दोस्तों अब जितने मोबाइल फ़ोन कंपनियां लांच कर रही हैं। उनमे कैमरा की क्वालिटी इतनी इम्प्रूव हो चुकी है। जिससे आपको महंगे DSLR कैमरा खरीदने ने की जरुरत ही नहीं पड़ती। आप अच्छी अच्छी फोटो अपने मोबाइल से ही क्लिक कर सकते हैं।
इसके साथ ही मोबाइल की स्टोरेज भी इतनी ज़्यादा मिलती है। अगर आप मोबाइल का ज़्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं तो जब तक आप उस मोबाइल को चलाएंगे उसकी स्टोरेज को पूरा भर ही नहीं पाएंगे।

हम अपनी जरुरी फोटो को भी मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज में ही सेव करते हैं जिससे कभी कभी वह फोटो डिलीट हो जाती है। जिससे हम उदास हो जाते हैं। ऐसी फोटोज हमें बाद में देखने पर काफी अच्छी अच्छी लगती है। उन फोटोज को देखकर हम उन पलों को याद करते हैं।
तो दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपनी डिलीट हुई फोटो को आसानी से रिकवर कर सकते हैं। और इस आर्टिकल में मैं आपको यह भी बताऊंगा कि आप अपनी फोटोज को बैकअप कैसे कर सकते हैं। ताकि बाद में कभी भी आपकी जरुरी फोटो गलती से भी डिलीट न हो पाएं।
Mobile Se Delete Photo Kaise Nikale – मोबाइल से डिलीट फोटो कैसे प्राप्त करें?
दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपनी डिलीट हुई फोटो को फिर से प्राप्त कर सकते हैं। यही नहीं दोस्तों यदि आपका मोबाइल फॉर्मेट भी हो गया है तब भी आप अपनी फोटोज को रिकवर कर सकते है। इस आर्टिकल में मैंने कुछ ऐसे ऐप के बारे में बात की है। जो आपको फोटोज रिकवर करने में आपकी मदद करेंगे।
इस आर्टिकल में आप उन ऐप के बारे में जानेंगे जो आपको फोटोज रिकवर करने में आपकी मदद करेंगे। फिर उसके बाद आप जानेंगे कि आप भविष्य में आपकी फोटोज गलती डिलीट न हों उसके लिए कैसे फोटोज का बैकअप लेना है।
जिसे आप कहीं से भी देख पाए। तो चलिए सबसे पहले उस ऐप के बारे में जानते हैं। जो आपको फोटो रिकवर करने में मदद करेगा।
File Recovery ऐप से 2 साल पुरानी फोटो कैसे वापस लाएं?
दोस्तों इस ऐप से आप बड़ी आसानी से अपनी नयी और पुरानी किसी भी तरह की फोटो रिकवर कर सकते हैं। इसके लिए आप निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें

Step 1. ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड करें
- यह ऐप प्लेस्टोर पर फ्री में उपलब्ध है। आप इस ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड करें। और इसे इनस्टॉल करे। आप निचे लिंक को क्लिक करके भी इस ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
प्लेस्टोर से अभी डाउनलोड करें।
Step 2. ऐप को सेटअप करें
- ऐप को इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें। अब होम स्क्रीन पर नीचे दिए Start बटन पर क्लिक करें। यदि कोई Ad आये तो इसे बंद करने के लिए ऊपर बायीं तरफ दिए X बटन को दबाएं।
Step 3. भाषा का चुनाव करें
- अब दोस्तों आपको भाषा का चुनाव करना है। यदि इसमें System पहले से सिलेक्टेड हो तो ठीक है। नहीं तो इंग्लिश पर क्लिक करके ऊपर दायीं तरह दिए सही के निशान पर क्लिक करें
Step 4. रिकवरी ऑप्शन का चुनाव करें
- अब आप जिस तरह की फाइल रिकवर करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। अभी आप फोटो रिकवर करना चाहते हैं। इसीलिए सबसे ऊपर दिए Deleted photo recovery वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5. Permission Allow करें।
- अब यह ऐप आपसे कुछ परमिशन को Allow करेन के लिए कहेगा। परमिशन को Allow करने के लिए निचे दिए Allow बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप अपनी मोबाइल की All File Access सेटिंग में आ जायेंगे। इसमें आप File Recovery ऐप को सेलेक्ट कर लें।
Step 6. फोटो स्कैन करने के लिए Tap करें।
- अब यह ऐप आपको आपकी डिलीट हुई फोटो को स्कैन करने के लिए स्क्रीन पर तप करने के लिए कहेगा। आप Tap to start Scanning पर एक बाद क्लिक कर दें। इसके बाद यह आपकी फोटोज को स्कैन करना शुरू कर देगा।
Step 7. फोटोज सेलेकट करें
- अब यहाँ आप जिस भी फोटो को रिकवर करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और ऊपर दायीं तरफ दिए Recover के बटन पर क्लिक कर दें।
- आपकी वह सभी फोटोज जो फॉर्मेट या डिलीट हो गयी थी वह सब रिकवर हो जाएँगी।
यह भी पढ़ें – Mobile Ka Lock Kaise Tode | मात्र 10 मिनट में
Top 5 Best Photo Recovery Apps – Mobile Se Delete Photo Kaise Nikale
अब मैं आपको 5 ऐसे ऐप के बारे में बताऊंगा जो आपकी फोटोज को रिकवर करने में आपकी मदद करेंगे। आप File Recovery ऐप का इस्तेमाल कर ही सकते हैं। साथ ही इन ऐप को भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह इस प्रकार हैं
- DiskDigger
- EaseUS MobiSaver
- Photo Recovery:
- Dr Fone
- Dumpster
आईये अब एक एक करके इनके बारे में जानते हैं।
1. DiskDigger

यह एक प्रमुख फोटो रिकवरी ऐप है जो आपके डिवाइस की मेमोरी या मेमोरी कार्ड से डिलीट हुई फोटोज़ को फिर से रिकवर कर सकता है।
इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान और इसे आप फ्री में प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इसे फ्री में इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
2. EaseUS MobiSaver

यह एक और लोकप्रिय फोटो रिकवरी ऐप है जिसका उपयोग डिलीट या फॉर्मेट हुई फोटोज़ को अपने एंड्रॉयड फोन या टैबलेट से रिकवर करने के लिए कर सकते हैं।
यह ऐप एक प्रीमियम वर्ज़न के साथ आता है जो आपकी कई साड़ी डिलीट या फॉर्मेट हुई फोटोज़ को आसानी से रिकवर कर सकता है।
3. Photo Recovery

यह एक अन्य उपयोगी फोटो रिकवरी ऐप है जो डिलीट या फॉर्मेट हुई फोटोज़ को आपके एंड्रॉयड फोन से खोजकर रिकवर करने में आपकी मदद करेगा । इस ऐप का उपयोग करना भी आसान है और इसे भी फ्री में प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
5. Dumpster

Dumpster भी एक अच्छा फोटो रिकवरी ऐप है। यह भी आपकी पूरी मदद करेगा ताकि आप अपनी डिलीट हुई फोटोज़ को रिकवर कर पाएं।
यह ऐप हो सकता है कुछ समय बाद या कुछ फोटो रिकवर करने के बाद प्रीमियम प्लान लेने के लिए कहने लगे।
4. Dr.Fone – Recover Deleted Photos
यह भी एक फोटो रिकवरी ऐप है जिसकी मदद से आप अपने एंड्रॉयड फोन से डिलीट या फॉर्मेट हुई फोटोज़ को रिकवर कर सकते हैं।
यह ऐप बहुत सारे अन्य फ़ीचर्स भी देता है जैसे कि वॉटसएप मैसेज और मोबाइल नंबर की रिकवरी आदि। लेकिन प्लेस्टोर पर इस ऐप को बहुत ही नेगेटिव रेटिंग मिली हुई। है
यह भी पढ़ें – Mobile Se Khet Kaise Nape | घर बैठे ही मात्र 5 मिनट में
फोटो का बैकअप कैसे लिया जाता है?
अब आपने यह तो सीख लिए कि डिलीट हुए फोटो को रिकवर कैसे करते हैं। चलिए अब बात करते हैं। आगे कभी ऐसा न हो उसके लिए अपनी कीमती फोटो का बैकअप कैसे लिया जाता है?
यहाँ मैं आपको तीन तरीके बताऊंगा जिससे आप अपनी फोटोज को बैकअप कर सकते हैं। और कहीं से भी एक्सेस भी कर सकते हैं। यह प्रक्रिया भी बहुत आसानी हैं। और इसी किसी भी मोबाइल में किया जाता सकता हैं।
- पहला तरीका – गूगल फोटोज में अपनी फोटो को बैकअप करना।
- दूसरा तरीका – फ़ोन की सेटिंग में जाकर फोटोज को बैकअप करना।
- तीसरा तरीका – गूगल ड्राइव में फोटोज को अपलोड करना।
पहला तरीका – गूगल फोटोज में अपनी फोटो को बैकअप करना।
दोस्तों आप अपनी फोटोज डिलीट होने से बचाने के लिए और अपने अच्छे पलों को संभाले रखने के लिए गूगल फोटोज में बैकअप कर सकते हैं।
यह गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। वैसे तो यह तीन से चार सालों से सभी स्मार्टफोन में पहले से ही इन्सटाल्ड आता है। लेकिन अगर आपके मोबाइल में यह नहीं है तो आप इसे प्लेस्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

गूगल फोटोज को जैसे आप खोलेंगे यह कुछ परमिशन मांगेगा आप सब परमिशन Allow कर दें। इसके बाद ऊपर दी हुई आपकी प्रोफाइल में जांयें और बैकअप को सेलेक्ट कर लें।
इसके बाद जिस भी फोटो को आप बैकअप करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लें और ऊपर साइड में दिए बैकअप बटन को सेलेक्ट कर लें। इस तरह आप अपनी फोटोज को जीमेल आईडी मेंबैकअप कर सकते हैं।
दूसरा तरीका – फ़ोन की सेटिंग में जाकर फोटोज को बैकअप करना।
आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर भी अपने मोबाइल की फाइल्स और मीडिया आसानी से अपनी किसी भी जीमेल आईडी में बैकअप कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपनी सेटिंग में जाना है। और ऊपर सर्च करना है Restore and Backup. इसके बाद आपको बैकअप को सेलेक्ट कर लेना है।
इसमें आने के बाद आपको यहाँ पर बैकअप डिटेल में पूरी डिटेल मिल जाएगी। और जैसे ही Backup Now पर क्लिक करेंगे तो यह अपने आप बैकअप होना शुरू जायेगा।
तीसरा तरीका – गूगल ड्राइव में फोटोज को अपलोड करना।
फोटोज को बैकअप करने का यह भी बहुत अच्छा तरीके है। क्योंकि इसमें आप डायरेक्ट अपनी फोटोज या किसी भी फाइल को डायरेक्टली जीमेल आईडी पर अपलोड कर सकते हैं।
और जब तक आपकी वह जीमेल आईडी रहेगी। तब तक वह फोटोज उसमें रहेंगे या फिर तब तक जब आप इसे खुद से डिलीट नहीं करते तो।

Drive नाम का ऐप सभी मोबाइल में होता है। इसे आपको खोलना है। अगर यह कोई परमिशन मांगे तो इसे Allow कर देना है।
अब आपको साइड में प्लस (+) बटन को सेलेक्ट करना है। अब आपके सामने कुछ ऑप्शन खुल जाएंगे। ऊपर वाले निशान को सेलेक्ट करके आप कोई भी फोटो या फाइल डायरेक्ट अपलोड कर सकते हैं।
और फोल्डर पर क्लिक करके आप पूरा का पूरा फोल्डर ही अपलोड कर सकते हैं। इस तरह आप गूगल ड्राइव की मदद से अपनी फोटोज और फाइल्स को बैकअप कर सकते हैं।
Mobile Se Delete Photo Kaise Nikale Video
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। और आपको “2 साल पुरानी फोटो कैसे वापस लाएं” इस सवाल का जवाब भी मिल गया होगा।
और आप डिलीट फोटो को फिर से रिकवर करना सीख गए होंगे। और भविष्य में आपके बिताये हुए हसीं पलों की यादगार को बैकअप करना भी सीख गए होंगे।
हमारी वेबसाइट पर पोस्ट होने वाले आर्टिकल की अपडेट पाने के लिए साइड में दिए लाल रंग के Bell बटन को जरूर दबाएं और नोटिफिकेशन को Allow कर दें। अपना कीमती समय मेरी इस वेबसाइट पर देने के लिए आपका धन्यवाद।