Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare | इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी में टाइप कैसे करें?
सोशल मीडिया के इस टाइम में अब मैसेज भेजना इतना आसान है। सिर्फ कुछ सेकंडों में आपका मैसेज पहुँच जाता है। फिर चाहे मैसेज प्राप्त करने वाला कहीं भी क्यों न बैठा हो। बस इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए। यहाँ बस ये समस्या आती है कि कई लोगों को इंग्लिश में टाइप करना या हिंगलिश में टाइप करना नहीं आता वह लोग हिंदी में मैसेज भेजना चाहते है। लेकिन 3 – 4 साल पुराने कीबोर्ड में हिंदी टाइप करना अपने आप में ही एक कला है।

मोबाइल में हिंदी टाइपिंग से और भी कई काम किये जा सकते हैं। लेकिन हिंदी कीबोर्ड समझ में ही नहीं आता। तो ऐसे हमें काफी दिक्कत होती है। लेकिन दोस्तों आपकी इस समस्या का हल है मेरे पास इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़िए। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से और बहुत ही कम समय में हिंदी टाइपिंग भी कर पाएंगे और बड़े बड़े मैसेज आसानी से भेज पाएंगे।
Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare
दोस्तों जैसा मैंने बताया मोबाइल से इंग्लिश और हिंगलिश तो सब बड़ी आसानी से टाइप कर लेते हैं। लेकिन जब बात आती है हिंदी टाइपिंग की तो हमें हिंदी टाइप करते समय अक्षर ही नहीं पता चलते। मात्रा ढूंढने में भी समस्या आती है। इस समस्या को सुलझाने के लिए प्लेस्टोर पर कई तरह के कीबोर्ड ऐप मौजूद हैं।

लेकिन जो सबसे बढ़िया और भरोसेमंद ऐप है वह है Google का Gboard यह ऐप और भी कई तरह के फीचर के साथ आता है। जो भरोसेमंद होने के साथ साथ कई कमाल के फीचर भी अपने यूजर को देता है। इस आर्टिकल में आप Gboard के इस्तेमाल से Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare इसके बारे में जानेगे।
मैसेज में हिंदी टाइपिंग कैसे करें?
मैसेज में हिंदी टाइपिंग कैसे करें? आईये इसे समझते हैं। Gboard एक मोबाइल कीबोर्ड है जो गूगल द्वारा विकसित किया गया है और यह आपको हिंदी में और इसके आलावा कई अन्य भाषाओं में भी यह आसानी से टाइप करने की सुविधा प्रदान करता है। यह एक ऐप है जिसे आप अपने मोबाइल या टैबलेट पर इंस्टॉल कर सकते हैं। और इसमें अपनी मन पसंदीदा भाषा को चुन कर उस भाषा में टाइप कर सकते हैं।
मैं एंड्रॉइड पर गूगल कीबोर्ड कैसे चालू करूं?
हिंदी में टाइप करने के लिए, सबसे पहले Gboard के निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1. Gboard को डाउनलोड करें
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल के गूगल प्लेस्टोर में जाएं और ऊपर सर्च बार में “Gboard” सर्च करें। इसे डाउनलोड करें और फिर इसे इंस्टॉल कर लें।
स्टेप 2. Gboard ऐप को सेटअप करें
- जैसे ही आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो आप Enable Setting पर क्लिक कर दें। आप अपने मोबाइल की सेटिंग में आ जायेंगे। यहाँ आपको Gboard को सेलेक्ट कर लेना है।



- अब आप फिर से Gboard पर आजायेंगे। यहाँ आपको दायीं तरफ से बायीं तरफ ऐप को स्लाइड करें और फिर Select Input Method पर क्लिक कर दें। और फिर Gboard को सेलेक्ट कर लें।
स्टेप 3. भाषा को चुनें।
- Gboard को सेलेक्ट करते ही आप इस ऐप की सेटिंग में आ जायेंगे। यहाँ सबसे ऊपर दिए Languages को सेलेक्ट करना है।


