Jio Ki SIM Airtel Me Port Kaise Kare | बेहद आसान तरीका

किसी न किसी वजह से हमें अपना नंबर दूसरी कंपनी के Sim Me Port करवाना पड़ जाता है। वजह कोई भी हो लेकिन सिम पोर्ट करने से हमें अपने उसी नंबर पर दूसरी कंपनी के ऑफर का लाभ लेने का मौका मिल जाता है। 

Jio Ki SIM Airtel Me Port Kaise Kare | बेहद आसान तरीका
Jio Ki SIM Airtel Me Port Kaise Kare | बेहद आसान तरीका

तो अगर आप भी सीखना चाहते हैं कि Jio Ki SIM Airtel Me Port Kaise Kare तो यह पोस्ट मैंने आपके लिए ही लिखी है। इस पोस्ट में मैंने जिओ से एयरटेल में सिम पोर्ट करने का तरीका बताया है। आप इस पोस्ट को पूरा पढ़कर मेरी तरह आप भी अपना सिम पोर्ट करना सीख जायेंगे। 

सिम को पोर्ट कराने से क्या होता है?

कभी कभी जिस कंपनी का नंबर हमारे पास होता है। कुछ समय बाद हमारे एरिया में उसका नेटवर्क कमजोर हो जाता है। जिस वजह से हम अपने नंबर पर मिल रहे ऑफर का फायदा नहीं उठा पाते। ज्यादातर यह समस्या इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय आती है। 

जब इंटरनेट की स्पीड चींटी की चाल में आ रही होती है। तो ऐसे में कंपनी बदलना या Sim Ko Port करना ही एक अच्छा विकल्प होता है। ऐसा करने से आप अपने मौजूदा सिम को पोर्ट करवाने पर अपने एरिया में मिल रहे बेहतर विकल्प का लाभ ले सकते हैं। वो भी अपने उसी मोबाइल नंबर। 

इसके लिए हमें नया सिम नहीं लेना होता। हमारा वही मोबाइल नंबर दूसरी कंपनी के नए सिम पर एक तरह से ट्रांसफर हो जाता है। बिलकुल उसी तरह से जैसे एक कहावत है कि ‘सांप भी मर जाए, और लाठी भी न टूटे’ .

यह भी जरूर पढ़ें:- किसी भी नंबर की Mobile Se Call Detail Kaise Nikale

सिम पोर्ट कैसे करें?

दोस्तों सिम पोर्ट करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको मेरे द्वारा बताये गए हर एक स्टेप को अच्छे से फॉलो करना है। जिसके बाद आपका नंबर दूसरी कंपनी में पोर्ट हो जाएगा। 

Jio से Airtel में Port करने के लिए क्या होना चाहिए। 

आप अपने Jio के नंबर को किसी भी दूसरे ऑपरेटर के सिम में आसानी से पोर्ट कर सकते हैं। लेकिन अपने Jio Sim को पोर्ट करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है। जो कि इस प्रकार है। 

  • सिम आपके नाम पर होना चाहिए।
  • आपका सिम कम से कम 90 दिन पुराना होना चाहिए। उसके बाद ही आप Airtel या दूसरे ऑपरेटर में पोर्ट कर सकते हैं। 
  • जो सिम आपके पास है उसे लेने के लिए जो डॉक्यूमेंट अपने दिया था। वही डॉक्यूमेंट आपके पास होना चाहिए। जयादातर आधार कार्ड का इस्तेमाल  किया जाता है। इसी लिए आपके पास ओरिजिनल आधार कार्ड होना चाहिए। फिर भी अगर आपने कोई दूसरा डॉक्यूमेंट लगाया था तो वो भी ओरिजिनल होना चाहिए। 
  • जिस व्यक्ति के नाम पर सिम है उसका उपलब्ध होना भी जरुरी है। क्योंकि वेरिफिकेशन के लिए उस व्यक्ति की फोटो खींची जाती है। 
  • यदि आप प्रीपेड सिम की जगह पोस्टपेड सिम का इस्तेमाल करते हैं। तो पोर्ट करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें। कि कोई बिल बकाया न हो। यदि कोई बिल बकाया है। तो उसे भरने के बाद ही पोर्ट करना संभव होगा। 
  • आपके मौजूदा सिम में कोई न कोई रिचार्ज जरूर होना चाहिए जिससे sms भेजा जा सके। अगर आपके सिम में कोई रिचार्ज नहीं है। तो पहले कोई ऐसा रिचार्ज जरूर करवा लें ताकि sms भेजा जा सके। 
  • अगर सिम पोर्ट करवाना उतना जरुरी नहीं है। तो आप कोई छोटा रिचार्ज करवा लें फिर उस रिचार्ज प्लान की वैधता ख़तम होने के एक दिन पहले सिम पोर्ट करवा लें। इस तरह आपका मुजूदा रिचार्ज प्लान भी वसूल हो जाएगा। और आपका सिम भी पोर्ट हो जाएगा। क्योंकि पोर्ट करते समय भी एक रिचार्ज करवाना होता है। 

