Whatsapp पर अपनी चैट को रखना है सिक्योर और प्राइवेट तो करें ये काम, नहीं तो पड़ सकता है भारी!

पहले लोग चिट्ठी भेजकर अपनों का हाल पता लेते थे। लेकिन अब चिट्ठीयों की जगह मोबाइल के मेस्सेंजर ऐप्स ने ले ली है। पूरी दुनीयां में सबसे ज़्यादा Whatsapp को चैट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में हमारी प्राइवेट चैट का सिक्योर होना बहुत जरुरी है। व्हाट्सएप द्वारा चैट्स को इन्क्रिप्टेड रखा जाता है। फिर भी अगर कोई आपका मोबाइल ले ले तो वो आपकी चैट्स को पढ़ सकता है। इससे कैसे बचा जाए इसके बारे में आगे विस्तार से बात करेंगे। 

Whatsapp पर अपनी चैट को रखना है सिक्योर और प्राइवेट तो करें ये काम, नहीं तो पड़ सकता है भारी!
Whatsapp Chat Lock and Dissappearing Message Feature

Whatsapp Chat को सिक्योर करना क्यों जरुरी है 

दोस्तों के साथ या अपने सगे सम्बन्धियों के साथ चैट करते समय हम कुछ ऐसी चैट्स भी कर लेते हैं जो प्राइवेट होती हैं। जिन्हें हम नहीं चाहते कि कोई तीसरा आदमी देखे। तो ऐसे में चैट्स को अपनी तरफ से सिक्योर करना बहोत जरुरी हो जाता है।

क्योंकि अगर किसी के हाथ आपकी प्राइवेट चैट लग जाए तो वो आपको ब्लैकमेल करने के साथ साथ चैट को डिलीट करने के लिए पैसे भी मांग सकता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए Whatsapp Chat को सिक्योर करना बहुत जरुरी है। आगे कुछ ऐसे फीचर के बारे में जानेंगे। जिनके इस्तेमाल से आप अपनी चैट को सिक्योर कर सकते हैं। 

Whatsapp पर अपनी चैट को रखना है सिक्योर और प्राइवेट तो करें ये काम, नहीं तो पड़ सकता है भारी!
Whatsapp Chat Lock and Dissappearing Message Feature

Whatsapp का Chat Lock फीचर  

Whatsapp द्वारा कुछ महीनों पहले इस फीचर को लांच किया गया था। जो किसी ख़ास व्यक्ति के साथ आपकी चैट को लॉक कर सकता है। जिसे सिर्फ और सिर्फ आप ही खोल सकते हैं। इस फीचर को इनेबल करने के लिए आपको जिस व्यक्ति से साथ हो रही चैट को लॉक करना है। उसे खोलना है और उसकी प्रोफाइल पर जाना है। 

जहाँ से आप ब्लॉक या अनब्लॉक करते हैं। वहीँ पर आपको Chat Lock नाम का एक ऑप्शन दिखेगा। इसे इनेबल कर देना है। इसे इनेबल करते ही Chats के सेक्शन में एक सबसे ऊपर Locked Chats के नाम से एक फोल्डर बन जायेगे। जिसे आप Pin या Fingerprint से लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। 

Whatsapp पर अपनी चैट को रखना है सिक्योर और प्राइवेट तो करें ये काम, नहीं तो पड़ सकता है भारी!
Whatsapp Chat Lock and Dissappearing Message Feature

Whatsapp का Disappearing Messages फीचर 

Whatapp ने एक साल पहले Disappearing Messages नाम से एक फीचर लांच किया था। जो चैट्स को और प्राइवेट और सिक्योर रखने के लिए बनाया गया था। यह एक समय के बाद अपने आप चैट्स को डिलीट कर देता है। इसमें आप सेट कर सकते हैं कि आपकी चैट कितने घंटों या दिनों बाद अपने आप डिलीट हो जाए। 

इस फीचर को इनेबल करने के बाद आपकी चैट उतने समय के बाद अपने आप डिलीट हो जायेगी जो समय  आपने सेट किया होगा। इसे इनेबल करने के लिए आप उस व्यक्ति की चैट को खोले और ऊपर दिए उसके नाम या नंबर पर कर दें।

फिर थोड़ा सा नीचे दिए Dissappearing Message पर क्लिक कर दें। और टाइम को सेलेक्ट कर लें। बस होगया अब आपने जो भी टाइम सेलेक्ट किया होगा। उतने टाइम बाद आपकी सारी चैट डिलीट हो जाएंगी। 

यह भी जरूर पढ़ें: Mobile Se Bijli Bill Kaise Nikale (UPPCL)

Telegram Group (Join Us)Join Now
Whatsapp Group (Join Us)Join Now



Spread the love
Scroll to Top