पहले डेबिट कार्ड का टाइम था अब भी है लेकिन अब एक और चीज जो कार्ड की लिस्ट में ऐड हो गयी है। वो चीज है Credit Card. यह एक ऐसा कार्ड है। जिसे आप किसी बैंक द्वारा या किसी अन्य फाइनेंस कंपनी द्वारा प्राप्त करते हैं। ये आपको पैसा खर्च करने पर रिवॉर्ड और इसके आलावा कई तरह के ऑफर भी देते हैं।

सुनकर अच्छा लगता है कि यार ये क्रेडिट कार्ड वाले क्रेडिट कार्ड से पैसे खर्च करने पर हमें रिवॉर्ड दे रहे हैं। कूपन दे रहे हैं, कई तरह के डिस्काउंट ऑफर दे रहे हैं। तो क्यों न इसे ले लिया जाए? ये सवाल आपके मन कभी न कभी तो जरूर आया होगा।
तो दोस्त यह तो सच है कि क्रेडिट कार्ड द्वारा पैसे खर्च करने पर रिवॉर्ड मिलता है, कूपन मिलता है और डिस्काउंट भी मिलता हैं लेकिन इससे पहले आपको पता होने चाहिए कि Credit Card Kya Hota Hai, यह काम कैसे करता है।

तो इस आर्टिकल में मैंने डिटेल में बात की है कि Credit Card Kya Hota Hai और इसके साथ ही Credit Card से जुड़े उन सभी प्रश्नों के उत्तर दिए हैं जो सब के मन में होते हैं। चलिए शुरू करते हैं।
क्रेडिट कार्ड क्या होता है? (what is credit card in hindi?)

क्रेडिट कार्ड एक प्लास्टिक का ऐसा कार्ड होता है जो आपको किसी भी तरह की खरीदारी करने या पेमेंट ऐड करने के लिए पैसे उधार देता है। जब कभी भी आप क्रेडिट कार्ड से किसी तरह की खरीददारी करते हैं, तो आप उस क्रेडिट कार्ड को जारी करने वाले बैंक से पैसे उधार लेते हैं।
और आपको उस उधार ली गई राशि को एक निश्चित समय सीमा के अंदर अंदर वापस भी करना होता है। अगर आप उस तय समय पर पैसे वापस नहीं करते हैं, तो आपको उस राशि पर Late Fee या जुर्माना देना पड़ सकता है।
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर (difference between credit card and debit card in hindi)

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में एक मुख्य अंतर यह है कि जब आप डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो खरीदी गई राशि आपके बैंक खाते से सीधे कट जाती है, जबकि क्रेडिट कार्ड पर खरीदारी के लिए आप क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उस क्रेडिट कार्ड को जारी करने वाले बैंक से उधार लेते हैं। आइये इसे विस्तार से समझते हैं।
Credit Card
- आप किसी भी बैंक का Credit Card ले सकते हैं।
- इसके ज़रिये आप पेमेंट करने के लिए बैंक से पैसे उधार लेते हैं।
- पैसा खर्च करने की एक लिमिट मिलती है। आप सिर्फ लिमिट तक ही पैसा उधार लेकर खर्च कर सकते हैं।
- आपको एक निश्चित समय सीमा के अंदर अंदर उधार ली हुई राशी को वापिस करना होता है।
- अगर आप निश्चित समय के अंदर पैसे वापिस नहीं करते हैं तो आपको ब्याज या जुर्मान देना पड़ता है।
- क्रेडिट कार्ड से एटीएम द्वारा पैसे निकलने पर आपको ट्रांसक्शन फीस देनी पड़ती है।
Debit Card
- जिस बैंक में आपका खता होता है उसी बैंक से Debit Card मिलता है।
- जब आप कोई भी पेमेंट करते हैं तो आपके बैंक अकाउंट से पैसे कटते हैं।
- पैसा खर्च करने की कोई लिमिट नहीं होती। जितने आपके खाते में पैसे होते हैं। आप खर्च कर सकते हैं।
- इसमें कोई समय सीमा नहीं होती आप जब चाहे अपने डेबिट कार्ड से पैसे खर्च कर सकते हैं।
- इसमें कोई समय सीमा नहीं होती। और आपको कोई ब्याज भी नहीं देना होता। बल्कि बैंक खुद आपके द्वारा जमा की गयी राशि पर ब्याज देता है।
- कुछ बैंक खातों में डेबिट कार्ड के ज़रिये ट्रांसक्शन करने की लिमिट होती है जो 4 से 5 प्रतिमाह हो सकती है। लेकिन ज़्यादातर इसमें कोई लिमिट नहीं होती।
क्रेडिट कार्ड लिमिट क्या है? (Credit Card Kya Hota Hai?)
किसी क्रेडिट कार्ड की लिमिट वह राशि होती है जिसका उपयोग आप क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीददारी करने या किसी वेंडर को पेमेंट करने के लिए कर सकते हैं। यह लिमिट आपके क्रेडिट कार्ड जारी करता द्वारा निर्धारित की जाती है और यह आपकी Salary और Financial Condition पर आधारित होती है।

