यदि आप गाँव में रहते हैं या फिर अन्य किसी जगह पर रहते हैं और आप अपना खेत नापना चाहते हैं। तो यह सवाल हमारे मन में आता हैं कि Ghar Baithe Mobile Se Khet Kaise Nape या मोबाइल से खेत को कैसे मापा जाता है?
जयादातर खेत को तभी नापने की जरुरत पड़ती है जब आप कसी को कुछ समय के लिए अपना खेत पटाऊँ पर देना चाहते हैं या कसी का खेत लेना चाहते हैं। आप को एक अंदाजा चाहिए होता है कि असल में उस खेत का माप कितना है।
कई बार यह संभव नहीं होता कि आप अपने खेत या जमीन को नपवाने के लिए लेखपाल को बुलाएँ। तो ऐसे में यह समस्या आती है कि अपने खेत या जमीन को कैसे नापा जाए।
हमें बस एक अंदाजे के तौर पर माप लेना होता है कि उस खेत का माप कितना बिस्वा या बिघा है।
तो दोस्तों आपकी इसी समस्या का समाधान है इस पोस्ट में, इस तरीके को मैंने भी आज़माया था, जिससे मुझे अपने खेत को नापने में मात्र 5 मिनट लगे न मुझे लेखपाल को बुलाना पड़ा और न ही खेत जाना पड़ा। घर बैठे ही मैंने इस समस्या को हल कर लिया।
तो आईये जानते हैं कि Ghar Baithe Mobile Se Khet Kaise Nape लेकिन उससे पहले हम यह जानते हैं की इसके फायदे क्या हैं।
मोबाइल से खेत नापने के क्या फायदे हैं ?
दिन ब दिन विकसित हो रही टेक्नोलॉजी से काफी चीजें आसान हो रही हैं। इसी के चलते अब आप बड़ी ही आसानी से मोबाइल का उपयोग करके अपना खेत या जमीन नाप सकते हैं।
मोबाइल से खेत नापने के कई फायदे हैं जिनमें से कुछ फायदों के बारे यहाँ हम समझते हैं कि मोबाइल से खेत नापने के क्या फायदे हैं।
- इसका सबसे बड़ा फायदा मोबाइल की सहायता से खेत नापने के लिए आपको खेत जाने की भी जरुरत नहीं है। आप कहीं भी क्यों न हों आप किसी भी जगह का नाप ले सकते हैं और इसे अपने मन चाहे मानक में बदल कर चेक कर सकते हैं।
- मोबाइल से खेत नापने के लिए जीपीएस का उपयोग किया जाता है जो कहीं भी रहते हुए सटीकता से आपको खेत नापने की सुविधा प्रदान करता है।
- ऐसे कई एप्प हैं जिनके माध्यम से आप खेत को जीपीएस का इस्तेमाल करते हुए अपने खेत या जमीन के किनारों को मिलाकर यह पता कर सकते हैं की वह खेत या जमीन कितने बिस्वा, बिघा या कितने एकड़ में है।
- मोबाइल से खेत को नापने के लिए आपको एक मोबाइल में लोकेशन और इंटरनेट ऑन करना है और आप कहीं से भी खेत को नाप सकते हैं।
- कभी कभी लेखपाल को बुलाना संभव नहीं होता या फिर लेखपाल को बुलाने की जरुरत न होते हुए भी उसे बुलाना पड़ता है और लेखपाल कुछ न कुछ खर्चा भी ले लेता है। तो ऐसे में यह एप्प घर बैठे खेत नापने में आपकी मदद कर सकता है।
मोबाइल से जमीन नापने वाला ऐप कौन सा है?
