Instagram Reels Download kaise Kare ज़्यादातर हम तब सर्च करते हैं जब हमें कोई रील डाउनलोड करनी होती है लेकिन हमें कोई ट्रस्टेड सोर्स नहीं मिलता। दोस्तों जब Tik Tok हुआ करता था तो वहां हमें टाइम पास के साथ अच्छी चीज़ें भी देखने को मिलती थी।
जिन्हने हम डाउनलोड करके अपने Whatsapp Status या फिर अपने किसी Whatsapp ग्रुप में भेज दिया करते थे। अब Tik Tok की जगह ले ली है इंस्टाग्राम रील्स ने।

इंस्टाग्राम रील्स में भी हमें टाइम पास से लेकर काम की रील्स देखने को मिलती हैं। उन रील्स को हम इंस्टाग्राम पर तो शेयर कर सकते हैं।
लेकिन यदि आप सोचो कि उन काम की रील्स को आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लें या डाउनलोड करके स्टेटस पर लगा लें।
तो ऐसा करने का इंस्टाग्राम में फीचर हमें नहीं मिलता। और हम सर्च करते हैं Instagram Reels Download kaise Kare.
तो दोस्तों इस आर्टिकल मैंने कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बात की है जिनका इस्तेमाल करके आप Instagram Reels अपने मोबाइल में बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।
Instagram Reels Download Kaise Kare – इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड
जब से इंस्टाग्राम ने रील्स का फीचर लांच किया तब से यह टाइम पास करने और कुछ ही सेकंडों में कुछ नया सीखने का एक बहुत ही अच्छा जरिया बन गया है। इसकी ख़ास बात यह है कि आप चाहे सारा दिन रील्स देखते रहें आप बोर नहीं होते।
अगर आप रील्स का इस्तेमाल कुछ सीखने के लिए करते हैं तो जैसे मैंने बताया आप काम समय में कुछ अच्छा एवं रोचक सीख लेते हैं।

ऐसे में रील्स देखते देखते कुछ ऐसे रील्स भी आ जाती हैं जो हम शेयर करना चाहते हैं लेकिन इंस्टाग्राम आप नॉर्मली किसी और को इंस्टाग्राम पर शेयर तो कर सकते हैं।
लेकिन यदि आप उसे डाउनलोड करने की सोचें तो अभी इंस्टाग्राम में यह फीचर नहीं आया जिससे आप आपकी मन पसंदीदा Instagram Reel को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर पाएं।
तो ऐसे में कुछ ऐसी वेबसाइट हैं जिनके इस्तेमाल से आप बड़ी ही आसानी से इंस्टाग्राम रील अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी जरूर पढ़ें – Mobile Ka Lock Kaise Tode
InstaDP से Reels कैसे इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड
InstaDP वेबसाइट से इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड करने के लिए आपको पहले InstaDP वेबसाइट पर जाना है। यहाँ आपको 6 ऑप्शन मिलेंगे।
यदि आप Instagram Reels के अलावा कुछ और डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप उससे सम्बंधित ऑप्शन चुन सकते हैं। अभी के लिए Instagram Reels Downloader वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज में आपको उस Instagram Reel का लिंक कॉपी करके पेस्ट करना है और Get बटन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होगी और आपकी वह रील दिखने लगेगी जिसे आपको डाउनलोड करना है। रील के नीचे ही डाउनलोड का बटन आ जायेगे जिसे क्लिक करके आप बड़ी ही आसानी से इंस्टाग्राम रील डाउनलोड कर पाएंगे।
Instore से इस्टाग्राम रील्स डाउनलोड कैसे करें
इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड करने के लिए यह काफी अच्छा ऐप है। यदि आप इंस्टाग्राम से ज़्यादा से ज़्यादा रील्स डाउनलोड करना चाहते हैं ताकि आप उसे अपने इंस्टा पेज पर अपलोड कर सके या व्हाट्सप्प पर स्टेटस लगा सके तो यह एप्प आपके बहुत काम आ सकता है।

आप इस एप्प को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्प की प्लेस्टोर पर रेटिंग 4.6 है और इस एप्प को अब तक 5 लाख से भी अधिक लोग इनस्टॉल करके इस्तेमाल कर रहे हैं। यह एक जेन्युइन एप्प है। जिससे आप इंस्टा रील्स डाउनलोड कर पाएंगे।
Instore एप्प को इनस्टॉल करने के बाद सभी पेर्मिशन्स को Allow कर देना है। उसके बाद अपने इंस्टा Id से लॉगिन कर लेना है। बिना लॉगिन किये भी आप रील डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए जब लॉगिन करने के लिए पेज खुले ऊपर बैक बटन पर क्लिक कर दें।
यह भी जरूर पढ़ें – Lenovo, HP, Dell Laptop Me Screenshot Kaise Le
इसके बाद Paste Url here में रील का लिंक पेस्ट करके साइड में दिए डाउन बटन पर क्लिक कर दें। आपकी रील डाउनलोड हो जायेगी।
InstaVideoSave से इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड कैसे करें
यह एक वेबसाइट है जिससे आप बहुत ही आसानी से इंस्टाग्राम की Reels, Profile Photo, Stories, Audio, Photo, Video और fb video आदि डाउनलोड कर सकते हैं।

