[3 Best Method] Samsung Mobile Me Gmail ID लॉगिन करने के आसान तरीके।

Samsung Mobile Me Gmail Id Kaise Login Kare – 3 आसान तरीके

दोस्तों अगर आपने सैमसंग का नया मोबाइल लिया है या अपने पुराने सैमसंग के मोबाइल में Gmail ID लॉगिन करना चाहते हैं लेकिन इसका तरीका न पता होने की वजह से आपने इसे गूगल पर सर्च किया। और आपको मेरा यह आर्टिकल मिला।

अब आप मेरे आर्टिकल पर आ गए हैं। तो मैं आपको यकीन दिलाता हूँ इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से Gmail Id Login कर लेंगे 

[3 Best Method] Samsung Mobile Me Gmail ID लॉगिन करने के आसान तरीके।

आपका सवाल – मैं अपने सैमसंग मोबाइल में जीमेल आईडी कैसे लोगिन करूँ? 

मेरा जवाब – सैमसंग मोबाइल के PlayStore या Gmail App पर जाकर फिर प्रोफाइल में जाकर Sign In या Add Another Account पर क्लिक करके आप आसानी से अपने सैमसंग मोबाइल में जीमेल आईडी लॉगिन कर सकते हैं। 

इस प्रक्रिया को अच्छे से समझने के लिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। 

Samsung Mobile Me Gmail ID Login Kaise Login kare – आसान तरीका। 

मैं अपने सैमसंग मोबाइल में जीमेल आईडी कैसे लोगिन करूँ? (Samsung Mobile Me Gmail Id Kaise Login Kare)
id kaise login karen

सैमसंग मोबाइल में जीमेल आईडी लॉगिन करना कोई मुश्किल काम नहीं है बल्कि बहुत ही आसान है। चाहे आपने नया मोबाइल लिया हो या फिर पुराने मोबाइल में जीमेल आईडी लॉगिन करनी हो ये तरीका इतना आसान है की आपको सैमसंग मोबाइल की किसी भी प्रकार की नॉलेज होने की कोई जरूरत नहीं है।

 आपको बस मेरे द्वारा बताये गए तरीके को शुरू से लेकर अंत तक फॉलो करना है। इस तरीके को फॉलो करने के बाद आप खुद से ही अपने मोबाइल में जीमेल आईडी को लॉगिन कर लेंगे। 

यहाँ मैंने जो भी तरीके बताएं हैं उनमें से अगर आप किसी भी एक तरीके से gmail आईडी लॉगिन करते हैं। तो आपको दूसरे किसी भी तरीके को फॉलो करने की जरुरत नहीं है। आपकी जीमेल आईडी अपने आप बाकी के Google Apps में लग जायेगी। 

PlayStore से Samsung Mobile Me Gmail ID Login Kaise Login Kare

सैमसंग मोबाइल में जीमेल आईडी लॉगिन करने के लिए जो पहला तरीका है – वो है Google Playstore. 

आप Google PlayStore की मदद से अपने मोबाइल में जीमेल आईडी लॉगिन कर सकते हैं। इसके लिए बस नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें। 

  • Google PlayStore App ओपन करें। 
  • आपको अपने मोबाइल में Playstore को खोलना है। 
  • किसी किसी मोबाइल में यह Google वाले फोल्डर में होता है। जिसमे गूगल के कई सारे Apps होते हैं। 
  • GoogleStore पर आने के बाद आपको ऊपर दिए Profile बटन पर क्लिक करना है। 
  • अगर आप पहली बार सैमसंग के मोबाइल में जीमेल आईडी लॉगिन कर रहे तो Sign in पर क्लिक करना है। अगर आप दूसरी जीमेल आईडी लॉगिन करने जा रहे हैं तो Add Another Account पर क्लिक करना है। 
  • .यहाँ आपको अपनी Gmail ID Type करनी है। इसके इसके बाद आपको जीमेल आईडी का Password टाइप करना है। और Next पर क्लिक कर देना है। 

