। और फिर Next पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको पासवर्ड दर्ज करना है। और Sign in पर क्लिक कर देना है। अगर आप पासवर्ड भूल गए हैं तो आप Forget Password पर क्लिक करके अपना पासवर्ड बदल सकते हैं।
  • अगर आपकी Gmail ID, Samsung ID से कनेक्टेड है तो आपको Sign in With Google पर क्लिक करके लॉगिन कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान है।

Samsung Mobile Ko Unlock करने की प्रक्रिया

[10 मिनट में ] किसी भी मोबाइल का लॉक तोड़े | Mobile Ka Lock Kaise Tode? |
मोबाइल अनलॉक कैसे करें
  • लॉगिन होने के बाद आप सैमसंग अकाउंट के Dashboard पर आ जायेंगे।
  • यहाँ आपको अपने मोबाइल की Location के साथ कई अन्य ऑप्शन भी दिखाई देंगे।
  • अब आपको अपना मोबाइल अनलॉक करना है तो साइड में दिए कुछ ऑप्शन में से Unlock के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • अब आपको मोबाइल के लॉक के बारे में कुछ डिटेल दिखेगी। इसे पढ़ने के बाद आपको Unlock पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपने सैमसंग अकाउंट का पासवर्ड दर्ज करना है और फिर OK वाले बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको सैमसंग का मोबाइल रिमोटली अनलॉक हो जाएगा।

यह तरीका सबसे आसान और सबसे सुरक्षित है। लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना है। इस तरीके से अपने मोबाइल को अनलॉक करने के लिए आपको मोबाइल में इंटरनेट ऑन होना चाहिए। आप Wifi से मोबाइल को कनेक्ट करके भी अनलॉक कर सकते हैं।

Mobile Ka Delete Data Recover Kaise Kare

mobile ka delete data recover करने के भी कई तरीके हैं। इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने किसी भी प्रकार का Data Recover कर सकते हैं। Delete हो चुका या फॉर्मेट हो चुका डाटा तब तक मोबाइल में रहता है जब तक कोई और डाटा नहीं डाल देते। इसका मतलब है फॉर्मेट हो जाने के बाद भी डाटा को रिकवर किया जा सकता है।

डाटा को रिकवर करने के लिए कई तरह के Mobile App और Software मौजूद हैं। आप इनमें से किसी का भी इस्तेमाल Data Recover करने के लिए कर सकते हैं। आप Dr Fone सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके अपना मोबाइल का डाटा रिकवर कर सकते हैं।

डाटा रिकवर करने की प्रक्रिया को मैंने एक अलग पोस्ट में विस्तार से समझाया आप उसे पढ़कर डाटा को रिकवर को सकते हैं – मोबाइल से डिलीट फोट या डाटा को रिकवर करना सीखें

मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े – Video

Mobile Ka Lock Kaise Tode
Telegram Group (Join Us)Join Now
Whatsapp Group (Join Us)Join Now

अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

अगर मोबाइल का लॉक भूल जाए तो क्या करना चाहिए?

यदि आप टेक्नोलॉजी से वाकिफ हैं और मेरे द्वारा बताये गए तरीकों को फॉलो कर सकते हैं। फिर तो घर बैठे ही यह काम कर पाएंगे। लेकिन यदि आपको टेक से उतना वाकिफ नहीं हैं तो आपको बिना कोई छेड़छाड़ किये लोकल मोबाइल रिपेयर की दुकान पर जाना चाहिए। यह आपके लिए सही रहेगा।

मैं अपने स्मार्टफोन का पैटर्न लॉक भूल गया हूँ इसे कैसे तोड़ा जा सकता है?

यदि आप अपने स्मार्टफोन का पैटर्न भूल गए हैं। तो इसे सही करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी मोबाइल रिपेयर की दूकान पर जाना होगा। वह 200 से 250 रूपये में इसे सही कर देगा। नहीं तो आप अपने मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट करके भी पैटर्न लॉक को तोड़ सकते हैं।

मैं अपने सैमसंग फोन पैटर्न को कैसे अनलॉक करूं?

