इस पोस्ट को पढ़कर आप Jio Ka Number kaise Nikale इसके बारे में सीखेंगे। कभी न कभी जब हम कोई नया SIM लेते हों तो हम उसका नंबर भूल जाते हैं जो कि स्वाभाविक है। ऐसा तब होता है जब हमारे पास पहले से ही कुछ SIM होते हैं।

लेकिन किसी न किसी कारण से हमें दूसरा SIM लेना पड़ जाता है या फिर किसी और का नंबर देखना होता है। अगर आपके साथ भी यही समस्या है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। मैंने कुछ ऐसे आसान तरीके बताये हैं जिससे आपको Jio ka number kaise nikale इस सवाल का जवाब भी मिलेगा और आपकी समस्या का समाधान भी हो जाएगा।
जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले Jio Ka Number Kaise Nikale
दोस्तों अक्सर ही हमें अपना नंबर कहीं न कहीं लगाना या देना पड़ता हैं जैसे ऑनलाइन फॉर्म भरते समय बैंक में खता खुलवाते समय या KYC करवाते समय। हमारा वह नंबर काफी पुराना होता है या फिर हमने हाल ही में नया सिम लिया होता है।

तो ऐसे में जिओ सिम का नंबर भूल जाने की वजह से हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे कुछ तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपना नंबर चेक कर सकते हैं वो भी बिलकुल फ्री में।
6 तरीके – Jio Ka Number Kaise Nikale

नया हो या पुअरना जिओ सिम का नंबर पता करना बहुत ही आसान है। कोई भी इन 6 तरीकों में से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके जिओ का नंबर निकाल सकता है। यह 6 तरीके इस प्रकार हैं
#1 | USSD Code |
#2 | कॉल करके (1299) |
#3 | Customer Care को कॉल करके |
#4 | SMS करके |
#5 | Alternate Number |
#6 | Message App से |
यह सभी तरीके बहुत ही आसान हैं कोई भी इस तरीकों का इस्तेमाल करके नंबर निकाल सकता है। चलिए इन्हें एक एक करके समझते हैं कि इन्हें कैसे करना है।
#1. USSD Code से Jio Ka Number Kaise Nikale

यह तरीका सबसे आसान है। USSD Code से Jio नंबर पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के Phone ऐप में जाना है। और यहाँ आपको एक कोड डायल करना है जो कि जिओ कंपनी का कोड है।
आपको *1# या फिर *580# इनमें से कोई भी एक कोड डायल करना है। USSD कोड डायल करते ही आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आपका मोबाइल नंबर आ जायेगा।
ऐसा हो सकता है कि आपके एरिया में यह USSD Code काम न करें ऐसे में आप बाकी तरीके इस्तेमाल करके देख सकते हैं।
#2. 1299 नंबर पर कॉल करके
कॉल करके नंबर पता करने के लिए आपको अपने फ़ोन ऐप में जाना है। इसके बाद 1299 dial करना है और कॉल के बटन को दबा देना है। इससे पहले 1299 कॉल जाएगी और अपने आप कट जायेगी।

इसके बाद आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा। इस मैसेज में आपके मोबाइल नंबर के साथ अन्य जानकारी भी होगी जैसे बैलेंस, रिचार्ज प्लान आदि।
#3. Customer Care को कॉल करके Jio Ka Number Kaise Nikale
आप जिओ के कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल करके भी जिओ का नंबर पता कर सकते हैं। इसके लिए आपका नंबर चालु होना जरुरी है। अब आपको 1991 जो कि Jio का Customer Care नंबर है। इस पर कॉल करना है। भाषा और अपनी समस्या का चुनाव करने के बाद आपकी कॉल Jio के Customer Care Executive से कनेक्ट हो जायेगी।

जब आप उन्हें अपनी समस्या बताएंगे तो, कन्फर्म करने के लिए कि वह आपका नंबर है कि नहीं Executive आपसे कुछ डिटेल पूछेंगा। यह वही डिटेल है जो आपके आधार कार्ड पर है या जो आपने नया SIM लेते समय रिटेलर को दी थी। आपकी Identity कन्फर्म करने के बाद हो सकता है वह आपको उस SIM का नंबर बता दे।
- Airtel Ka Number Kaise Nikale Hindi
- Vi Ka Number Kaise Nikale
- किसी भी नंबर की Mobile Se Call Detail Kaise Nikale
#4. SMS करके Jio Sim Ka Number Kaise Nikale