घर बैठे मोबाइल से अपना खेत नापने के लिए आपको जिस ऐप की आवश्यकता है वह है GPS Fields Area Measure और GPS Area Calculator आप इन ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यहां मैं दोनों ऐप का इस्तेमाल करके खेत या जमीन नापने का तरीका बताऊंगा ताकि हो ऐप आपको आसान लगे उस ऐप से अपनी जमीन नाप सकें।
पहले ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए आपको प्लेस्टोर पर जाकर GPS Fields Area Measure सर्च करना है और निचे फोटो में दिखाए गए एप्प को डाउनलोड कर लेना है।
आप निचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं।
GPS Fields Area Measure ऐप डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Mobile Se Khet Kaise Nape – GPS Fields Area Measure ऐप से
मोबाइल से खेत को नापना बहुत आसान है। ऐसा करने के लिए आपको एक मोबाइल जिसमें लोकेशन ऑन हो और उसमें इंटरनेट चलता हो। मोबाइल से खेत नापने की इस प्रक्रिया को कुछ आसान स्टेप में सीखेंगे।
हो सकता है आपको यह प्रोसेस कठिन लग रहा हो लेकिन यकीन मानिये यह बहुत ही आसान है। जब आप एक बार इस प्रोसेस को फॉलो कर लेंगे तो आप बड़ी ही आसानी से और बहुत ही कम समय में खेत को माप लेंगे।
स्टेप -1
- सबसे पहले आपको प्लेस्टोर पर जाकर GPS Fields Area Measure सर्च करना है और इस ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
- जब यह ऐप डाउनलोड हो जाए तो आपको अपने मोबाइल की लोकेशन यदि बंद है तो उसे ऑन कर लेनी है।
- इसके बाद आपको इस ऐप को ओपन करना है और सिर्फ लोकेशन की परमिशन ही Allow करनी है।
स्टेप -2
- अब आपकी मोबाइल की स्क्रीन पर निचे दिए फोटो की तरह यह ऐप खुल जाएगा।
- अब यहाँ आपको ऊपर दायीं साइड में दी हुई तीन लाइनों पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको सेटिंग पर क्लिक करना है। सेटिंग पर क्लिक करने के बाद Area Units पर क्लिक करना है।
- यहाँ आपको सिर्फ ha को ही चुनना है। ha को चुनकर नीचे DONE बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको आपके मोबाइल का बैक बटन दबाकर एप्प की होम स्क्रीन पर आ जाना है।
अब एप्प की सेटिंग हो गयी है। अब अगले स्टेप में समझते हैं इसके बाद क्या करना है।
यह भी जरूर पढ़ें – Mobile Ka Lock Kaise Tode | मात्र 10 मिनट में | Very Easy Method | 2023 में
स्टेप – 3
- अब आपको अपना खेत नापने के लिए निचे दिए + बटन पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके सामने तीन ऑप्शन खुलेंगे Distance, Area और POI
- इसमें आपको Area वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। Area ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको दो ऑप्शन और दिखेंगे Manual Measuring और GPS Measuring. आपको इसमें से Manual Measuring पर ही क्लिक करना है, क्योंकि यह आसान है।
- अब आपको निचे दी हुई फोटो के अनुसार अपने खेत को ज़ूम कर लेना है।
- अपने खेत पर ज़ूम करने के बाद आपको अपने खेत के किसी एक कोने पर क्लिक करना है जिसके बाद वह कोना सेलेक्ट हो जाएगा
- और सफ़ेद रंग का पॉइंट बन जाएगा अब इसी प्रकार जितने भी आपके खेत में कोने हैं सबको सेलेक्ट कर लें। यदि वह पॉइंट कोने पर नहीं लगता तो आप उस पॉइंट को दबाए रखेंगे तो एक लाल रंग का बटन आ जायेगा जिससे आप उस पॉइंट को खिसका भी सकते हैं।
- अब आपका खेत निचे दिए फोटो के अनुसार दिखेगा।
स्टेप – 4
- अब आपको ऊपर दिए सेव बटन पर क्लिक करना है और Measure Name वाले ऑप्शन में अपने खेत का कोई नाम दे देना है ताकि बाद में यदि आप उस खेत को देखना चाहें तो आराम से देख सकें।
