Whatsapp Tips And Tricks In Hindi: अगर आप भी अभी तक Whatsapp पर सिर्फ Chat और ऑडियो वीडियो कॉल करते हैं तो आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें। Whatsapp पर आप Chat करने के आलावा भी कई तरह की सुविधाओं का लाभ भी ले सकते हैं। इन्हीं में से कुछ सेवाओं के बारे में हम आपको आज बताने वाले हैं। जो आपकी बहुत काम आ सकती हैं।

Whatsapp Tips And Tricks
अक्सर हम सबसे ज़्यादा ऑनलाइन चैट करने के लिए किसी ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो वो Whatsapp है। इसी को ध्यान में रखते हुए। अब कई तरह की सरकारी और निजी सेवाएं भी Whatsapp पर उपलब्ध होने लगी। इससे एक यूज़र्स का टाइम बचता है और दूसरा उन्हें कोई अन्य ऐप इनस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
इस सुविधा से उन लोगों को बहुत फायदा पहुंचा है जो डेली रूटीन में काफी व्यस्त रहते हैं। और अपने मोबाइल में कम से कम ऐप रखना पसंद करते हैं। Whatsapp पर मिलने वाली इन सेवाओं का लाभ लेना भी काफी आसान है। कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से अपने व्हाट्सऐप पर ही महज कुछ ही जानकारी देकर इन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकता है। आईये अब बात करते हैं कुछ ऐसी सेवाओं के बारे में।
WhatsApp पर PNR और Train का लाइव स्टेटस कैसे देखें
Whatsapp पर Train का लाइव स्टेटस देखने और PNR नंबर से टिकट की जानकारी के लिए बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है।
- सबसे पहले इस नंबर +919881193322 को अपने मोबाइल की कांटेक्ट लिस्ट में अपने हिसाब से कोई भी नाम देकर सेव कर लेना है।
- अब इस नंबर को Whatsapp पर खोलना है। और फिर अपना PNR दर्ज करके सेंड बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपसे जो जानकारी पूछे जाए आप उसको भर दीजिये। इसके बाद आप व्हाट्सऐप पर ही PNR और ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस देख पाएंगे।

Whatsapp पर Digilocker के डॉक्यूमेंट कैसे देखें
अब आपको किसी ख़ास काम के लिए डिजिलॉकर ऐप को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है। आप whatsapp पर ही डिजिलॉकर द्वारा इशू किये हुए डाक्यूमेंट्स देख सकते हैं। इसके लिए आपको निम्न दिए आसान स्टेप्स को फॉलो करना है।
- सबसे पहले आपको 9013151515 इस नंबर को Digilocker Services के नाम से सेव करलें।
- अब आपको इस नंबर को Whatsapp पर खोलना है। और कुछ भी लिखके सेंड करना है। जिसे आप ‘Hi’ या ‘Hello’ लिख कर सेंड कर देना है।
- अब आपको CoWin और Digilocker Services में से डिजिलॉकर को चुनना है।
- फिर आपसे पुछा जायेगा कि क्या आपके पास पहले से डिजिलॉकर पर अकाउंट बना हुआ है। तब आपको Yes पर क्लिक कर देना है।
- अब आपसे आपका आधार नंबर पुछा जायेगा। अपना आधार नंबर दर्ज करने के बाद आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। उस OTP को चैट में दर्ज कर दें।
- ऑथेन्टिकेशन पूरी होने के बाद आपके सभी डॉक्यूमेंट की लिस्ट आ आ जायेगी। अब आप किसी भी डॉक्यूमेंट को आसानी से देख भी सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।
यह भी जरूर पढ़ें:- Whatsapp पर अपनी चैट को रखना है सिक्योर और प्राइवेट तो करें ये काम, नहीं तो पड़ सकता है भारी!