Jio Se Airtel Me Port Kaise Kare?

Jio se Airtel me port करने के लिए 2 तरीके हैं, जिसमें से आपको जो ठीक लगे। उसे फॉलो करके अपना सिम पोर्ट कर सकते हैं। सबसे पहला तरीका Official Airtel Store पर जाकर सिम को पोर्ट करवाना। और दूसरा तरीका है। खुद से ही ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर सिम को पोर्ट करना। लेकिन जब आप ऑनलाइन तरीके से सिम पोर्ट करेंगे तो आपको पोस्टपेड सिम मिलेगा। 

यदि आपको कहीं से एयरटेल का सिम मिल जाता है। या आप रिटेलर या डिस्ट्रीबिटर से सिम ले लेते हैं। तो सिम पोर्ट करने की ऑफलाइन प्रक्रिया को खुद से भी कर सकते हैं। तो चलिए एक एक करके दोनों तरीकों को जानते हैं। सबसे वाला ऑफला इन तरीका समझते हैं। 

यह भी जरूर पढ़ें:- मोबाइल में अपने नाम की रिंगटोन लगाना सीखें | बहुत ही आसान है

जिओ से एयरटेल में पोर्ट करने की ऑफलाइन प्रक्रिया 

मेरा यह सुझाव है कि अभी आपके मोबाइल में जो भी रिचार्ज है उसके ख़तम होने से दो या तीन दिन पहले पोर्ट करवाएं। इससे आपका मौजूदा रिचार्ज भी ख़राब नहीं होगा और आपका सिम भी पोर्ट हो जायेगा। 

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का Messages वाला ऐप खोलना है। और अपने  Jio नंबर से एक मैसेज भेजना है। इस मैसेज में PORT लिखें फिर स्पेस देकर आपका नंबर लिखें और 1900 पर सेंड कर दें। जैसे ‘PORT  आपका Jio का मोबाइल नंबर’ 
  • मैसेज सेंड करने के कुछ देर बाद ही आपको एक मैसेज आएगा। इस मैसेज में एक UPC कोड होगा। इसका पूरा नाम Unique Porting Code होता है। इसी मैसेज में एक डेट दी होती है। जिसका मतलब हैं कि वह UPC कोड उसी डेट तक मान्य होगा। 
  • अब आपको अपने नजदीकी एयरटेल रिटेलर के पास जाना है। आपके अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से कोई भी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट ही लेकर जाना है। 
  • रिटेलर को सिम पोर्ट करने के लिए कहना है और आपके पास जो UPC कोड आया था वो उसको बताना है। रिटेलर को अपना ओरिजिनल डॉक्यूमेंट भी देना है। रिटेलर आपसे सिम पोर्ट करने के लिए कुछ पैसे भी चार्ज कर सकता है। तो वो आप उससे पूछ सकते हैं। 
  • रिटेलर आपसे alternate mobille number मांगेगा । उसको अपना दूसरा कोई नंबर या अपने परिवार के किसी सदस्य का नंबर बताना है। उस नंबर पर एक OTP  आएगा। जो आपको तुरंत ही बताना होगा। इसीलिए बेहतर है या तो अपने मोबाइल के दूसरे सिम का नंबर बताएं या दूसरा मोबाइल लेकर ही जाएँ। 
  • केवाईसी होने के बाद और फिर पूरी प्रक्रिया हो जाने के बाद रिटेलर आपको नया सिम दे देगा। उस सिम को तब अपने मोबाइल में लगाना है। जब पुराने सिम का नेटवर्क चला जाये। 
  • आपका सिम पोर्ट होने की प्रक्रिया में 2 से 4 दिन लग सकते हैं। 