- नाम रखने के बाद फिर ऊपर दिए सेव बटन पर क्लिक करके सेव कर दें।
- सेव बटन पर क्लिक करते ही वही खेत दिखेगा। जब आप ऊपर देखेंगे तो आपको आपके खेत का नाम और Area दिखेगा यदि नहीं दिखता है तो जैसे ही आप अपने सेलेक्ट हुए खेत पर क्लिक करेंगे तो यह दिखने लगेगा।
- अब आपको जो Area दिया होगा उसे कहीं नोट कर लेना है क्यों कि यह अभी हेक्टेयर में दिखा रहा है। उदहारण के लिए फोटो में जो खेत है उसका Area 0.091 ha दिख रहा है। अब हेक्टेयर में तो नाप पता चल गया लेकिन खेत को बीघा में कैसे नापे इसे आप अपनी इच्छा अनुसार किसी में भी बदल कर देखना तो क्या करेंगे। आईये अगले स्टेप में समझते हैं।
स्टेप – 5
- अब मान लीजिये आपने हेक्टेयर को बिस्वा में बदलना है तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल में Google Chrome खोलना है।
- यहाँ आपको सर्च करना है Hactare to Biswa या जिसमें भी आप बदलना चाहते हैं।
- फिर पहली वेबसाइट पर क्लिक कर देना है जो कि housing.com है।
- इस वेबसाइट में आने के बाद आपको आपके खेत का ha वाला माप भर देना है। जैसे ही आप वह माप भरेंगे आपको नीचे आपके द्वारा चुना गया माप दिख जाएगा।
इस प्रोसेस को बेहतर तरीके से समझने के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते हैं।
GPS Area Calculator App से जमीन कैसे नपे पूरी प्रक्रिया
यह ऐप भी काफी अच्छा ऐप है। इस ऐप के माध्यम से भी जमीन नापना बहुत आसान है। यह ऐप भी बिलकुल मुफ्त में प्लेस्टोर पर उपलब्ध है। इसे इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले प्लेस्टोर पर जाएँ। और ऊपर सर्च बार में GPS Area Calculator को सर्च करें। यह ऐप आ जायेगा। अब इस ऐप को इनस्टॉल कर लें। आगे हम इस ऐप का इस्तेमाल करके जमीन कैसे नापे इस बारे में जानेंगे।
(FAQs)
मोबाइल से खेत को कैसे मापा जाता है?
मोबाइल से खेत को नापने के लिए आपको GPS Field Area Measure या फिर GPS Area Calculator ऐप को डाउनलोड करना है और आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे खेत नाप सकते हैं।
मोबाइल से जमीन नापने वाला ऐप कौन सा है?
GPS Field Area Measure, GPS Area Calculator.
खेत को बीघा में कैसे मापा जाता है?
आप housing.com वेबसाइट पर जाकर किसी भी माप को बड़ी आसानी से बदल सकते हैं।
क्या मोबाइल से किसी भी खेत को नाप सकते हैं?
जी हाँ आप मोबाइल से अपने किसी भी तरह के खेत को 10 मिनट के अंदर ही नाप सकते हैं।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में आपने सीखा कि कैसे आप घर बैठे ही अपना खेत नाप सकते है। जब आप इस तरीके से अपने खेत को नापते हैं तो आपको एक अंदाजा मिल जाता है। इसका मतलब है कि अगर इस तरीके से खेत नापने पर आपका खेत 2 बीघा आ रहा है तो वह एक अंदाजा है। यानि कि आपका खेत 2 बीघा के आस पास है।
आप इस तरीके का इस्तेमाल तब कर सकते हैं। जब आपको अपना खेत या किसी और का खेत पटाऊँ पर लेना या देना चाहते हैं।
इस तरीके का इस्तेमाल आप जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए न करें, इसके लिए आप लेखपाल को बुलाएँ। बाद में आप लेखपाल द्वारा दिया गया नाप और अपने से इस तरीके द्वारा मापा गया माप मिला कर देख सकते हैं।
तो दोस्तों इस प्रकार आप अपने खेत को घर बैठे ही नाप सकते हैं। मिझे उम्मीद है आपको Mobile Se Khet Kaise Nape इस सवाल का जवाब मिल गया होगा और आप मोबाइल से खेत नापना सीख गए होंगे। हमारी वेबसाइट sabhindime.in पर अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।