यह तरीका भी आसान है। लेकिन इसके लिए आपके मोबाइल पर रिचार्ज होना चाहिए ताकि आप मैसेज भेज सको। अगर आपके मोबाइल में रिचार्ज है तो आप इस तरीके को भी आज़मा सकते हो। इसके लिए आपको अपने मोबाइल के मैसेज ऐप में जाना है और 199 पर एक मैसेज सेंड करना है। इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें।
Step 1 -Message ऐप में जाएँ

सबसे पहले आपको मैसेज ऐप में आना है। यहाँ आपको + या To: में 199 टाइप करना है। और मैसेज सेंड करने के के लिए आपके मोबाइल में जो भी ऑप्शन हैं उसे सेलेक्ट करना है।
Step 2 – Message टाइप करें।

यहाँ आपको sms में My Plan टाइप करना है और Send Button पर क्लिक कर देना है।
Step 3 -Message का रिप्लाई दें।

अब आपको Bal Type करना है और सेंड कर देना है। इसके बाद आपको एक और मैसेज आएगा और इस मैसेज में आपका जिओ का नंबर दिया होगा।
#5. Alternate Number से Jio Sim ka Number Kaise Nikale

जब हम नया SIM लेने जाते हैं तो Retailer हमें एक Alternate नंबर पूछता है जिसमें हम अपना कोई दूसरा नंबर उसे बताते है। तो दोस्तों आप उस नंबर द्वारा भी अपने जिओ सिम का नंबर पता कर सकते हैं।
क्योंकि जब आपका नया सिम चालू हो जाता है। तो कंपनी द्वारा आपके अलटरनेट नंबर पर एक मैसेज भेजा जाता जिसमें आपके नए नंबर की डिटेल होती है। आप उस डिटेल से अपना जिओ का नंबर निकल सकते हैं।
#6 Message App से Jio Ka Number Kaise Nikale

आप अपने मोबाइल के Message App से भी अपना जिओ का नंबर निकाल सकते हैं। इसके आपको सबसे पहले अपने मैसेज ऐप में जाना है। इसके बाद जिओ कंपनी द्वारा भेजे गए मैसेज ढूंढने हैं।
कंपनी का मैसेज खोलने पर आप देखेंगे सबसे ऊपर ही आपके जिओ का नंबर दिया होगा।
(FAQs) अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
यहाँ मैंने कुछ ऐसे प्रश्नों के उत्तर दिए हैं जो अक्सर ही आपके द्वारा सर्च किये जाते हैं
जिओ की सिम का नंबर कैसे निकाले?
इसके लिए आपको 1299 पर कॉल कर सकते हैं। कॉल अपने आप कट जायेगी और आपके मोबाइल पर आपका मोबाइल नंबर दिख जायेगा।
My Jio App क्या है?
My Jio App जिओ का ऑफिसियल मोबाइल है। जिससे Jio कई तरह की सुविधाएँ अपने यूज़र को देता है। जैसे Data Balance, Jio Fiber, Jio Saavan, Jio Tunes और Offers आदि। इनके आलावा भी Jio काई साड़ी सुविधाएँ इस ऐप से देता है।
जिओ नंबर कैसे पता करें?
जिओ का नंबर पता करना के लिए आप सबसे पहले अपने मैसेज ऐप में जाएँ। वहां जाकर Jio कंपनी द्वारा आये मैसेज ढूंढें। Jio कंपनी के मैसेज को खोलने के बाद आपको आपके Jio Sim का नंबर मिल जाएगा।
जिओ नंबर चेक कोड – 6 अंकों का कोड नंबर क्या है?
जिओ नंबर चेक कोड चार अंक का है जो कि 1299 हैं। आप इस नंबर पर कॉल करके जिओ का नंबर पता कर सकते हैं।
निष्कर्ष
तो कुछ इस तरह आप अपने Jio के सिम का नंबर निकाल सकते हैं। इस आर्टिकल में मैंने आपको 6 तरीके बताये जिनके द्वारा आप कितनी आसानी से अपना नंबर पता कर सकते हैं।
मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और इस आर्टिकल से आपको जरूर कुछ नया सीखने को मिला होगा। इसी तरह की कमाल की जानकारी पाने के लिए आप नीचे दिए घंटी के बटन को जरूर दबाएं और नोटिफिकेशन को Allow कर दें ताकि जब भी मैं कोई आर्टिकल पोस्ट करू आपके पास तुरंत नोटिफिकेशन आ जाए।