जिओ से एयरटेल में पोर्ट करने की ऑनलाइन प्रक्रिया

आप ऑनलाइन एयरटेल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना जिओ का नंबर एयरटेल में पोर्ट कर सकते हैं। यह तरीका भी बहुत आसान है। लेकिन ऑनलाइन तरीके से तभी सिम को पोर्ट करें यदि आपको एयरटेल का पोस्टपेड प्लान लेना हो। तो अगर पोस्टपेड सिम लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा सिम पोर्ट करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें। 

  • इसके लिए आपको Google Chrome पर जाना है।
  • सर्च बार में आपको airtel.in/mnp टाइप करना है और सर्च करना है। आप एयरटेल की ऑफिसियल वेबसाइट के नंबर पोर्ट करने वाले पेज पर आ जायेंगे। 
  • यहाँ आपको दो प्लान और उनसे जुडी डिटेल्स देखने को मिलेगी। इनमें से जो भी प्लान आपको लेना है उसके नीचे दिए Buy Now पर क्लिक कर दें। 
  • अब आपको दूसरे पेज में आ जायेंगे। यहाँ आपको एक छोटा सा फॉर्म भरना है। 
  • फॉर्म में सबसे पहले आपको Switch to Airtel सेलेक्ट करना है। क्योंकि आप दूसरे सिम से एयरटेल में पोर्ट करना चाहते हैं। 
  • उसके बाद नाम, मोबाइल नंबर और घर का एड्रेस भर देना है।और फिर आपको टाइम सेलेक्ट करना है जिस दिन आप एयरटेल के एजेंट को बुलाना चाहते हैं। फिर नीचे दिए Submit पर क्लिक कर देना है। 
  • इस तरह पूरी प्रक्रिया हो जाने के बाद एयरटेल का एजेंट आपके पास आएगा। उसको वही UPC कोड बताना है। और वो आपके Jio के सिम को एयरटेल के पोस्टपेड सिम में पोर्ट कर देगा। 

तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप अपना Jio का सिम एयरटेल में पोर्ट करवा सकते हैं। 

सिम पोर्ट करवाने के फायदे

  • सिम पोर्ट करवाने से आप दूसरी कंपनी के ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
  • सिम पोर्टिंग की प्रक्रिया में सिर्फ आप नयी कंपनी का सिम लेते हैं। आपका मोबाइल नंबर वही रहता है।
  • सिम को पोर्ट करवाने की कोई लिमिट नहीं है आप जब चाहें अपना सिम पोर्ट करवाकर दूसरी कंपनी का सिम इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अगर आपके एरिया में नेटवर्क नहीं आ रहा है और दूसरी कंपनी का नेटवर्क बढ़िया है तो आप दूसरी कंपनी में अपनी मोबाइल नंबर को पोर्ट कर सकते हैं।
  • अपने सिम को पोर्ट करवाने के लिए आप अपने नजदीकी रिटेलर के पास जा सकते हैं। और अपने सिम को दूसरी कंपनी सिम में पोर्ट कर सकते हैं।

सिम पोर्ट करवाने के नुक्सान

  • एक बार सिम पोर्ट करवा लेने पर आप 90 दिन बाद ही दूसरी कंपनी में पोर्ट करवा सकते हैं।
  • यह जरुरी नहीं है कि अगर आपके एरिया में नेटवर्क नहीं आ रहा है तो दूसरी जगह भी आ रहा होगा। यह भी हो सकता है। जिस कंपनी का नेटवर्क आपके एरिया में अच्छा है वो दूसरी जगह पर अच्छा न हो।

आपको अपना सिम कब पोर्ट करवाना चाहिए

अगर आपके एरिया में किसी कंपनी का नेटवर्क नहीं आ रहा है तो पहले यह देखें कि आप सबसे ज़्यादा किस जगह रहते हैं। यदि जहाँ भी आप रहते हैं और जिस जगह अपना ज़्यादातर समय बिताते हैं वहां यानि कि दोनों जगह एक कंपनी का नेटवर्क खराब है और दूसरी कंपनी का नेटवर्क अच्छा है तो आप अपना सिम पोर्ट करवा सकते हैं।

अगर आपको मौजूदा कंपनी में अच्छे ऑफर नहीं मिल रहे हैं। या आपके जरुरत के हिसाब से अच्छे रिचार्ज प्लान नहीं हैं तो तब आप सिम को पोर्ट करवा सकते हैं।

यदि आप दूसरे शहर में शिफ्ट हो रहे हैं तब भी आप उस जगह के हिसाब से अपना सिम पोर्ट करवा सकते हैं।

Telegram Group (Join Us)Join Now
Whatsapp Group (Join Us)Join Now

FAQs

मैं अपने जिओ सिम को एयरटेल सिम में कैसे ट्रांसफर कर सकता हूं?

सबसे आसान तरीका है अपने नजदीक एयरटेल रिटेलर के पास जाएँ। और उससे अपनी जिओ की सिम को एयरटेल में पोर्ट करने के लिए कहें। और वह आपके सिम को पोर्ट कर देगा।

जिओ से एयरटेल में पोर्ट कितने दिन में होता है?

जिओ से एयरटेल में पोर्ट होने में 2 से 4 दिन लगते हैं।

घर बैठे सिम पोर्ट कैसे करें?

घर बैठे सिम पोर्ट करने के लिए आपको अपने मोबाइल के Google Chrome में airtel.in/mnp/ टाइप करना हैं। और पूरी प्रक्रिया को कम्पलीट करने के बाद। आपके घर एयरटेल का एजेंट आएगा। वो आपकी सिम को पोर्ट कर देगा।

पोर्टिंग के बाद बैलेंस का होता क्या है?

पोर्ट करने के बाद पुराने बैलेंस नहीं मिलता। पोर्टिंग के नए सिम पर दूसरी कंपनी का नया बैलेंस डलवाना पड़ता है।

सबसे अच्छा नेटवर्क कौन सा है जिओ या एयरटेल?

दोनों ही बहुत अच्छे नेटवर्क हैं।आपके लिए इनमें से सबसे अच्छा नेटवर्क वो है जिसकी कवरेज आपके एरिया में हो।

सिम पोर्ट करवाने में कितना पैसा लगता है?

लोकल रिटेलर से सिम करवाने पर 50 से 100 रूपये देने पड़ते हैं।

एक सिम को कितनी बार पोर्ट करवा सकते हैं?

वैसे तो इसकी कोई सीमा नहीं है। लेकिन अगर आप नया सिम लेते हैं तो उसको आप 90 दिन के बाद ही पोर्ट करवा सकते हैं।

क्या मैं पोर्ट करते समय अपने पुराने सिम का उपयोग कर सकता हूं?

पोर्ट करने के बाद जब तक नया सिम एक्टिव नहीं हो जाता तब तक आप पुराना सिम इस्तेमाल कर सकते हैं। नए सिम के एक्टिव हो जाने पर पुराने सिम का नेटवर्क चला जाता है।

पोर्टिंग के बाद नया सिम कब डालना चाहिए?

पोर्टिंग के बाद जब पुराने सिम का नेटवर्क चला जाता है तब आप नया सिम लगा सकते हैं।

सिम पोर्ट करने के बाद एक्टिवेट होने में कितना समय लगता है?

सिम पोर्ट होने के बाद 2 से 4 दिन में नया सिम एक्टिव हो जाता है।

मैं बिना रिचार्ज के पोर्ट कैसे कर सकता हूं?

आप बिना रिचार्ज के पोर्ट नहीं कर सकते है। क्योंकि एक sms भेजना होता है। इसीलिए बेहतर है कि जब आपका मौजदा रिचार्ज ख़तम होने में 2 से 3 दिन बचे हों।

UPC नंबर कैसे जनरेट करें?

UPC नंबर जनरेट करने के लिए आपको 1900 पर ‘PORT और फिर अपना नंबर’ लिखकर सेंड कर देना है। आपके मैसेज में UPC नंबर जनरेट होकर आ जायेगा।

UPC की तिथि समाप्त होने पर क्या होगा?

UPC की तिथि समाप्त होने पर आप फिर से नया UPC कोड प्राप्त कर सकते हैं।

क्या पोर्ट की गई सिम कार्ड में पुरानी सिम कार्ड का रिचार्ज प्लान शामिल होगा?

नहीं, पोर्ट होने के बाद नयी सिम में नयी कंपनी का रिचार्ज प्लान डलवाना पड़ेगा।

निष्कर्ष 

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। और आप इस आर्टिकल को पढ़कर यह सीख गए होंगे कि Jio की सिम को एयरटेल में कैसे पोर्ट करते हैं। 

अगर आपका कोई सवाल है या आपको कुछ समझ में नहीं आया तो आप मुझे नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। मैं जरूर आपके समस्या को सुलझाने में आपकी मदद करूँगा।



Spread the love

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.