आप इस लिमिट के अंदर ही खरीददारी कर सकते हैं और अगर आप इससे ज़्यादा खर्च करते हैं, तो आपको Over Limit Fee देनी पड़ सकती है।
उदाहरण के लिए अगर किसी व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड की लिमिट 10,000 है तो वह सिर्फ 10,000 ही खर्च कर सकता है। और उस 10,000 की लिमिट में से जितने भी पैसे खर्च करता है, तो 45 दिन के अंदर उन्हें वापिस करना होगा। इससे ज़्यादा खर्च करने पर उसे Over Limit Fee देनी पड़ेगी। जो हर बैंक के हिसाब से अलग अलग होती है। और पैसे वापिस करने में 45 दिन से ज़्यादा लगाने पर उस व्यक्ति को Late Fee भी देनी पड़ेगी।
- PhonePe Kaise Chalu Kare | Step By Step Guide
- ATM Se Paise Kaise Nikale | एटीएम से पैसे कैसे निकालें
- Bank Me Application Kaise Likhe | हर बैंक में मान्य
अगर वह व्यक्ति पूरे के पूरे 10,000 खर्च कर देता है। तो उसे और पैसे खर्च करने पर Over Limit Fee क्रेडिट कार्ड जारी करता कंपनी या उस बैंक को चुकानी पड़ेगी। वह व्यक्ति निश्चित समय सीमा यानि के 45 दिन के अंदर, पहले वाले 10,000 का भुगतान करने के बाद ही फिर से 10,000 तक की लिमिट के अनुसार क्रेडिट कार्ड से पैसे खर्च कर सकता है।
क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है?
क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है । जब आप इसे किसी दूकान पर या किसी वेंडर से खरीददारी करने के लिए उपयोग करते हैं, तो उस दूकान वाले या वेंडर को आपके द्वारा ख़रीदे गए सामान की पेमेंट क्रेडिट कार्ड की कंपनी या बैंक के माध्यम से मिल जाती है और आपकी लिमिट से उतने पैसे कट जाते हैं।

आपके द्वारा ख़रीदे गए सामान के पैसे उसी समय दूकान वाले या उस वेंडर को मिल जाते हैं। और बाद में आपको खर्च की गई राशि के बिल का भुगतान, उसी समय या फिर कुछ दिनों बाद बिलकुल निश्चित समय से पहले करना होता है।
यह भी पढ़ें:- Bank Me Application Kaise Likhe ( बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे )
जैसा कि आपने क्रेडिट कार्ड लिमिट वाले पैराग्राफ में जाना ज़्यादातर यह 45 दिन का होता है। मतलब जब आप क्रेडिट कार्ड द्वारा कोई भी पेमेंट करते हैं तो आपको 45 दिन के अंदर अंदर उस पेमेंट के बिल को भरना होता है। अगर आप समय पर बिल का भुगतान कर देते हैं, तो Late Fee नहीं लगती। और आपके क्रेडिट स्कोर पर भी कोई असर नहीं पड़ता।
क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

क्रेडिट कार्ड मुख्या रूप से चार प्रकार के होते हैं, जैसे कि प्लैटिनम, गोल्ड, वीजा, मास्टरकार्ड आदि। हर प्रकार के क्रेडिट कार्ड के अलग-अलग फायदे और लाभ होते हैं। अगर आप क्रेडिट कार्ड लेनी की सोच रहे है तो आप अपनी जरूरतों और फाइनेंसियल कंडीशन के आधार पर इन चारों में से एक सही क्रेडिट कार्ड चुन सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड के फायदे
क्रेडिट कार्ड के कई फायदे होते हैं। कुछ फायदे जो क्रेडिट कार्ड लेने पर हमें मिलते हैं वह सब इस प्रकार हैं।