- यहाँ अगर Hindi और English पहले से दी हुई है फिर तो ठीक है। अगर नहीं है आपको Add Keyboard पर क्लिक करना है। और Hindi (India) को सेलेक्ट कर लेना है।
- languages में ही ऊपर दी पेंसिल को सेलेक्ट करके आप किसी लैंग्वेज को हटा भी सकते हैं।
इस तरीके से, आप Gboard का उपयोग करके अपने मोबाइल पर हिंदी में टाइप कर सकते हैं। यह आपको टाइप करने में मदद करने के लिए आपको शब्दों के सुझाव भी देगा। इस कीबोर्ड पर टाइप करना बहुत सरल और उपयोगी है।
इंग्लिश को हिंदी टाइपिंग में कैसे बदलें?
जब आप Gboard को इंस्टाल करके सेटअप कर लेते हैं और Hindi भाषा को सेलेक्ट कर लेते हैं। तो Gboard का यह फीचर है कि इसमें आप टाइप तो इंग्लिश में करेंगे। लेकिन कीबोर्ड पर ही ऊपर आपको शब्दों के सुझाव दिए जाते हैं। इन सुझाव का इस्तेमाल करते हुई आप इंग्लिश को हिंदी टाइपिंग में बदल सकते हैं।
और कहीं भी किसी भी ऐप में इंग्लिश को हिंदी में बदल कर टाइप कर पाएंगे
व्हाट्सएप में हिंदी टाइपिंग कैसे करें?

Gboard को अपने मोबाइल में सेटअप करने के बाद आप आसानी से व्हाट्सएप में हिंदी टाइपिंग कर पाएंगे। जब आप व्हाट्सएप को खोलेंगे। और कोई भी मैसेज टाइप करेंगे तो उस मैसेज को तो इंग्लिश में टाइप करेंगे। लेकिन यह हिंदी में बदल जाएगा। इसके आलावा आपको और भी सुझाव देखने को मिलेंगे। इन सुझावों के साथ डाउन बटन को क्लिक करते ही आपको कुछ और सुझाव वहां देखने को मिलेंगे आप अपने अनुसार उन सुझावों में अपना शब्द चुन सकते हैं।
इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी में टाइप कैसे करें?
अब तक आप जान गए होंगे कि कैसे आपको इंग्लिश कबोर्ड से हिंदी टाइपिंग करनी है। गूगल का Gboard एक ऐसा कीबोर्ड है। जो आसान तो है ही साथ में कई फीचर्स भी इसमें मौजूद है। इस कीबोर्ड की मदद से बड़ी आसानी से आप इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं।

मान लीजिये आपने इंग्लिश में Dhanyawaad टाइप किया तो यह हिंदी में टाइप हो जाता है। और आपको कुछ ऑप्शन भी मिल जाते हैं, जिनको भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह आप इंग्लिश के शब्दों का इस्तेमाल करते हुए हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं।
Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare – Video
यह भी जरूर पढ़ें –
- Mobile Se Delete Photo Kaise Nikale | Top 5 Best Apps
- Mobile Ka Lock Kaise Tode | मात्र 10 मिनट में | Very Easy Method
- Mobile Se Khet Kaise Nape | घर बैठे ही मात्र 5 मिनट में मोबाइल से नापें खेत
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
मोबाइल में हिंदी टाइप करने के लिए कौन सा ऐप इस्तेमाल करें?
आप “GBoard या फिर Swift Keyboard” ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप अपने मोबाइल के प्लेस्टोर से इन सभी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
हिंदी टाइप करने के लिए अपने मोबाइल में कैसे इंस्टॉल करें?
Google के GBoard ऐप को डाउनलोड करने के बाद, आपको अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर इसे एक्टिवेट करना होगा। उसके बाद हिंदी भाषा को चुनना होगा।
क्या मैं हिंदी टाइप करने के लिए अन्य ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकता हूँ?
हाँ, आप “SwiftKey Keyboard” या “Gboard” जैसे भरोसेमंद और बहतरीन ऐप्स का उपयोग करके भी हिंदी टाइप कर सकते हैं।
क्या मैं अपने मोबाइल में देवनागरी लिपि में टाइप कर सकता हूँ?
हाँ, आप अपने मोबाइल में देवनागरी लिपि में टाइप कर सकते हैं। Googleके GBoard Keyboard या अन्य ऐप्स के माध्यम से आप देवनागरी लिपि का उपयोग कर सकते हैं।
मुझे हिंदी में टाइप करने के लिए अंग्रेजी के बिना कैसे लिखना होगा?
जब आप Google के GBoard या किसी अन्य हिंदी टाइपिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अपने मोबाइल के कीबोर्ड पर मौजूद अंग्रेजी के अक्षरों से हिंदी के शब्दों की तरह लिखकर आप ऐसा कर सकते हैं।
क्या मैं अपने मोबाइल में हिंदी टाइपिंग को बंद कर सकता हूँ?
हाँ, आप अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर हिंदी टाइपिंग को बंद कर सकते हैं।
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपने Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare इसके बारे में जाना। जिसमें आपने Gboard ऐप के बारे में सीखा। कि इसको कैसे सेटअप करते हैं और इस ऐप की जरिये इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी में टाइप कैसे करें।
मुझे उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। और आपकी समस्या का समाधान भी इस आर्टिकल से हो गया होगा। यदि आपको कोई डाउट है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं।