Blur Photo Ko Saaf Kaise Kare, (Solved) 4 सबसे आसान तरीके

फोटो क्लिक करते ही आपकी फोटो में आ जाता है अनचाहा Blur और आप इससे परेशान हैं तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं इस पोस्ट में आप कुछ ऐसे टिप्स जानेंगे जिससे आपकी यह समस्या ठीक हो जाएगी और आप अपने ही फ़ोन से एकदम बढ़िया फोटो क्लिक कर पाएंगे। 

Blur Photo Ko Saaf Kaise Kare, (Solved) 4 सबसे आसान तरीके
Blur Photo Ko Saaf Kaise Kare

तो इस ब्लॉगपोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें इससे आपको Blur Photo Ko Saaf Kaise Kare इस सवाल का जवाब भी मिलेगा और आपको अच्छी अच्छी टिप्स भी जानने को मिलेंगी।

Blur Photo Ko Saaf करने के सबसे आसान तरीके

अक्सर किसी मौके पर या वैसे भी जब हम अपने मोबाइल से फोटो खींचते हैं तो वो हमारे मनमुताबिक क्लिक नहीं हो पाती हैं। ज्यादातर फोटो में Blur आ जाता है। हमें लगता है यह हमारे मोबाइल में ही कमी है और हम अपना फ़ोन बदलने का मन बनाने लगते हैं। 

Blur Photo Ko Saaf Kaise Kare, (Solved) 4 सबसे आसान तरीके
Blur Photo Ko Saaf Kaise Kare

लेकिन दोस्तों इस पोस्ट में आप कुछ ऐसे टिप्स जानेंगे जिसको फॉलो करके आप अपने उसी फ़ोन से पहले से बढ़िया फोटो क्लिक कर सकेंगे। 

पहले Phone के लेंस को साफ़ करें

मोबाइल का इस्तेमाल करते समय कई बार ऐसा होता है जब हमारी उंगलियां कैमरा के लेंस के ऊपर बार बार लगती रहती हैं या फिर मोबाइल की कैमरा की साइड को अंदर की तरफ करके मोबाइल जब में रखने पर भी पसीने से कैमरा के लेंस धुंधले हो जाते हैं । तो ऐसे में होता ये है कि जब हम कैमरा का लेंस को बिना साफ़ किये फोटो खींचते हैं तो फोटो में बिना चाहे Blur आ जाता है। 

Blur Photo Ko Saaf Kaise Kare, (Solved) 4 सबसे आसान तरीके
Blur Photo Ko Saaf Kaise Kare

जो हमारी अच्छी खासी फोटो को ऐसी की तैसी कर देता है। तो इसके लिए आपको जब भी फोटो खींचनी हो तब एक साफ़ कपडे के पहले मोबाइल के लेंस को साफ़ करें फिर फोटो क्लिक करें। कभी कभी फ़ोन के पुराने हो जाने पर फ़ोन के लेंस में धूल चली जाती है। तो इसके लिए आप मोबाइल रिपेयर की दूकान पर जाकर अपने मोबाइल के लेंस को अंदर से साफ करवा सकते हैं। इससे भी आपके फोटो का Blur सही हो जायेगा। 

गलत लाइटिंग का भी पड़ता है प्रभाव 

फोटो खींचते समय कभी कभी हम ऐसे लोकेशन पर होते हैं जहाँ लाइटिंग सही नहीं होती। आसान शब्दों में कहें तो फोटो खींचेते हम यह नहीं देखते कि जिसकी फोटो हम खींचने जा रहे हैं उसके ऊपर लाइटिंग कैसे पड़ रही है। और इस खराब लाइटिंग का हमारी फोटो पर बुरा प्रभाव पड़ता है और हमारी फोटो पर लेंस फ्लेयर या Blur भी आ जाता है। 

Blur Photo Ko Saaf Kaise Kare, (Solved) 4 सबसे आसान तरीके
Blur Photo Ko Saaf Kaise Kare

इसके लिए फोटो खींचते समय लाइटिंग का विशेष ध्यान रखें। फोटो खींचते समय लाइट सीधा आपके ऑब्जेक्ट पर होनी चाहिए। जब आपकी फोटो के ऑब्जेक्ट पर सही लाइट पड़ती है तो न सिर्फ फोटो अच्छी आती है बल्कि आपकी फोटो का ऑब्जेक्ट भी क्लियर आता है। 

Camera Setting में करें सुधार 

 कई मोबाइलों के Camera App में प्रो मोड होता है। जिससे आप अपने मोबाइल से ही प्रो लेवल की फोटोग्राफी कर सकते हैं। लेकिन जब हमें इसे इस्तेमाल करना नहीं आता तो कई बार यह मोड हमारी फोटो को ख़राब कर देता है। क्योंकि हम एक ही मोड को अलग अलग लाइटिंग में इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं।

तो इस वजह से भी फोटो साफ़ नहीं आ पाती। तो इसे ठीक करने के लिए या तो आप कैमरा की सेटिंग में जाकर इसे बंद करदें या फिर Reset करके कैमरा सेटिंग को डिफ़ॉल्ट पर सेट कर दें। इससे आपकी फोटो साफ़ आएगी और Blur इफ़ेक्ट नहीं आएगा। 

एक बात और अगर आपके मोबाइल में गलती से या किसी भी वजह से अगर लॉक लग गया है और खुल नहीं रहा है तो आप हमारे इस लॉक कैसे तोड़े आर्टिकल को पढ़कर लॉक को अनलॉक करना सीख सकते हैं।

हाथ को रखें स्टेबल 

आज कल मोबाइल में एक एक्स्ट्रा हार्डवेयर भी इंस्टाल होक आता है जिसका काम बस यह होता है यह फोटो खींचते समय कैमरा को स्टेबल रखने में मदद करता है। इससे आपका हाथ चाहे कितना भी क्यों न हिल रहा हो। आपकी फोटो स्टेबल आती है। लेकिन अभी भी कई फ़ोन ऐसे हैं जिनमें यह फीचर नहीं होता। 

तो ऐसा में फोटो खींचते समय अपने हाथों को स्टेबल रखने की कोशिश करें। क्योंकि जब हम फोटो खींचने लगते हैं तो ऐन मौके पर ही हमारा हाथ हिल जाता है। जिससे हमें फोटो में एक शेक इफ़ेक्ट या कभी कभी Blur इफ़ेक्ट भी देखने को मिलता है। तो अगर फोटो खींचते समय आपका भी हाथ हिल जाता है। तो आप एक बढ़िया Tripod और Selfie Stick का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

बढ़िया Tripod वो भी 70% डिस्काउंट के साथ Amazon पर चेक करने नीचे दिए बटन पर क्लिक करें। 


Blur Photo Ko kaise Saaf Kare

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आपने इस ब्लॉगपोस्ट में कुछ टिप्स जाने जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को साफ़ और अनचाहे Blur इफ़ेक्ट रहित फोटो खींच सकते हैं। हमने उम्मीद आपको इस सवाल blur photo ko saaf kaise kare इसका जवाब मिल गया होगा। 



Telegram Group (Join Us)Join Now
Whatsapp Group (Join Us)Join Now
Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top