- यह आपके Financial Transaction को सुगम और आसान बनाता है।
- इससे आप ऑनलाइन Ecommerce वेबसाइट से किसी भी सामान की खरीददारी कर सकते हैं।
- इसके द्वारा आप Bus, Train और Flight की टिकट भी बुक कर सकते हैं और यात्रा कर सकते हैं,
- इसे आप अलग अलग फाइनेंस संबंधित बिज़नेस या अपने बिज़नेस में भी उपयोग कर सकते हैं।
- इसके अलावा, क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके आप कई तरह सरकारी और गैर सरकारी स्कीमों में भी भागीदार बन सकते हैं और एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बना सकते हैं।
- यह क्रेडिट स्कोर बनाने में काफी मदद करता है।
यह भी पढ़ें:- जानें बैंकिंग में फ्रॉड कैसे होता है? 2023 | Frauds in Banking
क्रेडिट कार्ड के नुकसान
जहाँ क्रेडिट कार्ड के अनेकों फायदे हैं वहीँ अगर इसे सावधानी और संयम से इस्तेमाल न करें तो इसे कुछ नुक्सान भी है। जी इस प्रकार हैं।

- क्रेडिट कार्ड का जरुरत से ज़्यादा उपयोग करने से आपको इसकी लत लग सकती है।
- बिल्कुल समय पर भुगतान नहीं करने पर भारी जुर्माना भी देना पड़ सकता है।
- यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग जरुरत से ज़्यादा करते हैं और बिल का भुगतान करने में देरी करते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब हो सकता है।
- क्रेडिट स्कोर ख़राब होने पर अगर आपको कभी लोन लेने की जरुरत पड़ी तो आपको लोन लेने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
- आपके ऊपर बिना मतलब का कर्जा चढ़ सकता है। क्यों जब आप समय पर बिल का भुगतान नहीं करेंगे और इसके बावजूद क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते रहेंगे तो आपको भारी ब्याज चुकाना पड़ सकता है।
- जरुरत से ज़्यादा पैसे खर्च करने की आदत लग सकती है।
यह भी पढ़ें:- Samsung Mobile Me Screenshot Kaise Le | पाँच तरीके
क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें
क्रेडिट कार्ड के उपयोग के लिए कुछ नियम और शर्तें होती हैं, जिन्हें आपको पूरा करना होता है। यह शर्तें क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी या बैंक द्वारा निर्धारित की जाती हैं। जो कि हर कंपनी या बैंक के हिसाब से अलग अलग होती हैं। और इसे पूरा करना आपके उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए जरुरी होता है।

मेरा मानना यह है जब भी कभी आप Credit Card लेने की सोचें तो जिस भी बैंक के क्रेडिट कार्ड को आप लेना चाहते हैं। तो उससे सम्बंधित सभी प्रकार के नियम, शर्तें और सावधानियों को अच्छे से जरूर पढ़ लें और समझ लें। ताकि बाद में आपको किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
क्या मुझे बिना नौकरी वाला क्रेडिट कार्ड मिल सकता है?
जी हां, आप बिना नौकरी वाले क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाइ कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अन्य फाइनेंसियल डाक्यूमेंट्स के साथ अपनी फाइनेंसियल कंडीशन को साबित करना होगा। कुछ कंपनियां हैं जो आपको बिना किसा फाइनेंसियल डॉक्यूमेंट के FD करवा कर Credit Card दे देती हैं, जैसे OneCard. लेकिन जितने रूपये की आप FD करवाएंगे। उतनी राशि की ही आपको क्रेडिट लिमिट मिलेगी।

जैसे मान लीजिये आपने OneCard का क्रेडिट कार्ड लेने के लिए अप्लाई किया तो आपको पहले OneCard ऐप पर FD करनी होगी इस FD पर आपको सालाना ब्याज भी मिलेगा। आपने 10,000 की FD की तो आपकी Credit लिमिट 10,000 की ही होगी।
क्रेडिट कार्ड कौन ले सकता है?
वैसे तो क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा। जैसे, आपकी उम्र 21 साल से ज़्यादा हो, आपकी सैलरी 25000 से ज़्यादा हो, आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो या आपकी सरकारी नौकरी हो। अगर यह सब शर्तें आप पूरी करते हैं।