अपनी पसंदीदा रील डाउनलोड करने के लिए आपको उसका लिंक कॉपी करना है और इसके बाद InstaVideoSave वेबसाइट में लाकर पेस्ट कर देना है। थोड़ी सी प्रोसेसिंग के बाद आपको आपकी रील दिखेगी जिसे आप Download बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर पाएंगे।
Insta-save.net से इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड कैसे करें
यह वेबसाइट भी कमाल की वेबसाइट है। इस वेबसाइट की मदद से भी आप बड़ी ही आसानी से Story, Highlights, Reels, Video, Profile Photo आदि डाउनलोड कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर जाने के लिए आपको अपने किसी भी ब्राउज़र में Insta-Save.net सर्च करना है और पहली वेबसाइट पर क्लिक करना है। आप निचे दिए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।
InstaFinsta से इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड कैसे करें
यह वेबसाइट भी इंस्टाग्राम से कंटेंट डाउनलोड करने के लिए है जिसका अधिक्तर लोग इस्तेमाल करते हैं। इस वेबसाइट का इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। आपको गूगल क्रोम या अपने किसी भी ब्राउज़र में जाना है। और इसके बाद InstaFinsta सर्च करना है।

इसके बाद पहली वेबसाइट पर आपको क्लिक कर देना है। यह वेबसाइट खुल जायेगी। आप निचे दिए लिंक से भी डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं।
इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको दायीं ओर कुछ ऑप्शन मिलेंगे। आपको इनमें से किसी भी एक ऑप्शन का चुनाव करना है जिसे भी आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
यह भी जरूर पढ़ें – Khatauni Kaise Nikale Mobile Se
इसके बाद आपको उस इंस्टाग्राम रील्स का या जो भो आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसका लिंक कॉपी करके इस वेबसाइट पर लाकर पेस्ट कर देना है। लिंक पेस्ट करने के बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक कर देना है।
कुछ समय की प्रोसेसिंग के बाद आपकी वही रील खुल जायेगी। बस अब आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अपनी उस Instagram Reel को डाउनलोड कर लेना है।
IGram से Instagram Reels Download Kaise Kare
इस वेबसाइट से भी इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको अपने क्रोम ब्राउज़र में आना और सर्च करना IGram IO सर्च करना है। या आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट जा सकते हैं।

इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको जो इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड करनी है उसका लिंक पेस्ट करना है और डाउनलोड बटन पर क्लिक कर देना है। आपकी पसंदीदा रील आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगी।
Instagram Reels Download Kaise Kare – Video
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
Instagram reels video download कैसे करें?
आप Instore, InstaVideoSave, Insta-save.net, InstaFinsta, IGram आदि वेबसाइट और ऐप की ज़रिये बड़ी ही आसानी से Instagram Reels Video Download कर सकते हैं।
मैं आईजी से रीलों को कैसे डाउनलोड करूं?
रील डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको उस रील का लिंक इंस्टाग्राम से कॉपी करना है। इसके बाद अपने किसी भी ब्राउज़र में जाकर instagram reel downloader सर्च करना है। जो भी पहली वेबसाइट आएगी वहां वाप उस रील का लिंक पेस्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या हम इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड कर सकते हैं?
वैसे तो अभी इंस्टाग्राम से रील डाउनलोड नहीं की जा सकती लेकिन आप उस लिंक को कॉपी करके थर्ड पार्टी वेबसाइट जैसे Igram से लिंक पेस्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड करने के लिए कौन सा ऐप है?
इंस्टाग्राम की वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप Instore है। इस ऐप को आप फ्री में प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
मैं इंस्टाग्राम वीडियो 2023 कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?
2023 में आप Instore App और Igram वेबसाइट पर लिंक पेस्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं।
क्रोम से इंस्टाग्राम से वीडियो कैसे डाउनलोड करें?
क्रोम से इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड करने के लिए Instagram Video Downloader सर्च करें। और किसी भी वेबसाइट पर जाकर आप उस वीडियो का लिंक पेस्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं।
मैं अपना इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड क्यों नहीं कर सकता?
क्योंकि आप डायरेक्टली इंस्टाग्राम से कोई भी वीडियो डाउनलोड नहीं कर सकते है। इंस्टाग्राम में डायरेक्ट वीडियो डाउनलोड करने के लिए फीचर अभी किए लिए उपलब्ध नहीं हैं। आप थर्ड पार्टी वेबसाइट की मदद से डाउनलोड कर सकते है।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको आपके सवाल Instagram Reels Download Kaise Kare का जवाब मिल गया होगा। जितनी भी वेबसाइट मैंने आपको इस आर्टिकल में बताई हैं।
आप इनमे से किसी भी वेबसाइट के द्वारा अपनी जो भी Instagram रील डाउनलोड करना चाहते हैं वह मिनटों में और बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।