हो सकता है पासवर्ड डालने के बाद उस मोबाइल नंबर पर एक OTP आये। आपको उस OTP को भरना है और Submit पर क्लिक कर देना है। इस तरह PlayStore आपकी जीमेल आईडी लॉगिन हो जायेगी। 

Youtube से Samsung Mobile Me Gmail ID Login Kaise Login Kare

दूसरा तरीका है Youtube द्वारा जीमेल आईडी को लॉगिन करना। यह तरीका भी  बहुत आसान है। अगर आप प्लेस्टोर वाले तरीके से आईडी लॉगिन कर चुके हैं तो आपकी आईडी अपने आप यूट्यूब पर लग जाएगी। 

Youtube से सैमसंग मोबाइल में जीमेल आईडी लॉगिन करने के लिए बस आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना है। ये स्टेप्स इस प्रकार हैं। 

  • सबसे पहले Youtube खोलना है। यहाँ आपको ऊपर सर्च बटन के साइड में दिए प्रोफाइल बटन पर क्लिक करना है। अगर यहाँ Sign in लिखा होगा तो उसे क्लिक करना है या पहले से कोई जीमेल आईडी लगी है तो उस जीमेल आईडी पर क्लिक करना है।
  • कुछ ऑप्शन खुल जाएंगे। यहाँ जीमेल आईडी के सामने दिए + के बटन पर क्लिक करना है।  
  • अब यहाँ आगे की प्रक्रिया वही है जो मैंने Playstore वाले तरीके में बताई है। 

Gmail App से  Samsung Mobile Me Gmail ID Login Kaise Login Kare

तीसरे तरीका है Gmail ऐप से जीमेल आईडी को लॉगिन करना। यह तरीका सबसे आसान है इसमें आपको बस अपने सैमसंग मोबाइल में Gmail के ऐप में जाना है वहां जाकर आपको ऊपर सर्च बार में दिए प्रोफाइल बटन पर क्लिक करना है। 

बस यहाँ आपको नीचे दिए Add Another Account बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Google पर   क्लिक करना है। अब आपको Email ID और Password एंटर करके लॉगिन कर लेना है। 

Samsung ID क्या है इसे सैमसंग मोबाइल में लगाना क्यों जरुरी है? क्या आपके मोबाइल में ये लगी है?

अगर आपने Apple ID का नाम सुना है तो ये बिलकुल उसी तरह ही है।  इसके लिए पहले Samsung Account  बनाना होता है। फिर आप Samsung ID को अपने मोबाइल में लॉगिन कर सकते हैं। 

Samsung ID को लॉगिन करना क्यों जरुरी है?

Samsung ID को लॉगिन इसलिए करना जरुरी है, क्योंकि इसके बिना आप Samsung के कई सारे Features को इस्तेमाल नहीं कर सकते। यह Gmail ID का ही उपयोग करके बनती है लेकिन ये जीमेल आईडी से अलग होती है। 

जैसे ‘Samsung Health, Galaxy Store, PENUP app, Samsung Members, Find My Mobile, Samsung Pay/Wallet, Sync data in Samsung Internet, Samsung Cloud, Call & text on other devices, Group Sharing, Samsung Rewards, Sync data in Gallery, Samsung SmartThings, Samsung TV Plus, Bixby, Samsung Pass, Samsung Visit In’. आदि। 

निष्कर्ष 

तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपने पहले Playstore से, फिर Youtube से और इसके बाद Gmail ऐप से जीमेल आईडी को अपने Samsung Mobile में लॉगिन करना सीखा है। इस तरीके को आप किसी भी कंपनी के मोबाइल में जीमेल आईडी लॉगिन करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।  

अगर आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल या फिर डाउट है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं। मैंने उसका कोई न कोई सलूशन जरूर दूंगा। हमारी वेबसाइट Sab Hindi Me पर अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। 



Telegram Group (Join Us)Join Now
Whatsapp Group (Join Us)Join Now
Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top