सैमसंग फोन को अनलॉक करना बहुत ही आसान है। आप सैमसंग की ऑफिसियल smartthing find वेबसाइट पर जाएँ। वहां जाने के बाद अपनी Samung ID से या Gmail ID से लॉगिन करें। लॉगिन करते ही यह आपके सैमसंग के मोबाइल को ट्रैक कर लेगा। अब यहाँ आप जैसे ही अनलॉक पर क्लिक करेंगे तो आपके सैमसंग के मोबाइल में एक कोड दिखेगा। इसे Accept कर लेना है। लीजिये आपका सैमसंग फोन अनलॉक हो जाएगा।

पैटर्न लॉक क्या है?

पैटर्न लॉक एक ऐसा लॉक होता है जिसमें 9 बिंदु दिए होते हैं। इन 9 बिंदुओं के किसी ख़ास पैटर्न द्वारा अपने मोबाइल को लॉक करने की विधि को पैटर्न लॉक कहते हैं।

यदि मोबाइल में पासवर्ड पड़ा हुआ है तो दुर्घटना होने पर कोई मेरे मोबाइल से मेरे घर वालों का नंबर कैसे लगाएगा?

चाहे कोई भी कंपनी का मोबाइल हो सब में आप अपने किसी भी रिश्तेदार का नंबर इमरजेंसी के लिए सेलेक्ट कर सकते हैं। ऐसा करने से वह नंबर इमरजेंसी कांटेक्ट में ऐड होजाएंगे। हर मोबाइल के लॉकस्क्रीन पर नीचे इमरजेंसी का ऑप्शन होता है। आपके द्वारा इमरजेंसी में ऐड किये गए नंबर यहीं दिखेंगे। इन नम्बरों के द्वारा कोई भी आपत्ति के समय आपके घर वालों से संपर्क कर सकता है।

सबसे अच्छा लॉक कौन सा है?

मोबाइल फ़ोन के लिए सबसे अच्छा लॉक Pin लॉक होता हैं। क्यों कि यह 4 से लेकर 9 नंबरों तक का लगाया जा सकता जिस वजह से इसे एक बार में ही देखकर याद करना कठिन होता हैं। वहीँ पैटर्न को यदि कोई एक बार भी देख ले। तो वह आसानी से आपके मोबाइल को अनलॉक कर सकता है।

लॉक करने वाला एप्स कौन सा है?

आपमें मोबाइल एप्स को किसी दूसरे से सुरक्षित रखने के लिए सबसे अच्छा ऐप Nortan App Lock है। आप इसे प्लेस्टोरे से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

आपके फोन का पासवर्ड कब तक होना चाहिए?

अपने स्मार्टफोन के दुरूपयोग को रोकने और अपने डिटेल्स को सुरक्षित रखने के लिए आप जब तक कसी एक मोबाइल का प्रयोग करें तब तक आपको इसमें पासवर्ड लगा कर रखना चाहिए। यह PIN, Pattern और Password तीनों में से कोई भी हो सकता है।

निष्कर्ष

इन तरीकों को आप फॉलो करके बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हैं। और लॉक तोड़ने के बाद Data Recover कर सकते हैं। अगर इन तरीकों को फॉलो करने के बाद भी आपके मोबाइल का लॉक नहीं खुलता है तो आपको मोबाइल रिपेयर की दुकार पर जाना पड़ेगा। जहाँ आपको अपने मोबाइल का लॉक तुड़वाने के लिए 250 से 300 रुपय तक देने पद सकते हैं।

इस परेशानी से बचने के लिए कुछ बातों का ख़ास ध्यान रखें। जब कभी आपको मोबाइल का पासवर्ड बदलने की जरुरत पड़े तो ध्यान से उसे बदलें। और पासवर्ड रखते समय कुछ ऐसे सोचिये कि यदि फिर कभी पासवर्ड भूल जाएँ तो आपको याद आ जाए।

अपने मोबाइल में कोई एक्सटर्नल Applock को डाउनलोड करके अपने जरुरी और Settings को Lock रखें। ताकि कोई और आपके मोबाइल में किसी भी तरह की छेड़ छाड़ न कर पाए।

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको मेरी यह मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े पोस्ट पसंद आयी होगी। अगर आपको कुछ समझ नहीं आता है तो आप नीचे कमेंट में मुझे बता सकते हैं।



Spread the love

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.