तो अलग अलग बैंकों द्वारा जारी किये Credit Cards में से अपनी जरुरत के हिसाब से क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं। लेकिन आपकी कोई सैलरी नहीं है या कम है, आपका क्रेडिट स्कोर बिलकुल भी नहीं है तब भी आप UNI Card या OneCard का क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं।
FAQs
क्रेडिट कार्ड क्या है और कैसे काम करता है?
Credit Card एक प्लास्टिक का कार्ड होता है। इसके जरिया आप एक लिमिट तक बैंक या क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी से पैसे उधार ले ते हैं। जब आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल पेमेंट करने के लिए करते हैं। तो आपकी क्रेडिट लिमिट में से उतने पैसे कट जाते हैं और दूकान वाले के अकाउंट में उसी समय जमा हो जाते हैं।
क्रेडिट कार्ड नंबर कितने अंकों का होता है।
कुछ कंपनियां जैसे वीज़ा, मास्टरकार्ड और डिस्कवर आदि के नेटवर्क से जुड़े जितने भी बैंकों के क्रेडिट कार्ड हैं उनका नंबर 16 अंकों का होता है। लेकिन अमेरिकन एक्सप्रेस के जितने भी क्रेडिट कार्ड हैं उन सब में 15 अंक होते हैं
क्रेडिट कार्ड क्यों बनवाना चाहिए?
क्योंकि क्रेडिट कार्ड के ज़रिये पेमेंट करने पर आपको कैशबैक, डिस्काउंट और कई तरह के ऑफर मिलते हैं। अगर आपके अकाउंट में बैलेंस नहीं है तो उस समय क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। लिमिट के अंदर आपको इंस्टेंट लोन मिल जाता है। कई ऐसे क्रेडिट कार्ड हैं जो बिलकुल फ्री हैं मलतब क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने पर ब्याज भी नहीं देना पड़ता।
क्रेडिट कार्ड होना अच्छा है या बुरा?
यह पूरी तरह से इस्तेमाल करने वाले पर निर्भर करता है। अगर आप संयम के साथ इसका इस्तेमाल करते हैं। फ़िज़ूल में क्रेडिट कार्ड का उपयोग नहीं करते फिर तो यह अच्छा है। लेकिन अगर आप हर पेमेंट या ज़्यादातर पेमेंट करने के लिए Credit Card ही इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए बुरा हो सकता है।
क्रेडिट कार्ड दिखने में कैसा होता है?
क्रेडिट कार्ड दिखने में डेबिट कार्ड की तरह ही होता है। यह प्लास्टिक का होता है लेकिन कुछ कंपनियां मेटल का क्रेडिट कार्ड भी अपने प्रीमियम कंस्यूमर को देती हैं। इसमें नाम, एक्सपायरी डेट और16 अंकों का क्रेडिट कार्ड नंबर लिखा होता है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में, मैंने क्रेडिट कार्ड के बारे बताया कि Credit Card Kya Hota Hai और इसके आलावा क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण विषयों को भी समझाया। जो नए लोगों के लिए उपयोगी हो सकते हैं। चलिए Credit Card Kya Hota Hai इसके बारे में आपने क्या सीखा इसे संक्षिप्त में दोहराते हैं।
Credit Card, Debit Card की तरह ही दिखने वाला एक प्लास्टिक का कार्ड होता है। अब तो यह मेटल में भी आने लग गए हैं। तो Credit Card एक ऐसा कार्ड होता है जिससे आप इस कार्ड को जारी करने वाले से पैसे उधार लेते हैं, और उनके द्वारा दी गयी लिमिट तक खर्च कर सकते हैं। जितने भी पैसे आप खर्च करते हैं उसे 45 दिन के अंदर अंदर आपको वापिस करने होते हैं।
मुझे उम्मीद है आपको यह Article अच्छा लगा होगा। क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित अगर आपके कोई भी सवाल हैं। तो मुझे कमेंट में जरूर बताएं। अपना कीमती समय हमारी वेबसाइट पर देने के लिए आपका धन्यवाद।